संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जगदीश चंद्र बोस जयंती एवं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित

चित्र
जगदीश चंद्र बोस जयंती एवं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई), लखीमपुर खीरी में महान वैज्ञानिक सर जगदीश चंद्र बोस की जयंती एवं सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्य मंत्री श्रीमती सुजीता कुमारी, मुख्य वक्ता श्रीमती ज्योति पंत (विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, युवराज दत्त महाविद्यालय) और विशिष्ट अतिथि श्रीमती लेखनी सेठ (मैनेजिंग डायरेक्टर, सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज) उपस्थित रहीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। आचार्या मंदाकिनी मिश्रा ने अतिथियों का परिचय एवं सम्मान किया। वंदना मंच द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम की प्रस्तावना आचार्या निधि मिश्रा ने रखी। मुख्य वक्ता श्रीमती ज्योति पंत ने “सप्तशक्ति संगम” विषय पर प्रभावी व्याख्यान देते हु...

101 साल पुराना विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट विवादों में, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग

चित्र
101 साल पुराना विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट विवादों में, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग लखीमपुर खीरी। वर्ष 1920 में जिले के तत्कालीन कलेक्टर विलियम डगलस विलोबी (ICS) की हत्या के बाद अंग्रेज सरकार द्वारा निर्मित विलोबी मेमोरियल हॉल और उससे जुड़े विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट को लेकर एक बार फिर विवाद गहरा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों ने ट्रस्ट को तत्काल समाप्त करने की मांग उठाई है। इतिहास के अनुसार, नगर लखीमपुर के मोहल्ला थर्वरनगंज निवासी तीन स्वतंत्रता सेनानी नसीरुद्दीन मौजी, माशूक और बशीर ने 26 अगस्त 1920 को विलोबी के आवास पर हमला कर तलवार से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था। तीनों क्रांतिकारी उसी दिन गिरफ्तार हुए और सीतापुर सेशन कोर्ट में मुकदमे के बाद 1920 में ही उन्हें फांसी दे दी गई। आज़ादी के बाद तीनों को शहीद का दर्जा प्रदान किया गया। अंग्रेजी शासन ने विलोबी की स्मृति में 1920 में मेमोरियल हॉल का निर्माण कराया और 1924 में विलोबी मेमोरियल ट्रस्ट का पंजीकरण किया। ट्रस्ट का अध्यक्ष पदेन अंग्रेज कलेक्टर और सचिव सरस्वती प्रसाद आगा को बनाया ...

तीन माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच लगाई गुहार

चित्र
तीन माह से लापता नाबालिग का सुराग नहीं, पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंच लगाई गुहार लखीमपुर खीरी। ओएल क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी उषा वर्मा की 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री पिछले तीन माह से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़िता ने बताया कि उसकी बेटी के गायब होने की सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी गई थी। इस संबंध में 22 सितंबर 2025 को प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद न तो बच्ची की बरामदगी हो सकी और न ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। उषा वर्मा का आरोप है कि पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से वह बेहद परेशान है। अपनी फरियाद लेकर वह शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। एसपी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और बच्ची की बरामदगी हेतु विशेष टीम लगाई जाएगी। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी को खोजने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस की धीमी कार्यवाही से उनका भरोसा टूटता जा रहा है। वहीं आश्वासन मिलने के बाद पीड़िता को उम्मीद है कि जल्द ही उसकी बेटी सुरक्षित बर...

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आगाज

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का तीन दिवसीय भव्य आगाज फरीदाबाद। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि एचएसवीपी कन्वेशन सेंटर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 का शुभारंभ 29 नवंबर (शनिवार) सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा किया जाएगा। महोत्सव के मुख्य आकर्षण: - 29 नवंबर को सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा द्वारा महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। - 30 नवंबर को भगवत कथा और यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नगर निगम मेयर प्रवीण जोशी शिरकत करेंगी। - 1 दिसंबर को सुबह गीता श्लोकों के उच्चारण के साथ हवन का आयोजन किया जाएगा और दोपहर बाद सेक्टर-17 से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। - शाम 5 बजे दीपोत्सव तथा आरती-वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन होगा, जिसमें हरियाणा सरकार में नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री राजेश नागर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम: - इस्कॉन, जियो गीता, ब्रहम कुमारी, विश्व हिन्दू परिषद, गोपाल गौशाला, गीता, राष...

एडीसी सतबीर मान और डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं

चित्र
एडीसी सतबीर मान और डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं फरीदाबाद । अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान तथा डीसीपी राजकुमार ने ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना। बदरपुर सैद की उपलब्धियाँ - बदरपुर सैद का लिंगानुपात अत्यंत बेहतर है—लगभग 1200 प्रति 1000—जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संकेत है। - गांव ने खेती में सराहनीय विविधीकरण अपनाया है और विधिक प्रक्रियाएं भी समय पर पूरी की हैं। प्रशासन की पहल - प्रशासन गांव के साथ है और मांग पत्र में दर्ज सभी मुद्दों का संबंधित विभागों के साथ फॉलो-अप किया जाएगा। - बिजली विभाग, बीएनआर और अन्य विभागों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। - जमीन उपलब्ध होने पर बारात घर के लिए अनुमान तैयार कर एसटीओ स्तर पर भेजा जा सकता है, जिसे सरकार प्राथमिकता में लेगी। - आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना से जुड़ी संभावनाओं को भी क्राइटेरिया के अनुसार जांचा जाएगा।

गुरु तेग बहादुर के नाम पर फरीदाबाद का प्रमुख चौक समर्पित

चित्र
 गुरु तेग बहादुर के नाम पर फरीदाबाद का प्रमुख चौक समर्पित फरीदाबाद। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज नीलम चौक का नाम ‘गुरु तेग बहादुर चौक’ के नाम से घोषित किया। उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। गुरु तेग बहादुर की शहादत - गुरु तेग बहादुर की शहादत सदियों से मानवता, धर्म–रक्षा और अदम्य साहस का प्रतीक रही है। - उन्होंने धर्म के लिए प्राण त्याग दिए, किंतु सिद्धांतों से विचलित होना स्वीकार नहीं किया। - यह नामकरण फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि ऐसे महापुरुष सम्पूर्ण मानवता की धरोहर होते हैं। सिख समुदाय का योगदान - सिख समुदाय ने फरीदाबाद की बहुधर्मी और बहुसांस्कृतिक पहचान को सदैव मजबूती दी है। - शहर में गुरुद्वारा साहिब की उपस्थिति लोगों के लिए भरोसे और एकता का प्रतीक है। - कोरोना महामारी के दौरान गुरुद्वारों द्वारा किए गए सेवा कार्य, विशेषकर लाखों लोगों के लिए प्रतिदिन लंगर उपलब्ध कराना, मानवता की अनुपम मिसाल है।

डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली ने बदली प्रक्रिया की तस्वीर : मैरी कॉम

चित्र
  डिजिटल रजिस्ट्री प्रणाली ने बदली प्रक्रिया की तस्वीर : मैरी कॉम ग्रीन फील्ड में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर मैरी कॉम ने बेची प्रॉपर्टी, डिजिटल प्रणाली की खुलकर सराहना फरीदाबाद। पद्म भूषण सम्मानित एमसी मैरी कॉम ने हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल आम नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से अब उन्हें तहसील कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और श्रम दोनों की बचत होती है। मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने आज ग्रीन फील्ड, सेक्टर-46  में ऑनलाइन रजिस्ट्री कराकर प्रॉपर्टी सेल की है। मैरी कॉम ने आगे कहा कि पूरी प्रक्रिया के डिजिटल होने से रजिस्ट्री कार्य में पारदर्शिता और सुगमता आई है। दस्तावेज़ों का ऑनलाइन सत्यापन तेज़ी से सम्पन्न हो रहा है, जिससे लोगों को तुरंत और भरोसेमंद सेवा प्राप्त हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रणाली नागरिकों के अनुभव को और सहज बनाएगी तथा सरकारी सेवाओं में तकनीकी रूपांतरण को और गति प्रदान करेगी। उन्होंने हरियाणा सरकार के इस ...

फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्र
फरीदाबाद में बाल विवाह रोकथाम अभियान तेज, आंगनवाड़ी व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित फरीदाबाद । हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से किया गया। रायपुर कलां और बल्लभगढ़ ज़ोन में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सरकारी मिडिल स्कूल चंदावली में बाल विवाह रोकथाम विषय पर विस्तृत लेक्चर, जन-जागरूकता अभियान, शपथ ग्रहण समारोह तथा कैंडल मार्च आयोजित किए गए। जिसमें  विद्यार्थियों, अभिभावकों और समुदाय के अन्य सदस्यों को बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और कानूनी दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया गया। सभी प्रतिभागियों को यह शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी परिस्थिति में बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देंगे और समाज में इसके खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त सरकारी सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ में भी इसी विषय पर एक विशेष जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को बाल व...

सीतापुर के लालपुर मंडी में हो रहा भ्रष्टाचार दलालों का बोलबाला किसान परेशान।

चित्र
सीतापुर के लालपुर मंडी में हो रहा भ्रष्टाचार दलालों का बोलबाला किसान परेशान। सीतापुर । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जहां एक तरफ किसान की आय दुगना करने का वादा करते है वहीं सीतापुर की लालपुर नवीन गल्ला मंडी में दस धान कार्य केंद्र स्थापित है जहां पर  दो तीन प्रभारी उपस्थित मिलते है बाकी के सेंटर प्रभारी गायब रहते है और किसान परेशान रहता है दलालों की धान की ट्रॉलियां तौल ली जाती है और किसान दर दर भटकता रहता है उसको इतनी ठंड में तारीख पर तारीख और नंबर दिया जाता है। कुछ किसानों के द्वारा बताया गया धान की ट्रॉलियां भाड़े से लेकर आते है और पांच पांच दिन तक खड़े रहते है फिर भी तौली नहीं जाती है। किसान अवधेश अशोक, मोहित राज कुमार आदि के द्वारा बताया गया गया ट्रॉलियां ऐसे  कई दिनों तक खड़ी रहती है दलालों का धान तुरंत तुलवाया जा रहा है।  किसान से दो सो तीन सौ रुपए की मांग की जा रही है। एक किसान के द्वारा अवगत कराया गया कि एक सेंटर प्रभारी के द्वारा पच्चीस सौ रुपए कमिशन न देने पर प्रभारी ने दो कुंतल धान कम  तोल दिखा दिया। किसान इधर उधर अधिकारी के ऑफिस में चक्कर लगा रहा अब देखना है...

संविधान दिवस पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा पैदल मार्च, अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान

चित्र
संविधान दिवस पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा पैदल मार्च, अधिकारों को लेकर जागरूकता अभियान लखीमपुर खीरी। संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय दलित पैंथर द्वारा अम्बेडकर पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य पैदल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय संयोजक मनोज भारती तथा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम ने किया। आयोजित सभा में वक्ताओं ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान भारत की आत्मा है, जो नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। सभा में संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। पैदल मार्च अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर हमदर्द चौराहा, कोतवाली सदर, रोडवेज बस अड्डा और सौजन्या चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ। प्रतिभागियों ने संविधान संरक्षण और सामाजिक न्याय की मांग को बुलंद आवाज में रखा गया।

पेस संस्था ने बाल विवाह, बालश्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को किया जागरूक

चित्र
पेस संस्था ने बाल विवाह, बालश्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को किया जागरूक   सीतापुर। जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन्स एलायंस के तहत पेस संस्था ने ग्राम टिकवापारा व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रैली निकाल क़र बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पेस संस्था सौ दिन जागरूकता के कार्यक्रम के तहत संस्थान सचिव श्रीमाती राजविंदर कौर के निर्देशन मे विधिक जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह, बालश्रम और बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय समुदाय के लोग शामिल हुए। पेस संस्था की सचिव श्रीमती राजविंदर कौर ने  बताया कि बच्चों का बचपन उनके विकास की नींव है, जिसे किसी भी स्थिति में छीना नहीं जाना चाहिए। बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध ही नहीं है बल्कि यह बच्चियों के जीवन और शिक्षा दोनों को प्रभावित करता है। कम उम्र में विवाह करने से बच्चियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता ...

महादेवा महोत्सव 2025: लोधेश्वर धाम में दंगल का जादू चरम पर, देश–विदेश के दिग्गजों ने जमाया रंग

चित्र
  महादेवा महोत्सव 2025: लोधेश्वर धाम में दंगल का जादू चरम पर, देश–विदेश के दिग्गजों ने जमाया रंग   बाराबंकी। श्री लोधेश्वर महादेव धाम, रामनगर में चल रहे महादेवा महोत्सव 2025 के तहत दंगल प्रतियोगिता लगातार रोमांच के नए आयाम छू रही है। छठे एवं सातवें दिवस पर हजारों दर्शकों की मौजूदगी में देश-विदेश के नामी पहलवानों ने अपने दांव-पेच से समां बांध दिया।  नेपाल के लकी थापा की दमदार जीत महंत बाबा की उपस्थिति में प्रथम मुकाबला नेपाल के लकी थापा और आगरा के सूरज पहलवान के बीच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद लकी थापा विजयी रहे। इसके बाद धर्मेंद्र पहलवान (गोरखपुर) और परवेज पहलवान (सहारनपुर) ने अपनी तकनीक और ताकत से दर्शकों का मन जीत लिया। दिल्ली और कश्मीर के पहलवानों का दबदबा अगली कुश्ती में बस्ती के गट्टू पहलवान और दिल्ली के मोनू पहलवान आमने-सामने हुए, जिसमें मोनू विजयी रहे। इसी क्रम में राजस्थान के सोनू पहलवान और कश्मीर के मूरा पहलवान के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें मूरा पहलवान विजयी बने। विशेष मुकाबला: ₹51,000 की कुश्ती में नवाज अली की जीत पंजाब के नवाज अली और राजस्थान के मोन...

25 नवंम्बर से होगी लहरपुर में संग्राम सिंह पटेल व अनूप शुक्ला का " समर संग्राम "

चित्र
  25 नवंम्बर से होगी लहरपुर में संग्राम सिंह पटेल व अनूप शुक्ला का " समर संग्राम "  अवध गंगा फिल्म एवं ए यस एंटरप्राइजेज भोजपुरी फ़िल्म "समर संग्राम" का करेंगी निर्माण   सीतापुर । उत्तर प्रदेश/मुम्बई: अवध गंगा फिल्म प्रस्तुत एवं ए यस एंटरप्राइजेज ने एक बार फिर एक नई फिल्म "समर संग्राम" की शूटिंग डेट घोषित कर दिया है। जिसकी शूटिंग 25 नवंम्बर से उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के विधानसभा लहरपुर के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता संग्राम सिंह ने दी। उन्होने बताया कि भोजपुरी "समर संग्राम" बहुत  ही जबरदस्त कहानी है जिसमे आपको परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और कॉमेडी भरपूर दिखने को मिलेगा। और फिल्म के  निर्देशक सचिन यादव है । मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मंजोशी व एसोसिएट दिनेश हैँ  | वही म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा है  फिल्म के डी ओ पी प्रदीप शर्मा है | डांस मास्टर विवेक थापा व आर्ट डायरेक्टर- ऋषभ विश्वकर्मा है । प्रचारक का ज़िम्मा अरविंद मौर्य का है। प्रोडक्शन हेड  रवि वर्मा है फिल्म के  मुख्य कलाकार की ब...

घर से रास्ता भटक कर आयी बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त महिला के परिजनों का सी-प्लान एप की सहायता से पता लगाकर सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द

चित्र
घर से रास्ता भटक कर आयी बुजुर्ग मानसिक विक्षिप्त महिला के परिजनों का सी-प्लान एप की सहायता से पता लगाकर सकुशल परिजनों के किया गया सुपुर्द बाराबंकी । जनपद की थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एक मानसिक विक्षिप्त  वृद्ध महिला के रास्ता भटक कर आने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर  पुलिस द्वारा उक्त वृद्ध महिला को अभिरक्षा में लिया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अथक प्रयास कर उक्त व्यक्ति के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त महिला का नाम रामकली है तथा ग्राम जगतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी की रहने वाली है। दिनांक 20.11.2025 को वह अपने घर से निकली थीं तथा रास्ता भटक कर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में आ गई थीं। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सी-प्लान एप के माध्यम से परिजनों से सम्पर्क कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की समीक्षा : मंडलायुक्त संजय जून ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

चित्र
पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली की समीक्षा : मंडलायुक्त संजय जून ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश फरीदाबाद । हरियाणा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में लागू की गई पेपरलेस एवं ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर गहन समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को फरीदाबाद मंडल के मंडलायुक्त संजय जून ने जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त संजय जून ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया को लागू करने के दौरान सामने आ रही तकनीकी समस्याओं, प्रक्रियागत चुनौतियों और अन्य व्यावहारिक दिक्कतों का विस्तृत विवरण एक रिपोर्ट के रूप में तैयार करें। उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि इन बिंदुओं को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भेजकर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठवाए जा सकें। उन्होंने जोर दिया कि नई प्रणाली का उद्देश्य आमजन को सरल, समयबद्ध और पारदर्शी सेवाएँ उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी प्रकार की बा...

अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में, छात्रों- अभिभावकों में बढ़ी चिंता

चित्र
  अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच के घेरे में, छात्रों- अभिभावकों में बढ़ी चिंता। VC ने MBBS स्टूडेंट्स से की लंबी बातचीत, 40 मिनट की ऑडियो वायरल  फरीदाबाद । दिल्ली में लाल किले के सामने हुए कार ब्लास्ट के बाद हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर जांच एजेंसियों की नजरें टिकी हुई हैं। विश्वविद्यालय के कुछ फैकल्टी सदस्यों के आतंकियों से जुड़े होने के आरोपों ने संस्थान को विवादों में ला दिया है। इसी वजह से अब स्टूडेंट्स और पेरेंट्स यूनिवर्सिटी का नाम बदलने से लेकर फीस वापसी तक की मांग उठा रहे हैं। मामले के बढ़ने पर वाइस चांसलर भूपिंदर कौर आनंद ने शनिवार को MBBS कर रहे स्टूडेंट्स से मुलाकात कर माहौल शांत करने की कोशिश की। बातचीत के दौरान स्टूडेंट्स और VC के बीच जमकर बहस हुई। स्टूडेंट्स ने लगभग 40 मिनट की इस बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल कर दी। कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि VC ने उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने की सख्त हिदायत दी। यूनिवर्सिटी का नाम सुर्खियों में आने की वजह उसकी फैकल्टी के खिलाफ जांच है। फार्माकोलॉजिस्ट डॉ. शाहीन सईद, सर्जन डॉ. मुजम्मिल शकील और मेडिसिन विभ...

बाराबंकी में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस, ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।

चित्र
बाराबंकी में धूमधाम से मनाया गया पुलिस झण्डा दिवस, ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।  बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त पुलिस कर्मियों को झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस कर्मियों के शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्त्तव्यपरायणता, अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर 1952 को भारत सरकार द्वारा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पुलिस व पीएसी को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था।  शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है।  जिस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में मनाया जाता है।  इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति आज दिनांक 23.11.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को ...

शिक्षक और शिक्षिका का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया

चित्र
  शिक्षक और शिक्षिका का सम्मानपूर्वक विदाई समारोह का आयोजन किया गया रोहतास। बिहार के जनपद रोहतास के चेनारी प्रखंड के मध्य विद्यालय नरैना में शनिवार के दिन शिक्षक दिनेश कुमार के स्थानान्तरण एवं शिक्षिका कुमारी तनमन त्रिपाठी के सेवा निर्मित होने के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसका अध्यक्षता प्रधानाध्यापक हिरामन साह तथा संचालन भरत पाल किया।  इन‌ दोनों लोगों को विद्यालय परिवार ने अंग वस्त्र, फूल माला, बुके और डायरी देकर विदाई दी। समारोह में ग्रामीण,छात्र-छात्राएं और शिक्षक भावुक हो गए।  वही शिक्षक तेजपती सिंह ने कहा कि विदाई का क्षण हमेशा मर्मिक होता है। सरकारी सेवा में स्थानांतरण अनिवार्य प्रक्रिया है।दिनेश कुमार और कुमारी तनमन त्रिपाठी के सरल स्वभाव, मेहनत और बच्चों से लगाव की चर्चा की गई। मौके पर शिक्षक अंजु देवी, मिना देवी, तेजपति सिंह, नुर आलम अंसारी, संजय सिंह, शौकत अंसारी, सारीका गुप्ता, मनीष जयसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

ओबरा खनन हादसे में मृत व्यक्तियों के लिए कैंडल मार्च निकालकर एनएसयूआई ने दिया श्रद्धांजलि

चित्र
  ओबरा खनन हादसे में मृत व्यक्तियों के लिए कैंडल मार्च निकालकर एनएसयूआई ने दिया श्रद्धांजलि ।। 1- खनन हादसे में मृत व्यक्तियों को परिवार को मिले पूरी सुविधाएं , जिम्मेदार लोगों पर हो कड़ी से कड़ी कार्यवाही 2- अवैध खनन में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ हो कार्यवाही  सोनभद्र ।  राष्ट्रीय छात्र संगठन पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषभ पांडे जी का आगमन जनपद सोनभद्र में हुआ जहां वह पहुंचकर N.S.U.I. कार्यकर्ताओं से चाचा नेहरू पार्क में मिले फिर वहीं से कैंडील मार्च लेकर बढ़ौली चौराहे तक पहुचकर मृतक परिवार के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।  जिसमें ऋषभ पांडे ने कहा कि हादसा परिवारों को तोड़ता है जहां गरीब परिवारों के जीव कोपार्जन की व्यवस्थाएं जो मजदूरी करके व्यक्ति चला रहे थे। वह इस दुनिया में नहीं है उनका परिवार टूटे नहीं इसके लिए हमारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय भी सोनभद्र पहुंचे और उन्होंने जो मांग किया है वह पूर्ण रूप से जायज है मृतक परिवार के लोगों को कम से कम 50-50 लाख रुपए और एक नौकरी की मांग हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने की है हम भी यही मांग करते हैं और चाहते ह...

पत्रकार पर हमले के बाद पुलिस की ढिलाई पर भारी पड़ा पत्रकार एकता ज़िंदाबाद का नारा

चित्र
पत्रकार पर हमले के बाद पुलिस की ढिलाई पर भारी पड़ा पत्रकार एकता ज़िंदाबाद का नारा लखनऊ। हज़रतगंज स्थित जीपीओ गांधी प्रतिमा पर उस दिन माहौल केवल विरोध प्रदर्शन का नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सामूहिक हुंकार का था। पत्रकार सुशील अवस्थी राजन पर हुए हमले के विरोध में जुटे सैकड़ों पत्रकारों ने न केवल अपने साथी के लिए न्याय माँगा, बल्कि पुलिस विभाग के निकम्मेपन को भी सरेआम बेनकाब कर दिया। ​गांधी प्रतिमा से शुरू हुआ विशाल धरना और पैदल मार्च सीधे राजभवन पहुँचा। हर कदम पर एक ही नारा गूँज रहा था, पत्रकार एकता ज़िंदाबाद! यह केवल एक नारा नहीं था, बल्कि उन सभी ताकतों को दिया गया सीधा जवाब था जो कलम की आवाज़ को दबाने की हिमाकत करते हैं। ​प्रदर्शन का सबसे बड़ा फोकस पुलिसिया व्यवहार पर गहरा तंज था। पत्रकारों ने सीधे तौर पर सवाल उठाया कि पत्रकार पर हमला करने वालों में से केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी क्यों हुई? ​आक्रोशित पत्रकारों की तख्तियों पर लिखा था, हमलावरों को खुली छूट, पुलिस क्यों मजबूर? और एक गिरफ्तारी, बाकी सब फ्री? क्या यही है उत्तर प्रदेश की तेज़ कानून-व्यवस्था? ​इस पूरे घटनाक्रम ने यह ...

लाल किले जैसा सजेगा सुरसदन, बाबा सत्यनारायण मौर्य गीतों से गूंजेगा

चित्र
लाल किले जैसा सजेगा सुरसदन, बाबा सत्यनारायण मौर्य गीतों से गूंजेगा द्वितीय बलिदान दिवस पर देशभक्ति से सजी एक शाम कार्यक्रम का होगा आयोजन आगरा। कैप्टन शुभम फाउंडेशन की ओर से भारत विकास परिषद के सहयोग से देश-विदेश में प्रख्यात लेखक, कार्टूनिस्ट, चित्रकार एवं गीतकार बाबा सत्यनारायण मौर्य का कार्यक्रम कैप्टन शुभम गुप्ता के द्वितीय बलिदान दिवस पर सुरसदन प्रेक्षागृह होने जा रहा है। आयोजन समिति ने भाविप के सदस्यों के साथ बुधवार को धाकरान स्थित होटल मोती पैलेस में आयोजन के आमंत्रण-पत्र का विमोचन कर जानकारी दी।  संयोजक प्रमोद सिंघल ने बताया कि देशभक्ति से सजी एक शाम बलिदानी कैप्टन शुभम के नाम कार्यक्रम का आयोजन सुरसदन में 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। जिसमे अपनी बहुआयामी कला क्षमता से भारतीय संस्कृति, संस्कारों और देशभक्ति के पक्ष को मजबूती से रखने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य बलिदान दिवस पर अपनी प्रस्तुति देंगे। बाबा देशभक्ति गीतों के गायन और उसी से संबंधित तत्काल पेंटिंग बनाने के साथ ही अपने प्रेरक उद्बोधन व कविताओं से लोगों को रोमांचित करेने के लिए ताजनगरी आएंगे। शुभम के पिता एड. ...

शटल सुविधा बंद, 4.5 घंटे ठप रही फरीदाबाद की सिटी बस सेवा

चित्र
  शटल सुविधा बंद, 4.5 घंटे ठप रही फरीदाबाद की सिटी बस सेवा फरीदाबाद । सिटी बस सेवा बुधवार सुबह अचानक ठप हो गई और करीब साढ़े चार घंटे तक एक भी बस डिपो से बाहर नहीं निकल सकी। FMDA द्वारा गुरुग्राम से बल्लभगढ़ डिपो तक कर्मचारियों को लाने वाली शटल सुविधा बंद किए जाने के बाद अधिकांश ड्राइवर और कंडक्टर समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए। इसी कारण सुबह 6 बजे शुरू होने वाली बसें लगभग 10:30 बजे के बाद ही अपने रूटों पर लौट सकीं। शटल सेवा बंद किए जाने से नाराज ड्राइवर और कंडक्टरों ने सुबह गुरुग्राम डिपो पर ही हड़ताल कर दी। कर्मचारियों का कहना था कि वे अधिकतर गुरुग्राम में रहते हैं और शटल के बिना ड्यूटी पर पहुँचना लगभग असंभव है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कन्वेंस सुविधा बहाल होने तक वे काम शुरू नहीं करेंगे। स्थिति बिगड़ते देख अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें FMDA अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। आश्वासन के बाद सभी कंडक्टर करीब 10:30 बजे बल्लभगढ़ डिपो पहुंचे और इसके बाद धीरे-धीरे बसों का संचालन शुरू किया गया। FMDA फिलहाल शहर के...

कलान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

चित्र
  कलान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। शाहजहांपुर। विकास क्षेत्र कलान , जनपद शाहजहांपुर की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता और दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सत्यपाल सिंह महाविद्यालय कलान में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नगर कलान के चेयरमैन हरनारायण गुप्ता और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कलान अभिषेक प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के बाद  खेल शपथ लेकर मुख्य अतिथि हरनारायण गुप्ता एवं  ऋषिकांत पाण्डे तथा खंड शिक्षा अधिकारी कलान  सतीश कुमार मिश्रा व शिक्षकगणों द्वारा मां सरस्वती की पूजा एवं प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने के साथ हुआ। सरस्वती वंदना गीत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा और स्वागत गीत कंपोजिट कन्या विद्यालय कलान की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।  सभी अतिथियों का बुके देकर और बैज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। फील्ड का निर्माण सभी अनुदेशक और सक्रिय शिक्षकों द्वारा कड़ी मेहनत से किया गया था। रंगोली की रचना कस्तूरबा गांधी बालिक...

ग्राम पंचायतो में चलाया जाएगा हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान : शिखा

चित्र
ग्राम पंचायतो में चलाया जाएगा हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान : शिखा फरीदाबाद, 19 नवंबर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिखा की अध्यक्षता में हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान को मनाने के लिए जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबधंन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।सीईओ जिला परिषद ने बताया कि उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में 19 नवंबर से 10 दिसम्बर 2025 तक जिले की ग्राम पंचायतों मे हमारा शौचालय हमारा भविष्य अभियान चलाया जाएगा। जिसका उददेश्य ग्राम पंचायतो में स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगो को बैठके आयोजित कर जागरुक किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायतों में जल एंव स्वच्छता कमेटी की बैठको का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में उन्होने बताया कि अभियान के दौरान सार्वजनिक शौचालयों एवं व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों की मरम्मत,रख रखाव कर सजाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे सुदंर बेहतर व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतू प्रतियोगिता का आयोजन करेगी और ग्राम पंचायत परिक्षेत्र के दो सबसे सुन्दर अच्छे शौचालयों के नामांकन खण्ड स्तर पर भेजेगी। सभी खण्ड अवलोकन करने पश्चात खण्ड स्तर ...

बैंक ऋण से लेकर ट्रैफिक चालान तक—विभिन्न विवादों का निपटारा करेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम रितु यादव

चित्र
बैंक ऋण से लेकर ट्रैफिक चालान तक विभिन्न विवादों का निपटारा करेगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम रितु यादव फरीदाबाद, 19 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में संपन्न होगी। यह आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के दिशा-निर्देशानुसार तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितु यादव के सक्षम नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबित अधिक से अधिक मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से सौहार्दपूर्ण एवं त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है, ताकि नागरिकों को सरल, सस्ता एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके।इस लोक अदालत में निम्न प्रकार के मामलों का निपटारा किया जाएगा—बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना दावा (MACT), वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद, दीवानी वाद, फौजदारी जमानती मामले, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, बिजली एवं जल बिल विवाद (आपसी सहमति की स्थिति ...

आज दिनांक 19नवंबर 2025 कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिम जोन अंतर्गत थाना अमीनाबाद में महिला सहायता एवं सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, आरक्षी रंजू व महिला आरक्षी रीता महिला आरक्षी सरिता एवं एंटी रोमियो टीम उपनिरीक्षक केशव मिश्रा महिला आरक्षी वंदना यादव ,महिला आरक्षी रोशनी ,द्वारा अपनी टीम के साथ aminabad क्षेत्र के महिला डिग्री कॉलेज अमीनाबाद में भ्रमण किया गया कॉलेज में रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती के अवसर पर पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता व सेक्सुअल हैरासमेंट के बारे में जागरूकता का आयोजन कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा कराया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित शिक्षकगण एवं छात्राओं को मिशन शक्ति प्रभारी गौरव कुमारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के बारे में जानकारी दी गई साथ ही रानी लक्ष्मी बाई सम्मान कोष,रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना,रानी लक्ष्मीबाई खेल सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबरों — 102, 108, 112, 1090, 181, 1930 इत्यादि — की विस्तृत जानकारी दी गई व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग से सहायता प्राप्त कर सकें,अभियान के दौरान महिलाओं को "मिशन शक्ति" अभियान के बारे में भी अवगत कराया गया, जो उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और वरिष्ठ नागरिक महिलाओं को सुरक्षा, सहायता और अधिकारों के प्रति सजग बनाना है।साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि यदि वे कहीं बालश्रम या किसी किशोर के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटना देखें, तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें, जिससे पीड़ित को समय पर सहायता मिल सके।साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी गई तथा छात्राओं को "गुड टच" और "बैड टच" की पहचान के बारे में भी शिक्षित किया गया। उन्हें आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन के महत्व पर प्रेरित किया गया।

चित्र
आज दिनांक 19नवंबर 2025कमिश्नरेट लखनऊ के पश्चिम जोन अंतर्गत थाना अमीनाबाद में महिला सहायता एवं सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया । वही इस अभियान के दौरान मिशन शक्ति प्रभारी महिला उपनिरीक्षक गौरव कुमारी, आरक्षी रंजू व महिला आरक्षी रीता महिला आरक्षी सरिता एवं एंटी रोमियो टीम  उपनिरीक्षक केशव मिश्रा महिला आरक्षी वंदना यादव ,महिला आरक्षी रोशनी ,द्वारा अपनी टीम के साथ aminabad क्षेत्र के महिला डिग्री कॉलेज अमीनाबाद में भ्रमण किया गया कॉलेज में रानी लक्ष्मी बाई जी की जयंती के अवसर पर पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता व सेक्सुअल हैरासमेंट के बारे में जागरूकता का आयोजन कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा कराया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित शिक्षकगण एवं छात्राओं को मिशन शक्ति प्रभारी गौरव कुमारी द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के बारे में जानकारी दी गई साथ ही रानी लक्ष्मी बाई सम्मान कोष,रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना,रानी लक्ष्मीबाई खेल सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित सरकारी हेल्पलाइन नंबरों  102, 108, 112, 1090...