ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
शांति व्यवस्था भंग करने वाले 09 अभियुक्तों को थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार थाना स्थानीय पर एनसीआर/प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में आज दिनांक 31.08.2025 को उ0नि0 मय हमराह क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ पहुंचा। जहां पर प्रथम पक्ष के श्रीमती शाँती देवी पत्नी श्री केशन निवासी सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ द्वारा थाना रहीमाबाद पर एनसीआर संख्या 45/2025 धारा 115(2)/352 बीएनएस बनाम 01. अशोक कुमार पुत्र मथुरी, 02. संगीता पत्नी अशोक कुमार, 03. अंजली पुत्री अशोक कुमार सर्वनिवासीगण ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ पंजीकृत कराया था तथा द्वितीय पक्ष के अशोक कुमार पुत्र मथुरी निवासी ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ द्वारा थाना रहीमाबाद पर एनसीआर संख्या 46/2025 धारा 115(2)/352 बीएनएस बनाम 01. शान्ती देवी पत्नी श्री केशन, 02. सूरज पुत्र श्री केशन, 03. धीरज पुत्र श्री केशन, 04. मुस्कान पुत्री श्री केशन निवासीगण ग्राम सिसवारा थाना रहीमाबाद लखनऊ पंजीकृत कराया था। जिसको लेकर प्रथम पक्ष के 01. धीरज कुमार पुत्र श्रीकेशन उम्र करीब 21 वर्ष, 02. सूरज पुत्र श्रीके...