सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षकों ने सौपे जिला अधिकारी को सेनेटाइजर व मास्क

  शिक्षकों ने सौपे जिला अधिकारी को सेनेटाइजर व मास्क शाहजहांपुर। गांधी फैज -ए-आम महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सैय्यद मोइनुद्दीन के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने आज जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चनप्पा को सेनेटाइजर व मास्क भेंट किए। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने सेनेटाइजर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त एस.के सिंह को देते हुए कहा कि महाविद्यालय सेनेटाइजर व मास्क बनवाकर इस महामारी के समय बेहतर कार्य कर रहा है उन्होंने महाविद्यालय से और अधिक सेनेटाइजर बनाने के लिए कहा जिसके लिए वह स्वयं अल्कोहल उपलब्ध करवाएंगे और यह सेनेटाइजर महाविद्यालय सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों एवं कोरोना वारियर्स को उपलब्ध करवाए। प्राचार्य प्रोफेसर जमील अहमद ने जिलाधिकारी को बताया कि महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं लगभग 2000 छात्र छात्राओं को आरोग्यसेतु ऐप डाउनलोड करा दिया गया है और बाकी छात्र छात्राओं को डाउनलोड कराया जा रहा है। यह सेनेटाइजर व मास्क ...

12 तब्लीगी जमातियों को आस्थाई जेल भेजा गया

  12 तब्लीगी जमातियों को आस्थाई जेल भेजा गया। शाहजहाँपुर। पुलिस ने थाईलैंड निवासी सहित 12 जमातियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें आस्थाई जेल भेज दिया गया है। उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया जहां से उन्हें अजीजगंज स्थित आस्थाई जेल भेज दिया गया। आपको बता दे कि तब्लीगी जमात में शामिल होकर आए जमाती शाहजहांपुर में 2 अप्रैल को कोतवाली चौक अंतर्गत मोहल्ला खलील शर्की में मदरसे से थाईलैंड से आए 9 एवं तमिलनाडु से आए दो जमाती सहित मदरसे की देखरेख करने बाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था तथा उन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां पर जांच के लिए सैंपल लखनऊ भेजे गए थे। जिनमें थाईलैंड के 51 वर्षीय मारुपी वाहन्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसे बरेली रेफर कर दिया था। वही बाकी अन्य जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें जिला अस्पताल में क्वारन्टाइन कर दिया गया था। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सभी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया था। आज एसआई गुड्डू सिंह ने सभी जमातियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया जहां से उन्हें अजीजगंज स्थित आस्थाई जेल भेज दिया गया है।

अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या

  अजय सिंह नामक युवक ने अपने परिवार के 6 लोगों की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या, सबसे पहले पिता अमर सिंह को उन्नाव जनपद में गड़ासे से वार कर उतारा मौत के घाट फिर बाइक लखनऊ आकर बंथरा थाना क्षेत्र स्थित खेत में छोटे भाई अरुण, भाभी राम साखी और 9 वर्षीय भतीजे सौरभ व 2 वर्षीय मासूम भतीजी सारिका को सुलाया मौत की नींद इसके बाद घर पहुंच कर बुजुर्ग माँ रामदुलारी की भी कर दी निर्मम हत्या वारदात को अंजाम देकर आरोपी बेटे अविनाश सहित खुद ही पहुंचा थाने एक ही परिवार के 6 लोगों की निर्मम हत्या से राजधानी में हड़कम्प पिता-पुत्र द्वारा वारदात को अंजाम देने की बात आई सामने पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी

कोंच विकास खण्ड के ग्राम सामी में राशन सामग्री की दुकान का पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण

कोंच विकास खण्ड के ग्राम सामी में राशन सामग्री की दुकान का पूर्ति निरीक्षक ने निरीक्षण किया। जहां उन्हें व्यवस्थाएं चाक चौबन्द मिलीं सामी में राशन सामग्री की दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने कार्ड धारकों से पूंछा कि उन्हें राशन सामग्री लेने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं होती है, उन्होंने पूंछा कि जो सामान आप लोगों को दिया जा रहा है वह पूरा है और निर्धारित दर पर ही मिलता है। जिस पर कार्ड धारकों ने बताया कि उन्हें समय से पूरी मात्रा में और निर्धारित दर जो कोटेदार के बोर्ड पर भी अंकित है उसी दर पर मिलती है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार खाद्यान्न सामग्री देते वक्त सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाते हुए बनाये गए गोले पर खड़े होकर ही कार्डधारक को सामग्री देते है, साथ ही कार्डधारकों के हांथ सेनेटाइज भी किये जाते है। पूर्ति निरीक्षक ने अपने निरीक्षण में फिलहाल सामी में राशन कोटा की व्यवस्थाएं टनाटन पायीं। हम आपको बताते चलें कि अभी 10-12 दिन पहले गांव के ही कुछ लोगों ने कोटेदार से जबरजस्ती राशन सामग्री बिना नंबर लगे हुए लेने का प्रयास किया था और कोटेदार के साथ अभद्रता करते हुए उस...

डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने लॉक डाउन में दिया साथियों को संदेश

डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ने लॉक डाउन में दिया साथियों को संदेश बदायूं ब्रजेश यादव एक्स चेयरमैन DCB   बदायूँ/संभल प्रिय साथियों  क्रांतिकारी प्रणाम। आशा करता हूं आप एवं आपके प्रियजन सुरक्षित होंगे। इस वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आप लोगों से लगभग 40 दिनो से दूर हूँ , जो कि अपने आप मै एक बड़ा वक्त है. पिछले 4 दिनो से आप से मैं लगातार वीडीओ कॉल के माध्यम से संपर्क में हूँ  और अब तक अपने सैकडों साथियों से सम्पर्क कर भी चुका हूँ । मुझे लगता है कि ये संख्या अभी बहुत कम है ..इसलिए आप सभी साथियों से अपील है कि किसी वजह से अपने जिन साथियों तक अभी नहीं पहुँचा हूँ , जिसकी वजह मेरे पास आपका फ़ोन नम्बर ना होना या आपका पुराना नम्बर बदल जाना या मेरा नम्बर आपके पास ना होना भी हो सकता है !!  साथियों मेरी बहुत इच्छा है इस लॉक डाउन मै आप लोगों से बात करने की और हमेशा की तरह आपके साथ रहने की. . मेरा आपसे निवेदन है क़ि कृपया मेरे मोबाइल नम्बर 9412852786 पर अपना फ़ोन नम्बर , अपना गाँव का नाम और अपना नाम लिखकर मुझे व्हाट्सएप करें .. मैं बहुत जल्दी आपसे वीडीओ कॉल  या जो भी सम्भव होगा...

युवक ने आग लगाकर किया आत्मदाह का प्रयास

युवक ने आग लगाकर किया आत्मदाह का प्रयास झांसी।झांसी जनपद मे थाना बडागांव अंतर्गत ग्राम बराठा मे शाम 7 .33 के लगभग एक युवक ने आग लगाकर अपने प्राण लेने की कोशिश की।जानकारी के मुताबिक बराठा ग्राम में रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र देवकीनंदन उम्र 24 वर्ष ने अपने शरीर मे आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।थोडी देर बाद परिवार जनो व गांव वालो ने पुलिस चौकी व एम्बुलेंस को बुलाया ।मौके पर चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने पहुंचकर जले युवक को मेडिकल कालेज की ओर रवाना किया।मालूम हो कि मामला पारिवारिक कलह के चलते आग लगाई गयी

चंदौसी में लोग का उनका पालन कराने को पुलिस सख्ती

  चंदौसी में लोग का उनका पालन कराने को पुलिस सख्ती पुराना महामारी फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन में बुधवार को पुलिस के तेवर देख गुरुवार को बाजारों में आवाजाही कम रही निर्धारित समय में बाजारों में सीमित आवाजाही रही वहीं पुलिस उसन डिस्टेंसिंग और मास्को की अनिवार्यता  का पालन कराने के लिए लोगों को नसीहत देती रही

सीतापुर में आज अग्रवाल पब्लिक स्कूल और शिवम डिग्री कालेज के प्रबंधकों ने पीएम केयर फंड में जमा की धनराशि

सीतापुर में आज अग्रवाल पब्लिक स्कूल और शिवम डिग्री कालेज के प्रबंधकों ने पीएम केयर फंड में जमा की धनराशि अग्रवाल पब्लिक स्कूल की प्रबंधक मंजू अग्रवाल व शिवम डिग्री कॉलेज के प्रबंधक शिवम अग्रवाल ने सीतापुर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी को 25 ,25  हजार की दो चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए जिलाधिकारी को प्रदान की

मिटी कला व प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष मेंं दिये 5001

मिटी कला व प्रजापति समाज ने मुख्यमंत्री राहत कोष मेंं दिये 5001 बदायूँ  जिलाधिकारी बदायूं से  मिलकर माटी कला तथा अन्य प्रकार की मिट्टी का कार्य कर रहे प्रजापति कुम्हार बंधुओं की  लिस्ट को  जिलाधिकारी को  दिया और खादी ग्राम उद्योग लिस्ट दी  और मेरे बड़े भाई राकेश प्रजापति  द्वारा 5001 मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूरी आशा है के साथ कहां गया की प्रजापति समाज के जो लिस्ट आई है उसकी जांच कराकर  सरकार द्वारा सहायता दी जाएगी।       आपका भाई मोहन लाल प्रजापति प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन सचिव उत्तर प्रदेश ई प्रजापति महासभा।

कुबरी कामसहाय गांव में पथराव चार घायल

कुबरी कामसहाय गांव में पथराव चार घायल बदायूँ खितौरा पूर्व प्रधान के नलकूप को जाने वाली बिजली की लाइन काटने का आरोप वर्तमान प्रधान के बेटे पर लगने के बाद उघैती थाना क्षेत्र के कुबरी कामसहाय गांव में बवाल हो गया। दोनों ओर के समर्थकों की ओर से आधे घंटे तक जमकर पथराव किया गया पथराव में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा है।जानकारी के मुताबिक उघैती थाना क्षेत्र  के ग्राम पंचायत कुबरी कामसहाय के प्रधान बनवारी लाल की खेती इलाके में मक्का की फसल खड़ी है। पिछले 3 दिनों से लाइनमैन के द्वारा सप्लाई चालू करने के बाद देर रात उनके नलकूप की लाइन को कोई व्यक्ति काट जाता था। पूर्व प्रधान ने इस मामले में वर्तमान प्रधान भूरी देवी के बेटे पर लाइन काटने का आरोप लगाया। आरोप लगते ही वर्तमान प्रधान और उसके समर्थक उग्र हो गए। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आए, तो कुछ ही देर में पथराव शुरू कर दिया गया। पथराव के दौरान गांव में भगदड़ मच गई। लोग घरों में छुप गए। प्रधान पक्ष से उदयवीर एवं पूर्व प्रधान पक्ष से आराम सिंह बनवारी और रामखिलाड़ी गंभीर रूप से ...

गरीब महिला को दिया 20 दिन का राशन

गरीब महिला को दिया 20 दिन का राशन न्यू दिशा जन कल्याण शिक्षा सेवा समिति की अध्यक्ष शोभा डी के पास आज एक समाज सेवी संस्था से फोन आया  कि एक महिला जिसका पति नही है ओर 3 बच्चे है उन के घर मै राशन नही है,वह महिला बहुत परेशान है गर हो सके तो आप उसकी कुछ मदद कर दीजिये।तब आनन फानन में संस्था अध्यक्ष ने विना किसी की आर्थिक सहायता से अपने आप उस महिला को घर बुलाया और 20 दिन के राशन का इंतजाम किया।राशन पाकर महिला के चेहरे की चमक देखने लायक थी।महिला ने बताया कि  मैंने कई जगह फोन किया एवम विगत तीन दिन से घर मे राशन नही था..।उपरोक्त घटना सरकारी दावो को घोघला करने का एक उदाहरण मात्र है।अगर देखा जाये तो आगरा में न जाने कितने परिवार इस लोकडाउन के दौरान भूखे पेट रहने को मजबूर हैं... शासन,प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है।राष्ट्र नमन परिवार ऐसे दानवीरों को दिल से सलाम करता है।

नहीं है अधिकारियों का खौफ  बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने को तैयार मंडी समिति अधिकारी

नहीं है अधिकारियों का खौफ  बार-बार समझाने के बाद भी नहीं मानने को तैयार मंडी समिति अधिकारी  बदायूँ सहसवान में आने वाले लोग सहसवान रात्रि 3 बजे से सुबह 7 बजे तक मंडी समिति  सहसवान में रहता है। कुछ भीड़-भाड़ का माहौल देखें आज सुबह 4 बजे की फोटो एवं वीडियो इससे यह साबित हो जाता है। की कितना सहसवान में लॉक डाउन का पालन हो रहा है। यही नहीं मात्र 50 मीटर दूरी  अकबराबाद चौराहा पर पुलिस  फोर्स तैनात रहता है। उसके बावजूद भी सहसवान में लॉक डाउन का उल्लंघन बेखौफ तरीके से लोगों को  बड़ा मजा आ रहा है। जबकि बुद्धिजीवी वर्ग के लोग अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग मुनाफाखोरी के चक्कर में इस भीषण महामारी कोरोनावायरस संक्रमण वायरस  को दरकिनार किए हुए हैं ।जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान रामकरन प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह अपने अधीनस्थों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। सहसवान क्षेत्र में किसी भी तरह लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। उसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे । यही नहीं 3 दिन पूर्व पुलिस क्षेत...

झोलाछाप डॉक्टरों पर बिल्सी एसडीएम की बड़ी कार्रवाई।

झोलाछाप डॉक्टरों पर बिल्सी एसडीएम की बड़ी कार्रवाई। एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बिल्सी में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा। बदायूँ बिल्सी एसडीएम ने झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में खलबली मच गई।  प्रदेश में कोरोना के चलते लोगों को दवाई लेने के लिए सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इस दौरान भी झोलाछाप लोगों की जान जोखिम में डालने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कई डॉक्टर अपने क्लीनिक छोडकर भाग गये तो कुछ ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए।एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि उन्हें शहर में काफी दिनों से झोलाछाप डाक्टरों द्वारा बडे पैमाने पर दुकानें खोलकर नर्सिंग होम चलाने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बिल्सी में झोलाछाप  डॉक्टर क्लीनिक पर छापेमारी की तो पता चला कि क्लीनिक पर कोई नाम नहीं है। एसडीएम जब तक क्लीनिक तक पहुंचते तब तक डॉक्टर चकमा देकर फरार हो गया।यह देखकर एसडीएम को पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।तभी मौजूद कैमिस्ट से भी उसके कागजात मांगे तो उसने कागजात दिखाए। कागज पूरे ना होने की वजह से जिन्हें देखकर एसडीएम न...

कोरोना के कहर से थर्राया बरेली

कोरोना के कहर से थर्राया बरेली बरेली बरेली को ग्रीन जोन में गए हुए कुछ ही समय बीता था। कि बरेली में कोरोना का कहर फिर देखने को मिला । ग्रीन जोन में जाने के बाद बरेली में आम जनता को आने जाने में पुलिस व प्रशासन द्वारा राहत दी गई थी। वैसे तो लॉक डाउन में निकलने का समय प्रशासन द्वारा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक तय था। मगर सनसनी उस समय फैल गई जब हजियापुर में एक झोलाछाप डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला ।बात यहीं तक रहती तो ठीक था उसके बाद मानो कोरोना ने अपना विराट रूप धारण कर लिया ।उसके बाद उस झोलाछाप डॉक्टर के मां व भाई भी संक्रमित निकले। दूसरे चरण में राम मूर्ति स्मारक के 3 डॉक्टर व 3 नर्स संक्रमित निकले । शहर ही नहीं आंवला क्षेत्र में भी एक 22 वर्षीय युवक संक्रमित निकला ।उसके बाद बरेली शहर को मानो किसी की नजर लग गई ग्रीन जोन के बाद ऑरेंज जोन और ऑरेंज जोन के बाद रेड जोन में जाने में भी बरेली को समय नहीं लगा ? देखना यह है कि जहां शासन और प्रशासन पुख्ता इंतजाम की बात कर रहे हैं । वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोरोना संक्रमित की संख्या साफ बयां करती है कि कुछ तो है जिसकी पर्दे दारी है ।

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी का बयान

अपर मुख्य सचिव गृह-सूचना अवनीश अवस्थी का बयान सीएम योगी ने टीम-11 के साथ बैठक की केंद्र की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन होगा प्रवासी श्रमिको को वापस लाने की तैयारी दूसरे राज्यों से लोग पैदल ना निकले किसी को पैदल चलने की जरूरत नही लोगो को चरणबद्व तरीके से लाया जायेगा दिल्ली से 4 लाख लोगो को लाया गया हर प्रवासी को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जायेगा राजस्थान से 11,500 छात्र वापस आये गुजरात सरकार ने आज हमें बताया है कि यह व्यवस्था कर रहे हैं वहां विशेष रूप से कुछ जनता जैसे हैं जहां ज्यादातर उत्तर प्रदेश के लोग हैं आज ही उन्होंने कहा है, राजस्थान से भी हमारी कार्य योजना बन जाए, उत्तराखंड और राजस्थान से भी हम लोग दो-तीन दिन में उत्तराखंड राजस्थान में हमारे जो श्रमिक फंसे हैं और उनके लोग को यहां हैं क्वॉरेंटाइन में हम उनको ले आएंगे अब मेडिकल तक जरूरी होगा कई प्रदेशों से फोन कॉल आ रहे हैं वहां के जिला प्रशासन के लोगों को रिपोर्ट कर दें अन्यथा उनको आने में दिक्कत होगी

ससुरालीजनों पर गर्भवती बहू की निर्मम हत्या करने का आरोप एफआईआर दर्ज 

ससुरालीजनों पर गर्भवती बहू की निर्मम हत्या करने का आरोप,एफआईआर दर्ज माधौगढ-हदों को पार करते हुए ससुरालीजनों ने गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी। ऐसा आरोप मृतका के भाई और पिता ने लगाते हुए आरोपियों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला रेंढ़र थाने के कुसमरा गांव का है,जहां सुबह महिला रक्षा पत्नी रोहित पचौरी ने अपने मायके बंगरा में पिता लोकेंद्र मिश्रा को फ़ोन पर सूचना दी कि उसके साथ पति,चचेरे ससुर व उनकी पत्नी मारपीट कर रहे हैं। जबकि महिला की कोख में 6 माह का गर्भ पल रहा था,उसके बाद भी क्रूरता! की हद को पार करते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सूचना मिलने पर भाई अमन मिश्रा 11 बजे कुसमरा पहुंचा तो ससुराल के लोग फ़रार थे और उसकी बहिन खून से लथपथ एक कमरे में तड़प रही थी। मारपीट के दौरान पेट में घाव होने से रक्तस्राव भी हो रहा था। भाई जब तक इलाज की व्यवस्था कर पाता उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतका के मायके वाले,सीओ संजय शर्मा और पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। तहरीर पर पति रोहित पचौरी पुत्र अनु पचौरी के साथ अन्य ससुरालीजनों क...

उप मुख्यमंत्री डॉ०दिनेश शर्मा का बयान

  उप मुख्यमंत्री डॉ०दिनेश शर्मा का बयान विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा के लिए सरकार ने उपाय किए- दिनेश शर्मा वित्तविहीन शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया- दिनेश शर्मा सभी विद्यालयों को कहा गया 1 माह से अधिक का शुल्क एक साथ जमा ना कराएं- दिनेश शर्मा 2020-21 सत्र में विद्यालयों को फीस ना बढ़ाने के निर्देश दिए गए- दिनेश शर्मा ऑनलाइन टीचिंग से कोर्स को पूरा करा रहे- दिनेश शर्मा  *हाई स्कूल, इंटर परीक्षाओं की कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से शुरू करेंगे- दिनेश शर्मा*  विश्व विद्यालय, महाविद्यालय की परीक्षाएं 3 मई के बाद 15 दिन के अंतराल में शुरू करा रहे- दिनेश शर्मा सत्र नियमित रहेगा, कोई दिक्कत नहीं आएगी यही हमारा प्रयास- दिनेश शर्मा

 मेडिकल कॉलेज में चल रही है मेडिकल स्टोर संचालकों की मिटिंग~लगातार कण्ट्रोल रुम में आ रही थी शिकायत

   मेडिकल कॉलेज में चल रही है मेडिकल स्टोर संचालकों की मिटिंग। लगातार कण्ट्रोल रुम में आ रही थी शिकायत मेडिकल स्टोर  सुनिश्चित करें कि हर व्यक्ति के पास दवा पहुंचे जिन लोगों को दवा की जरूरत है जिन लोगों का फोन उन तक आता है जिलाधिकारी जालौन में हर  एक ऐसे व्यक्ति के गतिविधियों पर नज़र रख रहा हूं  जिन लोगो  की लगातार  शिकायत मिल रही है जिलाधिकारी. ऐसे समय मे लोग एक दूसरों की मदद करें जिलाधिकारी जालौन

औरास उन्नाव गुमसुदागुमसुदा युवक की तलाश

औरास उन्नाव गुमसुदागुमसुदा युवक की तलाश हिमांशु सिंह पुत्र श्री प्रदीप सिंह,उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम मवई धनियाना । दिनांक 28 अप्रेल दिन मंगलवार को अपने निवास स्थान से प्रातः 7 बजे बिना किसी  सूचना के घर से निकला तब से अभी तक उसकी वापसी नही हुई और नही पताचल  पाया कि कहाँ है। अतः ये लड़का हिमांशू अगर आप लोगों में किसी को भी कही दिखता है इसकी कोई भो जानकारी आपलोगों में किसी को मिलती है तो नीचे दिए हुवे नम्बर पर तत्काल सूचित करे। 9452480819 9454404360

 34 वें दिन भी वितरित की सपा नेताओं ने समाजवादी राहत सामग्री

 34 वें दिन भी वितरित की सपा नेताओं ने समाजवादी राहत सामग्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोशिश कोई भी भूखा ना रहे के चलते आज लॉक डाउन के चलते 34 वें दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, समाजवादी छात्र सभा के नि0 राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, समाजवादी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नि0 जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने समाजवादी राहत सामग्री शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों व महिलाओं को देकर उनका सहारा बनने का काम किया तथा सभी लोगों से कहा कि लॉक डाउन का पालन करें व मास्क व सैनेटाइज़र का प्रयोग करें। और साथ ही सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर हम समाजवादी लोग लगातार 34 दिन से उन ज़रूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जो कि बेहद ज़रूरतमंद हैं। जिनको 2 समय की रोटी मिलने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं। हम समाजवादी लोग ऐसे ही लगातार 34 दिनों से समाजवादी राहत पैकेट वितरण का काम कर रहें है और आगे लगातार करते रहेंगे। इस मौके ...

तीन दिन पूरी तरह लाक रहेगा कस्बा माधौगंज हरदोई

तीन दिन पूरी तरह लाक रहेगा कस्बा माधौगंज हरदोई बुधवार से कस्बे को तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 12 टीमों को रवाना किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने तैयार  किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार पहले दिन चार वार्डो में अलग-अलग टीमें भेज दी। स्वास्थ्य टीमों ने थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य शुरू कर दिया। प्रत्येक टीम में पांच से सात लोंगों को गठित किया गया है। जिसमें डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, आशा बहू ,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ पुलिस टीम को लगाया गया है।  दोपहर स्वास्थ्य टीमों की जांच करने पहुंचे एसडीएम बिलग्राम कपिलदेव यादव ने कहा कि कस्बे के लोग टीमो का सहयोग करें। जिसके चलते आसानी से थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य पूरा हो सके। उन्होंने टीमों के कार्य को देखकर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों की सराहना की। सीएचसी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि टीमों ने कुल 1161 परिवारों में 6367 सदस्यों का थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य पूरा कर लिया है।

कोरंटाइन में 28 लोगों की अवधि हुई पूरी

कोरंटाइन में 28 लोगों की अवधि हुई पूरी सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए 28 लोगों की अवधि पूरी हो गई। प्रशासन ने इन्हें होम क्वारंटाइन रहने की चेतावनी देने के बाद घर जाने की अनुमति प्रदान की। वहीं जिले में बाहर से आए लोगों में 118 नए को क्वारंटाइन कराया गया है। प्रशासन ने 14 दिन क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने वालों को घर भेजना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इनकी जांच कराई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जमुहवा क्वारंटाइन होम से 11, छतहरी से दस, तुलसियापुर से पांच व बढ़नी से दो लोग घर गए। वहीं बाहर से आए लोगों को क्वारंटाइन कराया गया। इनमें बुढ़नईया में 37, धनगढि़या में 58, छतहरी में 23 लोगों को रखा गया है। तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश अग्रवाल ने बताया कि नए क्वारंटाइन हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है। इनके सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।  

बॉलीवुड से एक ओर दुःखद समाचार ~दुनिया को अलविदा कह गये ऋषि कपूर

बॉलीवुड से एक ओर दुःखद समाचार ,दुनिया को अलविदा कह गये ऋषि कपूर मुंबई। मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर की 67 साल की उम्र में निधन हो गया है । इससे पहले तबीयत खराब होने पर मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इसलिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी नीतू सिंह उनके साथ अस्पताल में हैं। ऋषि कपूर के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने दी। रणधीर कपूर ने बताया कि वह अस्पताल में हैं, वह कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही है, इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है। ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे, वे करीब एक साल तक उनका कैंसर का इलाज चला। वर्ष 2018 में खबर आई थी कि वो कैंसर से पीड़ित हैं, इसके बाद करीब एक साल तक वो न्यूयॉर्क में ही रहे और उनका इलाज चला। नीतू सिंह मुश्किल घड़ी में ऋषि कपूर के साथ खड़ी रहीं हैं। ऋषि कपूर जब न्यूयॉर्क में इलाज के लिए थे तो नीतू सिंह उनके साथ ही रहीं।  बताते चले कल ही अदाकर इरफान खान ने दुन...

 राष्ट्र  नमन कानपुर द्वारा चलाई गई खबर से तुरंत हुई कार्रवाई

 राष्ट्र  नमन कानपुर द्वारा चलाई गई खबर से तुरंत हुई कार्रवाई कानपुर पनकी एसओ का बुजर्ग के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राष्ट्र नमन द्वारा जांच बिठाई जाने का आग्रह किया था इस प्रकरण में एसपी द्वारा दी गई पूरे प्रकरण की जांच का आदेश 

नन्ही परी ने गुल्लक के सारे पैसे भेजकर प्रधानमंत्री को दिया समर्थन

नन्ही परी ने गुल्लक के सारे पैसे भेजकर प्रधानमंत्री को दिया समर्थन सिद्धार्थनगर। कोरोना की रोकथाम में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शहर की सात साल की नन्हीं शिवानी जायसवाल ने अपने गुल्लक से सारे पैसे भेज कर समर्थन दिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी भनवापुर ब्लॉक सभागार में प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों और अन्य की बैठक ले रहे थे। इस दौरान गोविनपुर गांव निवासी शिवानी एक हाथ में गुल्लक और दूसरे हाथ से पिता अशोक जायसवाल की अंगुली थामे हुए डीएम के पास पहुंची। उसने डीएम को गुल्लक थमाते हुए मासूमियत से कहा कि पीएम अंकल को यह पैसे पहुंचा दीजिए ताकि वह कोरोना से लड़ने की दवाएं खरीद सकें। डीएम ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में समाज सेवा का जज्बा बड़ा ही सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक विजय ढुुल ने कहा कि सभी को मानवता के हितार्थ ऐसी भावना लेकर कार्य करना चाहिए। शिवानी का कहना था कि इस महामारी में टेलीविजन पर देखा कि लोग सरकार का सहयोग कर रहे हैं। लिहाजा मैंने भी ऐसा विचार किया।  

लखनऊ ~ बनाई गई स्पेशल सेल पुलिसकर्मियों के लिए 

लखनऊ ~ बनाई गई स्पेशल सेल पुलिसकर्मियों के लिए  डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया कि हर संकट की घड़ी में पुलिस सामने खड़ी रहती है कोरोना से निपटने में भी तमाम पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन पर तैनात हैं ऐसे पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों सहायता के लिए स्पेशल सेल का गठन कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है इससे पुलिसकर्मियों को सहायता मिलेगी और उनका मनोबल भी बढ़ेगा सेल की नोडल अफसर एडिशनल एसपी साधना सिंह को बनाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 9454400544 भी जारी किया गया है इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पुलिसकर्मी कोरोना से बचाव के बारे में परामर्श और मार्गदर्शन ले सकते हैं उत्तर प्रदेश में 27 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और कई पुलिसकर्मियों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए हैं कोरोना प्रभावित हॉटस्पॉट में पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं और क्वारंटाइन सेंटर के बाहर भी पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में भी पुलिसकर्मी सबसे आगे खड़े होते हैं इन्हीं वजहों से कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं और कुछ के सैम्पल लिए गए हैं ऐसे माहौल में...

कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने बैठक की  

कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारियों के साथ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसपी पूनम ने बैठक की     सब के प्रयास से जिला ऑरेंज ज़ोन है तो इसे ग्रीन जोन में बदल सकते हैं      सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना आवश्यक तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी आवश्यक     जीआईसी ग्राउंड में स्कूल बंद होने तक नया पार्किंग स्थल बनने का प्रस्ताव   दूध फल मेडिकल तथा किराना की दुकान में निरंतर खोलने का प्रस्ताव परंतु सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क आवश्यक    डीएम ने स्पष्ट किया कि जहां पर रास्ता संकरा है वहां पर दुकानें नहीं खुलेंगी    खपरैल बाजार की दुकानें नहीं खोली जाएंगी  डीएम ने एएसडीएम अमरीश डीएसओ विजय सिंह तथा अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा सीओ विजय आनंद सहित पांच अधिकारियों को बाजार खोलने के मुद्दे पर सड़कों तथा बाजारों को चिन्हित करने की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया

लखीमपुर रोडवेज के पास संचालन की कोई रूपरेखा तैयार नहीं

लखीमपुर रोडवेज के पास बसों के संचालन की कोई भी रूपरेखा तैयार नहीं है मात्र 82 बसों में 4 बस वातानुकूलित हैं      ध्यान रहे लॉक डाउन खत्म होने में मात्र 4 दिन शेष बचे हैं इनमें दूरी को लेकर कैसे मानक तय होंगे तथा बसों का सैनिटाइजिंग होगा या नहीं होगा रोडवेज को इस दिशा में शासन की ओर से अभी तक कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हो पाए हैं

बाराबंकी में दिया एक महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म

  एक तरफ जहां कोरोना संकट अपने पैर पसारने में लगा है। इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के बारांबकी से एक अच्‍छी खबर आई। यहां एक महिला ने सीएचसी में पांच बच्‍चों को जन्‍म दिया। जिसके बाद बच्‍चों के परिजनों समेत शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। तभी दो बच्चों को श्वांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। मां की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।मामला जिले के सूरतगंज क्षेत्र का है। यहां के सीएचसी में बुधवार सुबह कुदंन गौतम अपनी पांच माह की गर्भवती पत्‍नी अनीता को प्रसव पीड़ा पर लेकर पहुंचा। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने करीब 7:45 पर उसे भर्ती कर लिया। कुछ देर बार बच्‍चों की किलकारी सुनाई देने लगी। इसपर कुदंन और परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। महिला ने एक साथ पांच बच्‍चों को जन्‍म दिया। वहीं, दो बच्चों को श्वांस लेने में दिक्कत होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया   

 लॉकडाउन :यूपी के ग्रीन जोन वाले 15 जिले जहां सबसे पहले मिल सकती है छूट

 लॉकडाउन :यूपी के ग्रीन जोन वाले 15 जिले,जहां सबसे पहले मिल सकती है छूट देशभर में कोरोाना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच हर कोई यही जानना चाह रहा है कि क्या तीन मई को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक अछूते या कम प्रभावित जिलों में कुछ गतिविधियां शुरू करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में छूट वाली गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने यह बात टीम 11 के अधिकारियों के साथ लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में मंगलवार को कही।उन्होंने कहा कि 3 मई  के पश्चात औद्योगिक इकाइयों को किस प्रकार शुरू किया जाए, इसके लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए।बता दें कि अभी तक यूपी में 15 जिले ग्रीन जोन में है। ये सभी ऐसे जिले जहां अभी तक कोई कोरोना संक्रमण का केस नहीं है।  ग्रीन जोन के 15 जिले  : - अंबेडकरनगर,अमेठी,बलिया, देवरिया,चित्रकूट,फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर,ललितपुर, महोबा, हमीरपुर फतेहपुर,चंदौली और सोनभद्र है।

राष्ट्र  नमन ब्रेकिंग सीतापुर समाचार

राष्ट्र  नमन ब्रेकिंग सीतापुर समाचार सीतापुर सीएमओ डॉ आलोक वर्मा ने बताया कि सभी 21 टेस्ट निगेटिव आये है, जिसमें कोविड एल1 हास्पिटल में पूर्व से भर्ती 5 मरीज भी शामिल है। कोविड एल-1 हास्पिटल में भर्ती 5 मरीजों का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आने के फलस्वरूप जनपद में वर्तमान में केवल एक एक्टिव केस शेष  कोरोना काल में सीतापुर वासियों के लिए आयी खुशखबरी एल 1 हॉस्पिटल में भर्ती 5 मरीजों की रिपोर्ट आयी निगेटिव  मरीजों का दूसरा कोरोना टेस्ट भी आया निगेटिव  अब जिले में बचे है महज कोरोना के महज 4 एक्टिव केस सीतापुर में कुल 20 लोग थे कोरोना पॉजिटिव।

कानपुर बिग ब्रेकिंग~ स्वास्थ्य विभाग की जल्दबाज़ी पड़ सकती है भारी

  स्वास्थ्य विभाग की जल्दबाज़ी पड़ सकती है भारी। तीसरी रिपोर्ट का इंतजार किये बिना ही छात्र को किया डिस्चार्ज। छात्र की तीसरी रिपोर्ट आयी पीजिटिव। दो बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज हुए मदरसा के छात्र की रिपोर्ट फिर आयी पॉजिटिव। सोमवार यानी 27 अप्रैल को सरसौल सीएचसी से हुआ था डिस्चार्ज।   12 लोगो को किया गया था डिस्चार्ज जिनमे से 1 छात्र की कोरोना रिपोर्ट फिर आयी पॉजिटीव छात्र को फिर से सीएचसी में करवाया गया भर्ती। रोगी में वायरस लोड बढ़ने की वजह से फिर पॉजिटीव आने का ये शहर का पहला मामला।

तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार

  तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल ।  स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई ।  निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती ।  जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं ।  पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई जानकारी ।

लखीमपुर - शहर के नामी गिरामी पुस्तक विक्रेता कोर्स बेचने के जुगाड़ में स्कूलों पर बना रहे दबाव

लखीमपुर - शहर के नामी गिरामी पुस्तक विक्रेता कोर्स बेचने के जुगाड़ में स्कूलों पर बना रहे दबाव हर साल स्कूलों को मोटा कमीशन देकर किया जाता है लाखों का वारा न्यारा इस बार लॉक डाउन के चलते करोड़ों का माल फंसा....  जिसके चलते स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों पर बनाया जा रहा जल्दी से जल्दी कोर्स खरीदने का दबाव डॉन बॉस्को स्कूल का कोर्स खीरी रोड स्थित एक बिल्डिंग में खुलेआम बेचे जाने की सूचना....  

लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा धड़ल्ले से प्रतिबंधित गुटखा और सिगरेट दो दुकानदार चढ़े पुलिस के हत्थे

लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में बिक रहा धड़ल्ले से प्रतिबंधित गुटखा और सिगरेट के दो दुकानदार चढ़े पुलिस के हत्थे हज़ारो रुपये क़ीमत का बताया जा रहा पान मसाला लॉकडाउन में प्रतिबंधित किया गया था गुटखा।तीन गुना दामो में लॉकडाउन के चलते बिक रहा था गुटखा।

लॉक डाउन खुला नहीं है लेकिन यह लखीमपुर खीरी की स्थिति~ प्रशासन बेबस

लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी में क्या यही है लॉक डाउन, सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहन, कृष्णा टॉकीज रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी निकलने से घंटों तक लगा रहा जाम, दो एंबुलेंस फंसी रही, नहीं दिखी कहीं पर ट्रैफिक पुलिस।

राष्ट्र नमन कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

 कानपुर ब्रेकिंग तब्लीगी जमात से जुड़े 8 विदेशी जमाती गिरफ्तार, भेजे गये जेल ।  स्वस्थ्य होने और क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई ।  निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होने के बाद शहर से पकड़े गये थे ये सभी विदेशी जमाती ।  जमातियों में 4 अफगानी, 3 ईरानी और एक यूके का नागरिक हैं ।  पुलिस ने सभी को अस्थाई जेल में रखा, शासन को भी दी गई जानकारी ।

 राष्ट्र नमन न्यूज़ ब्रेकिंग~ एक्सलुसिवCM का बयान ~कानपुर की घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान आदित्यनाथ का सख्त बयान

   राष्ट्र नमन न्यूज़ ब्रेकिंग  एक्सलुसिवCM बयान कानपुर की घटना का सीएम योगी ने लिया सज्ञान आदित्यनाथ का सख्त बयान कानपुर की घटना पर सीएम योगी नाराज.... अफसरों को कार्रवाई करने के दिए सख्त निर्देश... हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा’.... मुट्ठी भर लोग अव्यवस्था फैला रहे.... जान पर खेलकर कोरोना वॉरियर्स सेवाएं दे रहे... डॉक्टर और सुरक्षा कर्मी जान पर खेल काम कर रहे.... *कोरोना वॉरियर्स पर हमला व्यवस्था को चुनौती.... स्वास्थ्य कर्मी लगातार सेवा दे रहे.... हमला अक्षम्य अपराध है..... गैंगेस्टर और NSA लगाएं... 7 साल की सजा का प्रावधान- सीएम योगी हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें-CM कोरोना कैरियर बर्दाश्त नहीं करेंगे. मेडिकल टीम पर हमला बर्दाश्त नहीं सुरक्षा और सफाई कर्मियों पर हमला बर्दाश्त नही.

कानपुर-लॉकडाउन के पालन के नाम पर कानपुर में पुलिस की गुंडई

कानपुर-लॉकडाउन के पालन के नाम पर कानपुर में पुलिस की गुंडई-  पनकी SO विनोद सिंह की कायराना हरकत- पूजा करने जा रहे बुजुर्ग के साथ अभद्रता, वापस करने के बजाय, पूजापात्र में जल उड़ेला,प्रताड़ित किया...बैठे बैठे मंदिर जाने को कहा नियम तोड़ने पर SO ने घर वापस नहीं भेजा,खाकी की हनक दिखाई.. निंदनीय!!

बरेली~ राममूर्ति के डॉक्टरों का पूल टेस्ट आया कोरोना पॉजिटिव

ब्रेकिंग बरेली राममूर्ति के डॉक्टरों का पूल टेस्ट आया कोरोना पॉजिटिव श्री राम मूर्ति स्मारक मेडिकल कॉलेज में 3 डॉक्टर और 3 नर्स का पूल चैकिंग में आई पॉजिटिव रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने 15 पूल बनाकर किया था चैकिंग,  लालकुआं की एक महिला मरीज का किया था इलाज जिसको बाद में Aiims ऋषिकेश भेजा गया था,ऋषिकेश में महिला पाई गई थी कोरोना पॉजिटिव,   3 डॉक्टर और 3 नर्स जिनका पूल पॉजिटिव आया है,कल उनका अलग अलग सैम्पल लिया जाएगा

घर पर मास्क सिलकर निशुल्क बांट रहे अर्पित

  घर पर मास्क सिलकर निशुल्क बांट रहे अर्पित शाहजहांपुर । मोहल्ला जियाखेल निवासी सभासद वेद प्रकाश मौर्य के पुत्र अर्पित मौर्य जोकि सिविल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्वयं घर पर सिलाई मशीन चला कर कपड़े से मास्क बना रहे हैं अर्पित ने बताया कि वैसे तो उन्हें सिलाई मशीन चलाना नहीं आती थी लेकिन पिछले एक माह से लॉक डाउन चल रहा है जिस कारण घर पर रहना पड़ रहा है अपनी मां की सिलाई मशीन चलाना सीखे और स्वयं ही मास्क सिलना शुरू कर दिए जिसके बाद जो भी बिना मास्क लगाए दिख जाता है तो उसे जागरूक करते हैं और मास्क देकर यह कहते हैं कि कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क पहने और समय-समय पर अपने हाथों को अवश्य धो लें और कम से कम अपने घर से बाहर निकले क्योंकि लॉक डाउन में घर पर ही रह कर सुरक्षित और कोरोनावायरस से बचा जा सकता है।

पठन टोला मस्जिद में अजान पर विवाद करते चार गिरफ्तार  सात लोग फरार।

पठन टोला मस्जिद में अजान पर विवाद करते चार गिरफ्तार  सात लोग फरार। बदायूँ सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला में स्थित कुरैशियान मस्जिद में असर की अज़ान लगाये जाने पर दो पक्षो में जमकर हुये संघर्ष में थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि सात लोग भागने में सफल हो गये।   पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर गिरफ्तार किए हुए लोगो उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय भेजा है।जहां उपरोक्त लोगों को निजी मुचलकों पर रिहा कर दिया जबकि फरार हुये 7 अभियुक्तों को पुलिस तलाश कर रही है।  पुलिस क्षेत्राधिकारी राम करन ने जानकारी देते हुये बताया की सहसवान नगर के मोहल्ला पठान टोला की कुरैशियान मस्जिद में असर की अज़ान को लेकर दो पक्ष में गाली-गलौच व मारपीट होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उन्होंने प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा।जहाँ पुलिस ने घेराबंदी करते हुये चार लोगो को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि सात लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गये।पकड़े गये अभियुक्तों में एक पक्ष के मुहम्मद युसूफ़ पुत्र हबीब, एजाज कुरेशी पुत्र अब्...

डा.योगेन्द्र पाल मौर्य ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि।

डा.योगेन्द्र पाल मौर्य ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का चित्र बनाकर दी श्रद्धांजलि। बदायूं के एक अच्छे अध्यापकों में जिनकी गिनती की जाती है। बदायूं कुंवर रूकम सिंह वैदिक इंटर कालेज बदायूं के कला प्रवक्ता डा.योगेन्द्र पाल मौर्य जी को जैसे ही पता चला कि इरफान खान का आज निधन हो गया तो उन्होंने उनका चित्र बनाकर उस बॉलीवुड अभिनेता को सच्ची श्रद्धांजलि समर्पित की। जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। ये सच्चे कलाकार की पहचान होती है जो एक दूसरे को सम्मान देता है।  बदायूं डा. योगेन्द्र पाल मौर्य हमेशा से ही जब कोई घटना या देश किसी परिस्थितियों से गुजरता है तब वह हमेशा चित्र बनाकर लोगों को जागरूक करके एक संदेश देने का काम करते हैं। ऐसे में सब उनकी कला की हमेशा दिल से प्रशंसा करते हुए नजर आते हैं ।आज यह श्रद्धांजलि पूरे बदायूं जनपद की ओर से उन्होंने समर्पित की है।

थाना मुजरिया के गाँव बिहारीपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं है धज्जियां

थाना मुजरिया के गाँव बिहारीपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रहीं है धज्जियां बदायूं सहसवान। एक तरफ जहाँ कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी की रोकथाम हेतु पूरे देश मे लॉक डाउन  चल रहा है। वही मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर मे लगी साप्ताहिक पैठ मे सोशल डिस्टेंसिंग में लाक डाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही हैं। इस बाबत थाना पुलिस को भी जागरूक लोगो ने जानकारी दी। परन्तु पुलिस ने वहां  जाना उचित नही  समझा। देश मे कोरोना वायरस  के बढते संक्रमित को रोकने का एक मात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और इसके लिए भारत सरकार ने देश मे 25   मार्च से लाक डाउन घोषित करते हुए आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी।  वही थाना  मुजरिया क्षेत्र के गांव बिहारीपुर मे लगी साप्ताहिक पैठ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। लोग बिना  मास्क के ही झुंडों मे खरीददारी करते दिखाई दिए। बाजार मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने की जानकारी समाज के जागरूक लोगो ने थाना पुलिस को भी दी परन्तु पुलिस ने बाजार मे सोशल डिस्टेंसिंग की उड रही धज्जियों की पुलिस ने कार्यवाही कर...

कंट्रोल रूम को 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण के लिए संबन्धित राजस्व निरीक्षको निस्तारण हेतु भेजा गया है।

कंट्रोल रूम को 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण के लिए संबन्धित राजस्व निरीक्षको निस्तारण हेतु भेजा गया है। बदायूँ सहसवान लाक डाउन के चलते प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक मजदूर एवं वो लोग जो प्रसाशन  से मिलने वाली किसी भी योजना का लाभ लेने से महरूम है। ऐसे परिवारों को खाद्य सामिग्री उपलब्ध कराए जाने के वास्ते तहसील कार्यलय में बनाए गए आपदा कंट्रोल रूम में मिली शिकायतों को संबन्धित अधिकारियों द्वारा जांच उपरांत शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। कंट्रोल रूम को 8 शिकायतें प्राप्त हुई जिनके निस्तारण के लिए संबन्धित राजस्व निरीक्षको निस्तारण हेतु भेजा गया है। कंट्रोल रूम को नगर के मोहल्ला चौधरी, शहबाजपुर, कटरा, सैफुल्लागंज,मिर्धा टोला, बज़रिया, पठान टोला, निवासी आठ परिवारों ने सूचना देकर अवगत कराया की उनके घर खाद्य सामिग्री न होने से घर वाले भूखा सोने पर विवश हो गए है। उन्होने कंट्रोल रूम से तत्काल खाद्य सामिग्री भिजवाये जाने की गुहार की है।

एसबीआई के शाखा प्रबंधक समेत कर्मचारियों का किया सम्मान

एसबीआई के शाखा प्रबंधक समेत कर्मचारियों का किया सम्मान मानव अधिकार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रहरी क्वेश्चन सदस्य श्रेष्ठ मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की शाखा रामस्वरूप रोड चंदौसी पर पहुंचा और कोरोना बैश्रिक महामारी के चलते जनता के हित में बैंक शाखामैं अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं बैंक अधिकारी व कर्मचारियों को बेस्ट कराना वायरस के रूप में सम्मानित किया शाखा प्रबंधक विनोद कुमार वैश्य समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी को मार्क्स पहनाकर और माला और पढ़ कर सम्मानित किया इस अवसर पर श्रेष्ठ मंडल में राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार चौहान सत्येंद्र प्रताप सिंह आदि लोग थे

लाक डाउन के चलते 16 वे दिन खुले रहे उपनिबंधक कार्यलय। कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे।

लाक डाउन के चलते 16 वे दिन खुले रहे उपनिबंधक कार्यलय। कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे। आवेदनकर्ता के न पहुंचने से सरकार की राजस्व बढ़ाने की नीति फ्लॉप बदायूँ सहसवान लाक डाउन जहां समस्त गतिविधिया बंद है। वही प्रदेश सरकार द्धारा राजस्व बढाने के उद्देश्य से खोले गए उपनिबंधक कार्यलय के 16 वे दिन भी कर्मचारी हाथ पर हाथ धरे बैठें रहे।इससे प्रदेश सरकार द्धारा राजस्व बढ़ाए जाने की नीति फ्लॉप साबित हो रही है।  ज्ञात रहे प्रदेश सरकार द्धारा एक मात्र उपनिबंधक कार्यलय को 15 अप्रैल से खोले जाने के निर्देश दिए।निर्देशो के अंतर्गत उपनिबंधक कार्यलय नियमित खोला जा रहा है। उपनिबंधक कार्यलय लिपिक मोहम्मद खालिद ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर कार्यलय 15 मार्च से नियमित खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई भी व्यक्ति उपनिबंधक कार्यलय से सम्बंधित किसी भी कार्य कराने नही आया।  बताया जाता है। कि उपनिबंधक कार्यलय में कार्यलय से सम्बंधित किसी भी कार्य को कराने के लिए किसी भी आवेदनकर्ता के न पहुंचने से कर्मचारी दिनभर हाथ पर हाथ धरे बैठें रहते है।उपनिबंधक कार्यलय खुलने से सरकार की राजस्व ब...

लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

  लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक कोरोना वायरस फैलने से रुकने के लिए किए गए लॉक टाउन के चलते बुधवार को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए ताबड़तोड़ चेकिंग की लब्दा उनका उल्लंघन कर रहे करीब 25 से 30 लोगों को हिरासत में लेकर नसीहत दी जनपद संभल में लगातार बढ़ रहे कारण मरीजों की संख्या से हरकत में आई पुलिस ने बुधवार को और एक शक्ति बढ़ा दी सुबह के समय बाजार खुलने के निर्धारित समय 8:00 बजे से पहले और 8:00 बजे के बाद निर्धारित दुकानें खोलने पर लव डॉन का उल्लंघन कर लोगों पर डंडा फटकारा ताबड़तोड़ बाजार में चेकिंग कर करीब 25 से 30 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और कोतवाली ले गई उपजिलाधिकारी महेश प्रसाद दीक्षित सीओ अशोक कुमार प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह फोर्स के साथ बाजारों में राउंड लेते रहे हैं लोगों को सोशल डिस्टेसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पालन करते हुए निर्धारित समय से ही दुकान खोलने की नसीहत दी  

खबर चलाने के बाद थाना मुजरिया पुलिस आई हरकत में

खबर चलाने के बाद थाना मुजरिया पुलिस आई हरकत में बदायूं मुजरिया में खबर का हुआ असर वायरल खबर होने के बाद थाना मुजरिया पुलिस आई हरकत में आपको बताते चलें ग्राम बिहारीपुर में कुछ दुकानदारों द्वारा फड़ लगाकर रोजमर्रा की बिक्री के लिए दुकानें सजा ली थी जब इसकी सूचना थाना मुजरिया पुलिस को हुई तो हलका इंचार्ज मय फोर्स के साथ मौके पर जाकर लोक डाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। और हिदायत दी की शक्ति से लॉक डाउन का पालन करें अनावश्यक घूमने दुकान आदि लगाने बालों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया पुलिस को देख लोग अपने अपने घरों की ओर दौड़ पड़े थाना प्रभारी मुजरिया ने सख्त चेतावनी दी है। जिन लोगों ने भी लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा।

24 व्यक्तियों को एसडीएम के मौजूदगी में भाजपा विधायक डुमरियागंज ने गमछा - मास्क इत्यादि देकर किया गया रवाना

24 व्यक्तियों को एसडीएम के मौजूदगी में गमछा - मास्क इत्यादि देकर किया गया रवाना सिद्धार्थनगर : जनपद के तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कुल 12 कोरंटाइन भवनो मे से रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई से  14 दिन पूरा करने वाले 24 व्यक्ति  छोड़े गए हैं।  पूर्व में 94 व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है ।इनमे से 5 व्यक्तियो का कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट निगेटिव पाया गया।  भाजपा विधायक डुमरियागंज द्वारा पंचशील शपथ दिलाकर गमछा और मास्क देकर  सम्मानित करते हुए रवाना किया गया।विधायक द्वारा जनता से अपील की गई  कि शासन की  योजनाओं का मूर्त रूप  तहसील डुमरियागंज में किया जा रहा है  ,जहां आश्रय स्थल  में रहने वाले व्यक्तियों  का घर की तरह  देखभाल की जा रही है  और रवाना हुए व्यक्तियों  से यह भी अपील की कि  वह 14 दिनों तक अपने घर में ही रहे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें ।सम्मान राशन और 14 दिन तक तहसील प्रशासन द्वारा की गई समुचित व्यवस्था के प्रति  रवाना व्यक्तियों द्वारा तहसील प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । तहसील प्रशासन द्वारा निम्न का...

आखिर कब सुधरेंगे हम ~सामाजिक संगठन ने स्थानीय प्रशासन से लॉक डाउन की अवहेलना करने वालो पर की सख्ती की मांग  

सामाजिक संगठन ने स्थानीय प्रशासन से लॉक डाउन की अवहेलना करने वालो पर की सख्ती की मांग   झांसी (पारीछा)। सरकार द्वारा किए गये लॉक डाउन का पारीछा क्षेत्र मे धडल्ले से उल्लंघन किया जा रहा है।जबकि झांसी मे भी कोरोना पाजिटिव मरीज ने दस्तक दे दी है।परंतु कुछ लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे है। हमारे संवाददाता ने पारीछा क्षेत्र के मुख्य द्वार से पारीछा स्टेशन रोड तक लॉक डाउन के पालन को लेकर जब मुआयना किया तो देखा कि दुकानों मे भीड़ देखी गयी।कुछ सैलून की दुकानों मे भी लोग देखे गये जबकि सैलून की दुकान पर प्रतिबंध है।सक्रंमण यदि फैला तो इसका जिम्मेदार यही लोग होगे जो सरेआम इन नियमो की धज्जियां उडा रहे है।कयी सामाजिक कार्यकर्ता व संगठन के लोगो ने जिला प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

स्वास्थ्य विभाग का  मददगार बनेगा पशुपालन विभाग आपातकालीन स्थिति के लिये किया जा रहा है तैयार

स्वास्थ्य विभाग का  मददगार बनेगा पशुपालन विभाग आपातकालीन स्थिति के लिये किया जा रहा है तैयार आगरा-- कोरोना महामारी से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग की मदद के लिये पशुपालन विभाग के कर्मचारियों को आपातकाल के लिये तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री वासुदेव तौमर की देखरेख में फतेहाबाद में तहसील के पशुपालन कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ पंकज चौधरी ने प्रशिक्षण दिया।उन्होंने कहा कि कोरोना में सामाजिक दूरी ही फिलहाल एक वचाव है।लेकिन फिर भी अगर कोई परेशानी होती है।तो जिले का सम्पूर्ण पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सुरक्षा के लिये तैयार खड़ा हुआ है।इस दौरान प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के ओमवीर सिंह, भुवनेश धाकरे,तरुण कुमार गौतम,विनय कुमार,जगवीर सिंह, मदन कुमार आदि मौजूद रहे 

आगरा में लॉक डाउन में व्यापारियों ने लगाई कीमतों में आग ~प्रशासन बेबस

लोकडाउन के दौरान कालाबाजारी चरम पर   सम्पूर्ण देशव्यापी लोकडाउन के जहां केंद्र एवम राज्य सरकारें कोरोना महामारी से आम जनता को सुरक्षित रखने की व्यवस्था में लगी हुई है।वहीं दूसरी तरफ आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है, जहां एक तरफ सरकारी  अधिकारी एवम कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुऐ दिन रात कोरोना वोलेंटियर के रूप में कार्यरत हैं, एवम अपनी सैलरी में से मुख्यमंत्री राहत कोष,एवम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर रहे हैं।साथ ही उनका महंगाई भत्ता एवम यात्रा भत्ता भी अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया हैं।फिर भी ये सभी अधिकारी एवम कर्मचारी चाहे वह अध्यापक हो,डॉक्टर हो, पुलिसकर्मी हो ,पंचायत अधिकारी हो अथवा कोई भी सरकारी कर्मचारी हो यह आदेश सभी सरकारी सेवा से जुड़े  हुये अधिकारीयों एवम कर्मचारियों पर लागू कर दिया गया है।वही दूसरी तरफ समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े लोग खुद एवम अपने सहयोगियों से भीख मांगकर अथवा सहयोग की अपील करते हुऐ गरीब जनता का पेट भरने में सरकार का सहयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग इस लोकडाउन का फायदा उठाकर जरूरी सामानों को दुगनी तिगनी कीमत पर बेचक...

संभल में पशु चोरी के रंगे हाथ पकड़ कर पीटा पुलिस को सौंपा

संभल में पशु चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर पीटा, पुलिस को सौंपा जनपद संभल के थाना हयातनगर इलाके में चोरी करने घर में घुसे चोरों को जाग होने पर लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा सूचना पर पहुंची पुलिस को दोनों पकड़े गए चोर सौप दिए थाना क्षेत्र के गांव चाचू नगला निवासी दयानंद रात को घर में सो रहा था देर दो पशु चोर दीवार फांद कर घर में दाखिल हो गए और पशुशाला में बंदे रहे पशुओं को चोरी करने लगे आहट पाकर ग्रामीण की आंख खुली तो उसने शोर मचा दिया शोर सुनकर परिजनों और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चोरों को दबोच लिया ग्रामीणों ने पकड़े गए चोरों की जमकर पिटाई की और पुलिस को सूचना दी जानकारी पर पुलिस गांव पहुंची और दोनों चोरों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर थाने ले आई प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है

संभल में पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव

  संभल में पेड़ पर लटका मिला किशोरी का शव जनपद संभल के थाना धनारी इलाके में बुधवार की सुबह को किशोरी का शव पेड़ पर लटका मिला सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव को नीचे उतारकर आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया थाना क्षेत्र के गांव धनारी पट्टी बालू शंकर निवासी ग्रामीण की 16 वर्षीय व्यक्ति का शव बुधवार की सुबह गो ग्रामीणों ने जंगल में पेड़ पर लटका देख सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में शव को पेड़ से उतारा और पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया किशोरी की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है वहीं प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र भड़ाना का कहना है कि इस प्रकार की कोई जानकारी थाने में नहीं दी गई है

रेड जोन में डोर टू डोर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा  पूछताछ जारीकोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चला अभियान

रेड जोन में डोर टू डोर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा  पूछताछ जारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर चला अभियान  उरई जालौन रेड जोन एरिया जहां पर हर तरह की सतर्कता बढ़ती जा रही है डोर टू डोर अभियान चला दिया गया है ताकि अगर इन लोगों के संपर्क में जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं कोई आया हो तो उसको पहचाना जा सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना काम करने में लगी हुई है जिला प्रशासन द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है जो रेड जोन घोषित किया गया है उस समय कितने लोग निवास कर रहे हैं कब कौन कहां से आया है एक एक चीज की पूछताछ की जा रही है क्योंकि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर मोहल्ला विजय नगर में निवास करते थे उनके कर्मचारी भी इसी क्षेत्र से आते हैं उनके कुछ लोग अभी भी यहां पर रहते हैं परंतु लंबे समय से हो सीएमओ कार्यालय के सामने बनी डॉक्टर कॉलोनी में निवास कर रहे थे इतना ही नहीं पीएल कमला नर्सिंग होम में जो मैनेजर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसका इलाज झांसी में चल रहा है जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए हर व्यक्ति को सुरक्षित करना चाहते हैं उनका यही प्रयास है कि आखिरकार वह कौन व्यक्ति है ...

तहसीलदार ने बांटी जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री

तहसीलदार ने बांटी जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है। ऐसे में जिससे जो भी बन पड़ रहा है वह जरूरतमंदों को देने में लगा है। इसी क्रम में आज ग्राम उत्थान मण्डल समिति के द्वारा सिकरी कोंच में जरूररमंदों को खाद्यान्न सामग्री दी गई। इस दौरान आयोजित खाद्यान्न सामग्री वितरण के दौरान वतौर मुख्य अतिथि पधारे तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री देते हुए कहा कि सभी लोग घर पर रहें और लॉक डाउन का पालन करें। उंन्होने सभी से मुँह पर मास्क अवश्य लगाने की बात कही। इस दौरान नायब तहसीलदार संजय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार कुमार व संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट आगरा में फिर फूटा कोरोना बम

उत्तर प्रदेश के हॉटस्पॉट आगरा में फिर फूटा कोरोना बम 18 नए मामले सामने आने के बाद आगरा में आंकड़ा पहुंचा 422 आगरा में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ,  आंकड़े बढ़ने से आगरा की जनता हो रही भयभीत, आगरा में लापरवाह स्वास्थ अधिकारियों का नतीजा है बढ़ता आंकड़ा,  आगरा में अब तक 11 कोरोना संक्रमित की मौत के साथ ही 56 कोरोना पोजेटिव अब तक हो चुके हैं ठीक होकर डिस्चार्ज आगरा प्रशसन 40 अति संबेदन शील हॉटस्पॉट पर कर रहा है काम नोडल अधिकारी आलोक कुमार को आंकड़ों में कमी लाने को उठाने होंगे सख्त कदम, अब करनी होगी लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही ताजा आंकड़े देखते हए कैसे मिलेगी आगरा को लॉकडाउन से राहत आगरा प्रशासन की बड़ी लापरवाही आगरा प्रशासनिक अधिकारियों ने बीती रात 1.30 बजे ऐसे 04 लोगों को कोरंटीन सेंटर से छोड़ दिया, जिनकी आज रिपोर्ट आई पोजेटिव चारों युवकों के पोजेटिव आने के बाद आगरा प्रशासन में मचा हडकम्प आगरा में थाना हरीपर्वत क्षेत्र के  खटीकपाड़ा क्षेत्र के रहने वाले 4 युवकों को आगरा के एसजीआई संस्थान में किया गया था कोरंटीन आनन फानन में अब क्षेत्र में तलाश कर रही पुलिस,  बीती रात ...

डीएम एसपी ने रायन इंटरनेशनल स्कूल में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया ।

  डीएम एसपी ने रायन इंटरनेशनल स्कूल में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया । शेल्टर होम में हरियाणा से आये 117 लोगो को 14 दिन के लिए किया गया क्वारन्टाइन । शाहजहाँपुर। मंगलवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने नेशनल हाइवे किनारे मिश्रीपुर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल में बने अस्थायी शेल्टर होम का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा तथा बाहर राज्यों से आकर ठहरे हुए व्यक्तियों से वार्ता कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये। इस मौके पर जिला अधिकारी ने अस्थायी शेल्टर होम में मजदूरों की खाने की व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेकर आवशयक दिशा निर्देश दिए। इसमें तहसील सदर में रायन इंटरनेशनल स्कूल में लगभग 117 मजदूरों को हरियाणा राज्य के अलग अलग स्थानों से यहां लाया गया है। जहां सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच की गई जांच में सभी मजदूर सामान्य पाए गए है। फिर एहतिहात के तौर पर सभी मजदूरों को स्कूल में 14 दिन के लिए क्वारन्टाइन कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा मजदूरों को खाने पीने की सभी समुचित व्यवस्थाएं मुहैया करा दी...

काशी के युवा समाजसेवी हैं कोरोना योद्धा ~जीपीएल परिवार ने उठाया बीड़ा

काशी के युवा समाजसेवी हैं कोरोना योद्धा बनारस में फसे लोगो के लिए कोरोना योद्धा साबित हो रहे है काशी के युवा। वाराणासी/रोहनिया रोहनिया आज बुधवार को ग्राम देउरा,गोविंदपुर,शाहवाबाद,रोहनिया,जगतपुर,परमानंदपुर, मनियारीपुर में लगभग 200 परिवार में जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामीण प्रीमियर लीग परिवार के काशी युवा समाजसेवीयो के नेतृत्व मे लगातार राहत सामग्री प्रदान किया और ग्रामीण प्रीमियर लीग परिवार विगत 9वे दिनों से गांव-गांव में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य कर रहे है। अब तक दर्जनों गांव से भी ज्यादा राहत सामग्री वितरण का कार्य कर चुके है, इसी क्रम में ग्रामीण प्रीमियर लीग परिवार के युवाओं ने ठाना है कि जब तक लॉकडाउन रहेगा जीपीएल परिवार की ओर से राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम चलता रहेगा।

वाराणसी से युवा समाजसेवी रजत कुमार श्रीवास्तव ने भोजन की किट जरूरतमंदों को वितरित की

वाराणासी युवा समाजसेवी रजत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में करौदी के श्रीवास्तव बस्ती में 40 गरीबों में राशन किट का वितरण किया गया। किट की सामग्री में 5 किलो आटा,5 किलो चावल,2 किलो दाल,आधा लीटर तेल,1 किलो नमक और मसाले के पैकेट भी थे। राशन पैकेट वितरण के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया गया। इस के अलावा रजत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में यहाँ हर हफ्ते 40 लोगों को राशन पैकेट दिया जा रहा है। इस कार्य मे शुभम कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश पाठक,आलोक शर्मा, परमेश्वरानन्द शर्मा एवं अरविंद कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त।  

  प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त।   रोडवेज बस पीछे से ट्रक में टकराई। 27 लोग घायल बस में सवार थे 25 छात्र-छात्राएं  ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल। सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती।  सभी का चल रहा इलाज बस ड्राइवर व 2 छात्राओं की हालत नाजुक।  कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ हादसा। प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर कुशीनगर जा रही थी बस

सिमरन सेवा ट्रस्ट ने पेश की मानवता की नई मिसाल

 रमजान के मुकद्दस महीने को देखते हुए मुस्लिम परिवारों के लिए, चने की दाल वा बेसन, अपनी राशन किट में बढ़ाया है! और घर घर जाकर शिवा खंड, प्रताप खंड, गोविंद खंड में जरूरतमंद परिवारों को जिन्हें राशन की जरूरत थी उन्हें राशन वा मास्क पहुंचाते हुए सिमरन सेवा ट्रस्ट के मेंबर - सरदार अवतार सिंह, श्री एल डी शर्मा जी, मोहम्मद अजीम, शाहिद अली, शाहरुख खान डिंपल सिंह, क्षितिज आर्यन, जीत सिंह, व अन्य टीम मेंबर सिमरन कौर अध्यक्ष व फाउंडर सिमरन सेवा ट्रस्ट

बिनावर पुलिस ने गोवंश वध करने वाले अभियुक्त को गौमांस के साथ किया गिरफ्तार

बिनावर पुलिस ने गोवंश वध करने वाले अभियुक्त को गौमांस के साथ किया गिरफ्तार बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं द्वारा गोवंश पशुओं का वध करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत थाना बिनावर पुलिस द्वारा ग्राम गुरु पुरी चंदन के जंगल से अभियुक्त हुजूर अहमद पुत्र जहूर अहमद निवासी ग्राम गुड़ पुरी चंदन थाना बिनावर जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । मौके पर अभियुक्त के कब्जे से 50 किलो गोवंश मांस तथा  छुरा व कुल्हाड़ी के साथ-साथ एक पोनियां 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ अभियुक्त द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ घटनास्थल पर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया इस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 84/20 85 /20 86 /20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम तथा 3/25 आर्म्स  एक्ट एवं 307 आईपीसी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार बदायूं भेजा जा रहा है।