सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 09 अभियुक्तों को थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

शांति व्यवस्था भंग करने वाले 09 अभियुक्तों को थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार  थाना स्थानीय पर एनसीआर/प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में आज दिनांक 31.08.2025 को उ0नि0 मय हमराह क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ पहुंचा। जहां पर प्रथम पक्ष के श्रीमती शाँती देवी पत्नी श्री केशन निवासी सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ द्वारा थाना रहीमाबाद पर एनसीआर संख्या 45/2025 धारा 115(2)/352 बीएनएस बनाम 01. अशोक कुमार पुत्र मथुरी, 02. संगीता पत्नी अशोक कुमार, 03. अंजली पुत्री अशोक कुमार सर्वनिवासीगण ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ पंजीकृत कराया था तथा द्वितीय पक्ष के अशोक कुमार पुत्र मथुरी निवासी ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ द्वारा थाना रहीमाबाद पर एनसीआर संख्या 46/2025 धारा 115(2)/352 बीएनएस बनाम 01. शान्ती देवी पत्नी श्री केशन, 02. सूरज पुत्र श्री केशन, 03. धीरज पुत्र श्री केशन, 04. मुस्कान पुत्री श्री केशन निवासीगण ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ पंजीकृत कराया था। जिसको लेकर प्रथम पक्ष के 01. धीरज कुमार पुत्र श्रीकेशन उम्र करीब 21 वर्ष, 02. सूरज पुत्र श्रीके...
लखनऊ कमिश्नरेट बक्शी का तालाब क्राइम टीम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व बीकेटी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैन स्नैचिंग की दो बड़ी वारदातों का किया गया सफल अनावरण बीकेटी थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से नकदी व बाइक बरामद 28.08.2025 को आवेदिका श्रीमती सपना सिंह पत्नी श्री राम नारायण सिंह अस्ती रोड थाना बीकेटी लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 27/08/25 को समय करीब 20.00 बजे के आस पास बडी बाजार बी0के0टी0 में एक व्यक्ति ने झपट्टा मार कर वादिनी के गले कि सोने की चेन खींच कर रोड के दूसरे तरफ खडे मोटरसाइकिल सवार अपने साथी के साथ सैरपुर कि तरफ भाग जाने के सम्बन्ध प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 352/2025 धारा 304(2)/317(2) बीएनएसएस पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है आज दिनांक 31.08.2025 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार मय हमराह पुलिस क्षेत्र में गश्त एवं लंबित विवेचना में व्यस्त...

महिला थाना प्रभारी/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप 06 दम्पति को एक साथ रहने हेतु किया गया राजी

महिला थाना प्रभारी/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप 06 दम्पति को एक साथ रहने हेतु किया गया                 पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में वैवाहिक विवादों का त्वरित निस्तारण करने हेतु महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में- पति-पत्नी के परिवारिक विवाद सम्बन्धी मामले में दोनों पक्षों के लोग उपस्थित आये। महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनते हुए 06 प्रार्थना पत्रों में दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। दोनों पक्षों द्वारा आपस में एक-दूसरे को विश्वास दिलाया गया कि हम दोनों नवजीवन की नई शुरूआत करते हुए हंसी-खुशी अपना जीवन यापन करेगें। महिला थाना प्रभारी/काउंसलरों द्वारा दंपति को नवजीवन की शुरूआत की शुभकामनाएं देते हुए समझाया गया कि बीती बातों को लेकर विवाद नही करेंगे और आपस में प्यार से रहेगें। महिला थाना प्रभारी/काउंसलरों द्वारा 15 दिन बाद दम्पति की कुशल क्षेम पूछने हेतु पु...

पुलिस लाइन सभागार, बाराबंकी में साइट्रेन प्रशिक्षण के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन

पुलिस लाइन सभागार, बाराबंकी में साइट्रेन  प्रशिक्षण के संबंध में कार्यशाला का किया गया आयोजन लाइन सभागार, जनपद बाराबंकी में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा संचालित ऑनलाइन पाठ्यक्रम साइट्रेन  प्रशिक्षण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें  अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन के निर्देशानुसार साइबर कमांडो रवि चौधरी द्वारा जनपद के सभी थानों पर संचालित साइबर हेल्पडेस्क पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। साइट्रेन प्रोग्राम के अन्तर्गत साइबर अपराध की जाँच, प्रभावी नियंत्रण, पुलिस और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से प्रशिक्षित करना है, जिससे वे साइबर खतरों का सामना कर सकें और नागरिकों को साइबर अपराध से बचा सकें। उक्त कार्यशाला में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक  संजीव कुमार यादव, हे0 का0 नीरज यादव व आरक्षी राजन यादव उपस्थित रहें।

थाना दरियाबाद पुलिस व* आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कुशल नेतृत्व में आबकारी के 62 अभियोगों में बरामदशुदा कुल 701 लीटर कच्ची शराब का किया गया विनिष्टीकरण-

थाना दरियाबाद पुलिस व* आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कुशल नेतृत्व में आबकारी के 62 अभियोगों में बरामदशुदा कुल 701 लीटर कच्ची शराब का किया गया विनिष्टीकरण- माननीय न्यायालय कोर्ट नं0 25 जनपद बाराबंकी के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन क्लीन”* के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी  रितेश कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट  जटाशंकर मिश्रा के पर्यवेक्षण में  थाना दरियाबाद पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के विभिन्न 62 अभियोगों में बरामदशुदा 701 लीटर कच्ची शराब के विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट  जटाशंकर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना दरियाबाद  मनोज सोनकर व आबकारी निरीक्षक  लक्ष्मीचन्द्र पाल मय टीम उपस्थित रहें।

बीसलपुर परियोजना कार्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुढी FRS एवं ई केवाईसी कम होने पर जताई नाराजगी कार्यवाही के दिए निर्देश

बीसलपुर परियोजना कार्यालय पहुंचे जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुढी FRS एवं ई केवाईसी कम होने पर जताई नाराजगी कार्यवाही के दिए निर्देश बीसलपुर /पीलीभीत/ आज शनिवार दिनांक 30अगस्त 2025 को बाल विकास परियोजना कार्यालय बीसलपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा ग्रुप के माध्यम से बीसलपुर परियोजना की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बैठक में आने के लिए अवगत कराया गया बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा कम ई केवाईसी एवं चेहरा प्रमाणीकरण को लेकर नाराजगी जताते हुए एवं EKyCएवं चेहरा प्रमाणीकरण FRSन करने वाली एवं मीटिंग में उपस्थित न होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का एक माह का मानदेय काटने एवं तत्काल प्रभाव से कार्य पूर्ण न करने पर एवं आदेशों की अवहेलना करने को लेकर सेवा समाप्ति के निर्देश दिए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अब आंगनबाड़ी केंद्र पर राशन बितरण ई केवाईसी चेहरा प्रमाणीकरण FRS से होगा जिसमें लाभार्थियों के आधार पर मोबाइल नंबर लगा होना चाहिए और जिनका आधार होगा उसी की ई ...

एम डी के पी कालेज आफ ला मकनपुर, बाराबंकी में एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के शैक्षिक सत्र 2025 व 26 का परिचय समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

एम डी के पी कालेज आफ ला मकनपुर, बाराबंकी में एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम के  शैक्षिक सत्र 2025 व 26 का परिचय समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ  हैदरगढ़/ बाराबंकी : उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भेलवल मकनपुर में स्थित एम डी के पी कालेज आफ लाॅ में नये शैक्षिक सत्र परिचय समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पुनीत चंद्र वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ एवं महाविद्यालय के निदेशक तेजस पाण्डेय, प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, मुख्य अतिथि पुनीत चंद्र का सम्मान महाविद्यालय के निदेशक तेजस पाण्डेय एवं प्राचार्य डाक्टर संजय कुमार के द्वारा प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया, मुख्य अतिथि अपने उदबोधन में नवीन विद्याथिर्यों को संबोधित करते हुए कहा कि एलएलबी कोर्स में छात्रों को कानून और न्याय से संबंधित विभिन्न विषयों का अध्ययन करना होता है,जैसे कि संविधान, न्याय प्रणाली, और विभिन्न क...

लखनऊ कमिश्नरेट बक्शी का तालाब पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को भगा कर यौन शोषण करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

लखनऊ कमिश्नरेट बक्शी का तालाब पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिक लड़की को भगा कर यौन शोषण करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार  द्वारा थाना बख्शी का तालाब, लखनऊ पर दिये गये प्रार्थना पत्र बावत विपक्षी लाखन पुत्र स्व० सरमन दाऊ निवासी गौती, थाना एरच जनपद झाँसी उम्र करीब 20 वर्ष द्वारा आवेदिका के नाबालिक बहन उम्र करीब 14 वर्ष को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 80/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत किया गया साक्ष्य संकलन की कार्यवाही/ बयान पीड़िता से अभियुक्त द्वारा नाबालिक पीड़िता से शारीरिक सम्बन्ध बनाया जाना पाया गया। जिसके आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 64 बीएनएस व 5/6 पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी दिनांक 30.08.2025 को अभियोग उपरोक्त में नामित अभियुक्त लाखन पुत्र स्व० सरमन दाऊ निवासी गौती, थाना एरच जनपद झाँसी उम्र करीब 20 वर्ष को भैसामऊ रेलवे क्रासिंग से कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर मा० सर्वोच्च न्यायालय व मा० मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए उ0नि0 सचिन कुमार का० गौरव कुमार, थाना बीकेटी लखनऊ द्वारा अंतर्गत धारा...

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस थाना- माल द्वारा 01 नफर महिला वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस थाना- माल द्वारा 01 नफर महिला वारण्टी को किया गया गिरफ्तार  मा० न्यायालय एडीजे स्पेशल जज पॉक्सो कोर्ट नं0-1 लखनऊ द्वारा निर्गत गैर जमानती वारंट वाद संख्या 3571/21 मु0अ0सं0 379/21 धारा 376/323/354ए/504/506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना माल लखनऊ से सम्बन्धित महिला वारण्टी लक्ष्मी पत्नी यशकरन नि० ग्राम बनेवापुरवा मजरा कमालपुर लोधौरा थाना माल लखनऊ को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्ता के घर ग्राम ग्राम बनेवापुरवा मजरा कमालपुर लोधौरा से गिरफ्तार किया गया, वारंटी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एवं विधिक कार्यवाही की जा रही है। पत्नी यशकरन नि० ग्राम बनेवापुरवा मजरा कमालपुर लोधौरा थाना माल लखनऊ उम्र 29 वर्ष(गृहणी संख्या 3571/21 मु0अ0सं0 379/21 धारा 376/323/354ए/504/506 भादवि व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना माल लखनऊ

बैंक रिकवरी वाले गुन्डे एजेन्टों और बैक में काल करने वाले लोगो का आतंक राष्ट्र नमन दैनिक समाचार के संवाददाता अलकैफ से कैवल लास्ट किस्त 2500/ रूपये के लिए फोन करके अभद्र भाषा का कर रहे प्रयोग कर रहे हैं माइडलि डिस्टप फोन कर कर के और प्रताड़ित।

बैंक रिकवरी वाले गुन्डे एजेन्टों और बैक में काल करने वाले लोगो का आतंक राष्ट्र नमन दैनिक समाचार के संवाददाता अलकैफ से कैवल लास्ट किस्त 2500/ रूपये के लिए फोन करके अभद्र भाषा का कर रहे प्रयोग कर रहे हैं माइडलि डिस्टप फोन कर कर के और प्रताड़ित लखनऊ बैंक रिकवरी एजेन्टों का आतंक जहां एक तरफ RBI की गाड लाइन है कस्टमर को फोन पर नही डराया और धमकाता ना  जाएगा कोर्ट का भी आदेश है के किसि भी व्यक्ति की गाड़ी न उठाई जाए रास्तों से वहीं एक मामला सामने आया है राष्ट्र नमन दैनिक समाचार पत्र संवाददाता अलकैफ का जो एक किस्त 2500/ की बची है वहीं बैंक रिकवरी वाले फोन पर डरा रहे धमका रहे हैं बाकी अलकैफ का कहना है के सारी किस्त टाइम पर जमा की गई है बस एक किस्त के लिए फोन करके चिल्ला कर बात की जा रही उनको डराया और धमकाया जा रहा वहीं दूसरी तरफ बैंक वालो ने अपने बैंक में गुन्डे पाल रक्खे हैं जो वसूली करके लोगों को प्रताड़ित करने का काम कर रहे आज इन्हीं लोगो की वज़ह से कितने लोग आत्म हत्या और अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं क्यूं नहीं आर,बी आई,और कोर्ट के आदेशों को मान रहे हैं बैंक और बैंक के गुन्डे एजेंट ...
लखनऊ यूपी एसटीएफ की मिली बड़ी सफलता एसटीएफ ने 4 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार गिरफ्तार  तस्करों के पास से 2 करोड़ रुपयों के आक्सीटोसीन इंजेक्शन बरामदअन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप में आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह के 4 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार 20 गैलन 5 लीटर के व 39 बोरी में आक्सीटोसीन इंजेक्शन (मूल्य लगभग 2 करोड़) व निर्माण से संबंधित सामग्री बरामद एसटीएफ ने इरफान दिलदार  सोहेब शाहनवाज को सरकारी विद्यालय के पास मुजफ्‌फर खेडा, थाना पारा, लखनऊ से किया गिरफ्तार गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि इनका एक गिरोह है, जो लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में अवैध रूप से आक्सीटोसीन इन्जेक्शन की सप्लाई करते है यह लोग बिहार राज्य से हाई डेनिसिटी के आक्सीटोसीन इन्जेक्शन पार्सल के माध्यम से मिनरल वाटर बताकर मंगाते है जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग अलग साइज के एम्पुल में पैक करके उसकी सप्लाई लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में करते है इस इन्जेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दुध निकालने, सब्जियों एवं फलों को कम समय में अधिक विकसित होने आदि के लिए किया जाता है इस अवैध आक्सीटोसीन इन्ज...

फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और मुख्य मार्गों पर चलेगा विशेष सफाई अभियान : डीसी गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट और मुख्य मार्गों पर चलेगा विशेष सफाई अभियान : डीसी गंदगी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई. हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत डीसी ने किया लघु सचिवालय क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण फरीदाबाद, 29 अगस्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार चल रहे 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु आज जिला उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसवीपी प्रशासक फरीदाबाद अनुपमा अंजलि, एसएसवीपी एस्टेट अधिकारी-1 नवीन कुमार, एसएसवीपी एस्टेट अधिकारी-2 विकास ढांडा एवं एसडीओ राजपाल उपस्थित रहे।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट, सड़कों और मुख्य मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि क्षेत्र को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल सरकारी स्तर तक सीमित न रहकर जनसहभागिता से ही सफल होगा। इसलिए आम नागरि...

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  थाना कलान के रहने वाले विवेक यादव ने गमछे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो होश उड़ गए । और कोहराम मच गया नगर पंचायत कलान स्टेट हाईवे मुरादाबाद फर्रुखाबाद पर रहने वाले महेश यादव के पुत्र विवेक यादव शुक्रवार शाम के समय किसी बात को लेकर नाराज होकर घर से चला गया था ‌। उसने सथरी गांव के करीब आम के पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर फांसी लगा ली ।वहां पर मौजूद ग्रामीणों में जब देखा तो युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना थाना कलान पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस में  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एफएसएल की टीम ने  वहां पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पति की मौत पर पत्नी रिया का रो रो कर बुरा हाल है। इकलौते बेटे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया

लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज पुलिस ने लखनऊ के केजीएमयू से चोरी हुई बाईक पुलिस ने की बरामद और वाहन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे

लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज पुलिस ने लखनऊ के केजीएमयू से चोरी हुई बाईक पुलिस ने की बरामद और वाहन चोरी करने वाले एक अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे बृहस्पतिवार को आदित्य शुक्ला सीतापुर से अपनी मामी की दवाई लेने आए थे केजीएमयू आदित्य के दवाई लेने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने केजीएमयू से उड़ाई थी HF डीलक्स UP 34 AB 5721 मोटरसाइकिल आदित्य शुक्ला ने चौक थाने में मोटरसाइकिल चोरी की दी थी लिखित तहरीर हुसैनगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार अभियुक अली खान को बाल विद्या मंदिर स्कूल के गेट नंबर 2 से पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े गए अभियुक्त पर सरोजनीनगर थाने में 3 चौक में 1 और हुसैनगंज में 1 मिलाकर 5 मुकदमे है दर्ज हुसैनगंज निवासी अली खान पुत्र निजामुद्दीन सरोजनीनगर थाने से पूर्व में जा चुका है जेल। चौकी प्रभारी ‌छितवापुर वेद प्रकाश यादव, एसआई शिवम वर्मा और कांस्टेबल नितिन शर्मा की तत्परता से पकड़ा गया मोटरसाइकिल चोर।

मेजर ध्यानचंद जयंती पर खेलों का महासंग्राम पं. दीनदयाल सीबीएसई विद्यालय ओवरऑल चैंपियन

मेजर ध्यानचंद जयंती पर खेलों का महासंग्राम  पं. दीनदयाल सीबीएसई विद्यालय ओवरऑल चैंपियन लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में आयोजित 36वीं संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ इस प्रतियोगिता में 14 विद्यालयों के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने 100 व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक व चक्का फेंक जैसी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया।ओवरऑल चैंपियनशिप में पं. दीनदयाल सीबीएसई विद्यालय ने 268 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पं. दीनदयाल यू.पी. बोर्ड 218 अंकों के साथ द्वितीय तथा सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज 157 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीए अमित गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन मेजर ध्यानचंद की जयंती को समर्पित है। खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का संचार करते हैं। जीत-हार से ऊपर खिलाड़ी भावना ही सच्ची विजय है विद्यालय प्रबंधक रवि भूषण साहनी ने कहा...

नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में* सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी बाराबंकी।

नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में* सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर में सभासदों में सहमति न होने से लगातार दूसरी बार टली तालाबों की नीलामी कुछ सभासदों ने नाराजगी जाताते हुये मनमानी करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जैदपुर में शुक्रवार को होने वाली बड़े तालाबों  में धोबिन तलिया,छींटी ताल, दैताली की नीलामी नहीं हो सकी उसका मुख्य करण सभासदों में सहमति न होना बताया जा रहा है, जबकि सभासद कासिम,सभासद ताहिर अंसारी, सुफियान अंसारी,अबसार शायम मेंहदी,शाहे आलम,का मानना था कि शुक्रवार को ही तालाबों की नीलामी हो,जिसमे राजस्व का अधिक मुनाफा हो वहीं सभासद ताहिर सहित कुछ सभासदों ने मनमानी व टालमटोल करने भी आरोप लगाया है , इतना ही नहीं एक अखबार में निविदा भी छपाई गई है, सभासदो का कहना है निविदा छापवाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है, वहीं अधिशासी अधिकारी राम जनक तिवारी से बात की गयी तो बताया गया कि  सभासदों में सहमति न होने के चलते नीलामी को स्थगित कर दिया गया है प्रस्ताव कर बैठक के बाद तालाबों की बोली होगी, जबकि चेयरमैन प...

बाराबंकी अस्पताल में नई उम्मीद:* डॉ. जय प्रकाश ने CMS के रूप में कार्यभार संभाला

बाराबंकी अस्पताल में नई उम्मीद:* डॉ. जय प्रकाश ने CMS के रूप में कार्यभार संभाला। बाराबंकी अस्पताल में नई उम्मीद: डॉ. जय प्रकाश ने CMS के रूप में कार्यभार संभाला बाराबंकी, 29 अगस्त 2025: स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए आज रफी अहमद किदवई जिला अस्पताल, बाराबंकी में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ। बरेली के वरिष्ठ परामर्शदाता, महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय रह चुके डॉ. जय प्रकाश ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर अस्पताल परिसर में कर्मचारियों और चिकित्सकों की उपस्थिति में डॉ. जय प्रकाश ने पदभार संभाला और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके नेतृत्व में अस्पताल में प्रशासनिक सुधारों और चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। डॉ. जय प्रकाश ने अपने पहले संबोधन में कहा कि उनका उद्देश्य अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है। उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी योजनाओं और सुधार कार्यों की रूपरेखा तैयार की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी इस...
थाना मडियांव पुलिस द्वारा बन्द मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 04 शातिर नकबजन /अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार व 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। भारी मात्रा मे सफेद व पीली धातु के आभूषण व 4000/- रू0 बरामद आज दिनांक 28.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में नौबस्ता मोड पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जो बन्द घरों में चोरी करते है चोरी के सामान के साथ राधा डिग्री कालेज के पास में बैठे हुए है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम असगर पुत्र मो० कासिम अन्सारी निवासी ग्राम पुनौरा थाना पुनौरा जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता नौबस्ता पुलिया निकट गौसिया मस्जिद अली नगर थाना मड़ियाव लखनऊ उम्र 21 वर्ष, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अदनान पुत्र असलम कुरैशी निवासी अली नगर नौबस्ता पुलिया कब्रिस्तान के पास थाना मड़ियाव लखनऊ उम्र 20 वर्ष तथा तीसर...

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा भैस चोरी करने वाले गिरोह के 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा भैस चोरी करने वाले गिरोह के 07 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। और वही 01 नफर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया 26-08-2025 को ग्राम कसमण्डी खुर्द थाना मलिहाबाद लखनऊ के रहने वाले श्री कमलेश पुत्र स्व० भूप व श्री शिब बालक पुत्र जगदेव के भैंस व पडवा को बाग से चोरो द्वारा चोरी किया गया था इस सम्बन्ध मे वादी मुकदमा कमलेश पुत्र स्व० भूप द्वारा थाना स्थानीय पर एक किता प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-184/2025 धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया थाना मलिहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये 07 नफर अभियुक्तगण 1. रेहान उर्फ खज्जू पुत्र स्व० जाकिर नि० ग्राम कसमंडी खुर्द थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष 02. शरीफ पुत्र स्व० बाबू उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम कसमंडी खुर्द थाना मलिहाबाद लखनऊ 03. दिलशाद पुत्र स्व० चुन्ना हैदर निवासी ग्राम सैवरी गद्दी खेड़ा दुर्गागंज थाना काकोरी उम्र करीब 26 वर्ष 04. वारिस पुत्र रहीश निवासी ग्राम सहजना थाना माल उम्र करीब 30 वर्ष...

बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का किया गया औचक निरीक्षक

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का किया गया औचक निरीक्षक  जिला बाराबंकी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम आदि की सघन चेकिंग की गई। तदोपरांत कैदियों की समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी ली गई तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये तथा बन्दियों से मिलने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई।

तेज रफ्तार ट्रैक ने बाइक सवार को रौंदा मां, बेटी की मौके पर मौत

तेज रफ्तार ट्रैक ने बाइक सवार को रौंदा मां, बेटी की मौके पर मौत। मौत हो गई, जबकि पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जनपद सम्भल के अलीगढ़ बस स्टैंड के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक पर सवार थे राजकुमार, उनकी पत्नी राजकुमारी और दो साल की मासूम बेटी काजल। हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। राजकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वहीं, ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

बारिश के कारण जिन मार्गों में गड्ढे हो गए है उन्हें ठीक कराया जाए- डीएम

बारिश के कारण जिन मार्गों में गड्ढे हो गए है उन्हें ठीक कराया जाए- डीएम  महोबा  जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणो को रोकने के उपाय के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुए हाईवे से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं तथा ब्लैक स्पॉट वाले स्थान पर सुधार कराया जाये ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी हो सके तथा सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनिज बोर्ड लगवाए जाए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली वाहनों की गहन चेकिंग की जाए तथा सभी स्कूली वाहनों की शत-प्रतिशत फिटनेस, बीमा, कागज ,आदि को चेक किया जाए तथा बिना फिटनेस, इंश्योरेंस के किसी भी स्कूली वाहन का संचालन न किया जाए तथा स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जाये।उन्होंने एन. एच. झांसी  को निर्देशित करते हुए कहा कि टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनवाये जाए । उन्होंने ल...
सीसीटीएनएस की रैंकिंग में जनपद को फिर मिला पहला स्थान, प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित   महोबा सीसीटीएनएस योजना की प्रगति के संबंध में मुख्यालय तकनीकी सेवाएं द्वारा जुलाई माह के डाटा के अनुसार जनपदों की रैंकिंग की गई है। जिसमें लम्बित अभियोगों के त्वरित निस्तारण को लेकर जारी प्रदेश स्तरीय सीसीटीएनएस रैंकिग में जनपद पुलिस को 100 प्रतिशत अंको के साथ एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । इस उपलब्धि पर नवीन अरोरा अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें मुख्यालय लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह सहित जनपद में सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर (डीसी) का कार्य देख रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी रहमान रशीद को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है तथा विभाग की प्रतिष्ठा बढाने में सहयोग किये जाने हेतु प्रशंसा की गई है। साथ ही साथ भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग एवं प्रतिबद्धता के साथ सौपें गये दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की गयी है। ध्यातव्य रहे कि पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में जनपद को पुनः प्रथम स्थान ...
राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर कटरा, कलान और जलालाबाद में हुई बैठकें चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने पत्रकारों से अधिवेशन में पहुँचने की अपील की, परशुरामपुरी में हुआ भव्य स्वागत शाहजहांपुर। ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन के 25 सितम्बर को तीर्थ क्षेत्र नैमिषारण्य में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए संगठन ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा के निर्देश पर संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी शाहजहांपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने कटरा, कलान और जलालाबाद में पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर रणनीति तय की इसके बाद कलान ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में तहसील अध्यक्ष दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने अनुराग सारथी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से नैमिषारण्य में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की अधिवेशन की तैयारियों को लेकर बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी कलान के मीडिया प्रभारी अध्यक्ष दिनेश मिश्रा हरदेव अशोक मैथिल अंभुज मिश्र मीडिया प्...

फर्जी रॉयल्टी गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस टीमों ने तीन जालसाजो को किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी रॉयल्टी, नकदी एवं सामग्री की बरामद

फर्जी रॉयल्टी गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस टीमों ने तीन जालसाजो को किया गिरफ्तार पुलिस टीम ने कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी रॉयल्टी, नकदी एवं सामग्री की बरामद महोबा  पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस ने अवैध खनन एवं फर्जी रॉयल्टी प्रकरण में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी रॉयल्टी प्रपत्र, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य आपराधिक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रदेश सरकार को हो रही राजस्व क्षति पर रोक लगी है। खनिज विभाग की अधिकृत वेबसाइट upmines.updsc.gov.in के नाम से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर लंबे समय से अवैध ई ट्रांसईट पास जारी किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा उक्त प्रकरण संज्ञान में आने पर कराई गई जांच में यह तथ्य प्रमाणित हुआ कि उक्त वेबसाइट फर्जी है और इसके माध्यम से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति पहुँचाई जा रही थी। इस संबंध में थाना कबरई पर धारा 305/318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2)/3(5) बीएनएस तथा थाना कोतवाली नगर म...

UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF ने ATM के पास खड़े होकर लोगों को शिकार बनाने वाले को किया गिरफ्तार!!

UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF ने ATM के पास खड़े होकर लोगों को शिकार बनाने वाले को किया गिरफ्तार लोगों को गुमराह करके पर बदल देते थे ATM,ATM,के जरये से निकाल लेते थे भोले भाले लोगों के अकाउंट पैसे और हो जाते थे तीनों रफूचक्कर आज चढ़े एस,टी,एफ,टीम के हत्थे।  STF ने परवेज,साहिल,मुक्तदीर को किया गिरफ्तार तीनों शातिर आरोपी पर दर्ज है गंभीर मुकदमे आरोपी परवेज पर अलग अलग जिलों में दर्ज है 17 मुकदमे आरोपी मुक्तदीर पर अलग अलग जिलों के थाने में दर्ज है 12 मुकदमे आरोपी साहिल पर अलग अलग थाने में दर्ज है 4 मुकदमे STF ने तीनों शातिरों को लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार STF ने आरोपियों के पास से 39 अलग अलग बैंकों के ATM व 3 मोबाइल 6510 रु नगद बरामद किए

आज दिनांक 28/8/2025/को माडल हाऊस के सेंट टेरेसा डे स्कूल में साइबर ठगी से बचने व सतर्क रहें के लिए दी गई अहम जानकारी, थाना अमीनाबाद के एडिशनल इस्पेक्टर उदय पाल की मौजूदगी में ,साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 राहुल कुमार चौधरी के नेतृत्व में, उ0नि0 पवन, उ0नि0 केशव मिश्रा और महिला कांस्टेबल भी इस कार्यक्रम में रही मौजूद। पूरे इंडिया सभी शहरों में साइबर अपराध बढते हुए नजर आ रहे हैं लगातार साइबर ठगी के शिकार महिला पुरुष की थाने चौंकी पर कम्पिलेन आ रही ठगी। करने वाले लोग के लिए,ठगी करने वाले मांगते हैं आपसे ये डाकुमेन्ट आधार कार्ड,नम्बर,आपका खाता बन्द हो गया है एटीएम कार्ड रिनिवल करा लें मैं बैंक से बोल रहा हूं,मैं थाने से बोल रहा हूं, आपकी एफ,आई आर,हुई है,ठगी करने वाले लोगों के ठगी करने के नये नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे यही नहीं आपसे विडियो काल पर बात करके आपके फोटो को अश्लीलता में बदलकर आपके पास भेजकर आपको डराते हैं आपसे बोलते हैं के इतना इतना पैसा भेज दो नहीं तो में पूरे शौशल मिडिया में चला देंगे आप डर की वजह से आप अपने परिवार को बिना बताए उस ठगी करने वाले व्यक्ति पर पैसे ट्रांसफर कर देते हो कभी कभी तो आपके पैसे आपसे ठगी करने के लिए बोलते हैं के आपके पापा आपके भाई का ऐक्सिडेंट हो गया है इनको फलां फलां हास्पिटल में ऐडमिट करा दिया है तत्काल आप स्केनर भेज रहे हास्पिटल का है इसपर दस हजार, पांच हजार बीस हजार रुपए डालदे अब आप क्या करते हैं जल्द बाजी में आप ये भूल जाते के अपने बेटे अपने पापा के पास काल करके जानकारी लेले पर आपको इतना डरा देते हैं के आप टेंशन में आकर उस स्केनर पर पैसे भेज देते हो जब उस ठगी करने वाले व्यक्ति से बोलते हैं के बात करादे तो वही आपसे ये ठगी करने वाले बोलता हैं के अभी होश में नहीं नहीं जैसे ही होश आएगा आपसे बात करा देंगे आप हास्पिटल में आकर मिल लो बस इन्हीं सब ठगी से बचने के लिए लगातार जगह पर इसकी जानकारी दी जा रही अगर कभी भी ऐसा होता है तो साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल कुमार चौधरी द्वारा 20 तरह के साइबर सम्बन्धी अपराध से अवगत करते हुए बचाव में 1930 पर कॉल कर के अथवा cybercrime.gov.in पर रजिस्टर करके शिकायत दर्ज करने की जानकारी करीब 200 छात्र व छात्रों तथा अध्यापको को दी गयी, और बताया की लोगो से ठगी करने वाले ठग पुलिस के हत्थे चढ़ सके और आप सुरक्षित रहे । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अप की सेवा मे सदैव तत्पर है आपके साथ 24/7 कभी भी, कहीं भी।

आज दिनांक 28/8/2025/को माडल हाऊस के सेंटटेरेसा डे स्कूल में साइबर ठगी से बचने व सतर्क रहें के लिए दी गई अहम जानकारी थाना अमीनाबाद के एडिशनल इस्पेक्टर उदय पाल की मौजूदगी में ,साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उ0नि0 राहुल कुमार चौधरी के नेतृत्व में, उ0नि0 पवन, उ0नि0 केशव मिश्रा  और महिला कांस्टेबल भी इस कार्यक्रम में रही मौजूद। पूरे इंडिया सभी शहरों में साइबर अपराध बढते हुए नजर आ रहे हैं लगातार साइबर ठगी के शिकार महिला पुरुष की थाने चौंकी पर कम्पिलेन आ रही ठगी। करने वाले लोग के लिए,ठगी करने वाले मांगते हैं आपसे ये डाकुमेन्ट आधार कार्ड,नम्बर,आपका खाता बन्द हो गया है  एटीएम कार्ड रिनिवल करा लें मैं बैंक से बोल रहा हूं,मैं थाने से बोल रहा हूं, आपकी एफ,आई आर,हुई है,ठगी करने वाले लोगों के ठगी करने के नये नये तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे यही नहीं आपसे विडियो काल पर बात करके आपके फोटो को अश्लीलता में बदलकर आपके पास भेजकर आपको डराते हैं आपसे बोलते हैं के इतना इतना पैसा भेज दो नहीं तो में पूरे शौशल मिडिया में चला देंगे आप डर की वजह से आप अपने परिवार को बिना बताए उस ठगी करने वाले व्यक्ति ...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना पुलिस टीम 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार 75 अदद पुड़िया अवैध स्मैक व 01 अदद मो०सा० बरामद दिनांक 27.08.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में की भिठौली तिराहा पर मामूर थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि भिठौली चौराहा से मड़ियाव की तरफ सीतापुर रोड पुल के पास एक व्यक्ति काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल पर बैठा हैं। उसके पास अवैध स्मैक है अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम तौकीर अहमद पुत्र मो० अलीम उम्र लगभग 45 वर्ष नि० न्यु दाउदनगर फैजुल्लागंज थाना मड़ियाव लखनऊ बताया जिसके कब्जे से पन्नी में 75 अदद कागज की पुड़िया वजन 23 ग्राम (अवैध स्मैक) बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके द्वारा किये गये जुर्म अन्तर्गत धारा 8/21 NDPS एक्ट का विधिवत बोध कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। दौराने गिरफ्तारी माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्ष...

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सौजन्य से फरीदाबाद में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सौजन्य से फरीदाबाद में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन लालबाग चा राजा के तर्ज पर ‘गोयल चा राजा फरीदाबाद 27 अगस्तगणेश महोत्सव पर फरीदाबाद में तीन दिवसीय महोत्सव का प्रथम दिन धूमधाम, श्रद्धा, उमंग एवं आनंद के साथ संपन्न हुआ हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री तथा फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में फरीदाबाद के लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर गणेश जी की पूजा-अर्चना की। तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के पहले दिन स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, उद्योग जगत के बड़े नाम और संत समाज की विशेष उपस्थिति रही बुधवार को सेक्टर-11 स्थित हनुमान, शक्ति और शनि मंदिर से भगवान गणपति की शोभायात्रा प्रारंभ हुई। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल सहित पूरे गोयल परिवार ने बप्पा की मूर्ति को शोभायात्रा के साथ पूजन स्थल, सेक्टर-12 लॉन एंड बैंक्वेट में लाकर स्वस्तिवाचन, मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान से गणेश जी की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न कराई प्राण-प्रतिष्ठा के उपरांत अग्नि अखाड़ा के सचिव स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी, सिद्धदाता आश्रम के पीठाधीश्वर पुरुषोत्तमाचार्य जी ए...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस द्वारा 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस द्वारा 01 शातिर वाहन चोर  अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । चोरी की 01 अदद मो०सा० बरामद 25.08.2025 को वादी श्री नासीर पुत्र नत्थामास्टर निवासी कमलाबाद बढौली छठामील थाना सैरपुर लखनऊ द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा वाहन संख्या UP32LQ4530 (अपाचे रंग काला) को चोरी कर लिया गया है तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/2025 धारा 303(2) बीएनएसएस बनाम अज्ञात पंजीकृत पर विवेचना उ0नि0 श्री राम सिंह को सुपुर्द हुई आज 27.08.2025 को मुकदमा उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु थाना स्थानीय की टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित अपराधी में मामूर होकर मिर्जापुर पुलिया के पास रात्रि गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर खास की सूचना के आधार पर सरकारी प्राईमरी स्कूल से अभियुक्त मो० शानू हाशमी पुत्र मो० नसीम निवासी हाल पता नन्दपुर डूडा कॉलोनी थाना चिनहट लखनऊ उम्र लगभग 24 वर्ष को चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ अन्तर्गत धारा 303(2) बीएनएस गिरफ्तार कर लिया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी। अभियुक...

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार उ0नि0 अनिल कुमार गौतम द्वारा दौराने क्षेत्रभ्रमण देखा गया कि 01 व्यक्ति आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज कर परेशान कर अभद्र व्यवहार कर रहा है, तथा समझाने बुझाने पर भी न मानने बाले अभियुक्त संदीप पुत्र स्व० राम प्रसाद मौर्य नि०- ग्राम टांड़खेड़ा थाना मलिहाबाद लखनऊ उम्र 29 वर्ष को मौके पर उ0नि0 द्वारा अभियुक्त संदीप उपरोक्त को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु संदीप उपरोक्त किसी की बात को मानने के लिये तैयार नहीं हुआ बल्कि और अधिक उग्र आमादा फौजदारी होने लगा। मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने व संज्ञेय अपराध निवारण हेतु तत्काल संदीप उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस गिरफ्तार किया गया मा० न्यायालय किया गया होकर अभद्र व्यवहार करना व अमादा फौजदारी होना, शान्ति व्यवस्था भंग होने सम्बन्धी पुत्र स्व० राम प्रसाद मौर्य नि०- ग्राम टांड़खेड़ा थाना मलिहाबाद जिला लखनऊ उम्र 29 वर्ष (व्यवसाय-मजदूरी) थाना मलिहाबाद उ0नि0 अनिल कुमार गौतम

लखनऊ में भोले भाले लोगों का मोबाइल छीनने वाला शातिर लुटेरा चढ़ा लखनऊ कमिश्नरेट चौंक थाना पुलिस के हत्थे‌

लखनऊ में भोले भाले लोगों का मोबाइल छीनने वाला शातिर लुटेरा चढ़ा  लखनऊ कमिश्नरेट चौंक थाना पुलिस के हत्थे‌ चौक पुलिस ने मोबाइल लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार‌ आरोपी के पास से लूटा हुआ मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद‌थाना प्रभारी चौक नागेश उपाध्याय उपनिरीक्षक कुलदीप कुशवाहा कांस्टेबल दीपेश कुमार ने आरोपी गजेंद्र आदिवासी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी चौक पुलिस.

पंचायत सहायकों ने किया एग्री* स्टैक क्रॉप सर्वे से इनकार दरियाबाद में खंड विकास अधिकारी

पंचायत सहायकों ने किया एग्री* स्टैक क्रॉप सर्वे से इनकार दरियाबाद में खंड विकास अधिकारी   को सौंपा ज्ञापन बताई और समय की समस्या सुरक्षा बाराबंकी:- उत्तर प्रदेश के दरियाबाद में पंचायत सहायकों ने एग्री स्टैक क्रॉप सर्वे कार्य से मना कर दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक को ज्ञापन सौंपा गया।पंचायत सहायकों ने कई गंभीर मुद्दे उठाए। बरसात के मौसम में खेतों में जहरीले सांप और बिच्छू जैसे जानवरों का खतरा है। उन्होंने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरणों के सर्वे करना संभव नहीं है। पंचायत सहायकों का मुख्य कार्य सचिवालय का संचालन है। वे प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सचिवालय में रहते हैं। इसके अलावा उन्हें बीएलओ, शौचालय रेट्रोफिटिंग, फैमिली आईडी, पेंशन सत्यापन और आवास जैसे कई अन्य कार्य भी करने होते हैं।महिला पंचायत सहायकों को फील्ड वर्क में विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों का कहना है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे कृषि विभाग का कार्य है, जो ग्राम विकास विभाग के कार्यों में शामिल नहीं है।पिछले सत्र में किए गए क्रॉप सर्वे का भ...
महिला थाना प्रभारी/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप 04 दम्पति को एक साथ रहने हेतु किया गया  अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में वैवाहिक विवादों का त्वरित निस्तारण करने हेतु महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में-पति-पत्नी के परिवारिक विवाद सम्बन्धी मामले में दोनों पक्षों के लोग उपस्थित आये। महिला थाना/महिला परामर्श केन्द्र द्वारा काउंसलिंग करने के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनते हुए 04 प्रार्थना पत्र में दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। महिला थाना प्रभारी/काउंसलरों द्वारा 15 दिन बाद दम्पति की कुशल क्षेम पूछने हेतु पुनः बुलाया गया है।
चार साल के बेटे को मारकर माता पिता ने खुद भी कर लिया सू साईड। चार साल की बेटे को जहर देकर दंपति ने की आत्महत्या फंदे पर लटके मिले पति पत्नी के शव शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र से एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है‌। दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी में रहे रहे सचिन ग्रोवर ने 4 साल के मासूम बेटे को जहर देने के बाद हरियाणा हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर और उसकी पत्नी शिवांगी ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मासूम का सब कमरे में बेड पर पड़ा मिला। दंपति के शव अलग-अलग कमरों में फंदे से लटकते मिले। घटना से कॉलोनी में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एसपी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कारोबारी के फोन में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें आर्थिक तंगी की बात लिखी है ।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और जहां शुरू कर दी 

ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल

ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल कलान। ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दंपति घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। जहां कलान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश यादव द्वारा घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ई निवासी महिपाल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कलान से अपने गांव टड़ई जा रहे थे। वैसे ही आदि देवी की तरफ से आ रहे  ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिसकी सूचना एंबुलेंस108 को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए  बदायूं रेफर कर दिया गया।

लखनऊ कमिश्नरेट नाका थाना पुलिस ने एक स्कूटी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे

लखनऊ कमिश्नरेट नाका थाना पुलिस ने एक स्कूटी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे  थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम एक नफर शातिर अभियुक्त सम्बन्धित मु०अ०स० 159/2025 धारा 303(2)/317(2) बी०एन०एस थाना नाका को गिरफ्तार किया गया थाना स्थानीय पर वादी अश्वनी कुमार पान्डेय पुत्र स्व० श्री रामलखन पान्डेय मकान नं0 6 लाजवन्ती भवन मोतीनगर लखनऊ यू.पी द्वारा दिनांक 26.08 2026 को अपनी स्कूटी UP 32 HW 3444 चोरी हो जाने के सम्बन्ध मे मु०अ०सं० 159/2025 धारा 303(2) बी०एन०एस पंजीकृत कराया गया था थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी गये एक्टीबा स्कूटी UP 32 HW 3444 को बरामद करते हुये अभियुक्त परेश कुमार सुरेश भाई पुत्र सुरेश भाई सोनी नि० ए 401 रेवा दर्शन शुक्लतीर्थ थाना शुक्लतीर्थ जनपद भरूच राज्य गुजरात उम्र 35 वर्ष को आज 26.08.2025 को नाका चौराहा से समय 15.00 बजे गिरफ्तार करते हुये मुकदमा उपरोक्त में धारा 317 /2 /बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण परेश कुमार सुरेश भाई पुत्र सुरेश ...