सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल

ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल कलान। ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दंपति घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। जहां कलान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश यादव द्वारा घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ई निवासी महिपाल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कलान से अपने गांव टड़ई जा रहे थे। वैसे ही आदि देवी की तरफ से आ रहे  ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिसकी सूचना एंबुलेंस108 को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए  बदायूं रेफर कर दिया गया।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा व 1127/- रुपये मात्र बरामद  दिनांक 30.07.25 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गोयल बीट क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हैं जिसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति जिसके हाथ मे झोला है। पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया।पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व० दुलारे नि०-हालपता झोपड़पट्टी नियर केंद्रीय विद्यालय थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, मूलपता-ग्राम सिधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र-24 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा कुल 1127...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना मलिहाबाद शान्ति भंग करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। दिनांक 31.07.2025 को ग्राम गदियाखेडा थाना मलिहाबाद लखनऊ मे एक व्यक्ति रोड पर खडे होकर आने जाने वालो को बेवजह गाली दे रहा था व परेशान कर रहा था इस सूचना पर थाना मलिहाबाद पुलिस मौके पर गयी तो अभियुक्त रामनरेश पुत्र रामपाल निवासी ग्राम घुघचेला थाना माल लखनऊ मिले जो आने जाने वालो को गाली दे रहे व परेशान कर रहे है अभियुक्त रामनरेश को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त उत्तेजित होकर आने जाने वाले राहगीरो से आमादा फौजदारी होने लगा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से अभियुक्त 1. रामनरेश को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में आज दिनांक 31.07.2025 को समय 12.15 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभि० उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गाँव के किनारे रोड पर अभियुक्त खडा होकर आने जाने वालो राहगीरो को बेवजह गाली देना व शान्ति भंग करना पुत्र रामपाल निवासी ग्राम घुघचेला थाना माल जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष (किसानी गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना मलिहाबादवरि0उ0नि0 संजय कुमार यादव उ0नि...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना सैरपुर की टीम द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाला 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से 01 अदद ड्रिल मशीन बरामद। 29.05.2025 को वादी द्वारा थाना सैरपुर जनपद लखनऊ पर उपस्थित आकर दिनाँक 16.05.2025 को उसके रैथा रोड़ काम्पलेक्स पर लेबर अभिषेक अवस्थी पुत्र ललीत अवस्थी व ओम तिवारी पुत्र अज्ञात, एलमूनियम ग्लास का काम करने हेतु लाये गये थे, बाद काम समाप्त उन्होने दो टूल मशीन कटर, पाईप मशीन व गलेन्डर मशीन, हेमर मशीन, ड्रिल मशीन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुआ था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री अनुज कुमार गुप्ता द्वारा सम्पादित की जा रही थी प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी। मुखबिर खास की सूचना पर किसान पथ की तरफ जा रहे थे कि रैथा अन्डर पास के पास से अभियुक्त 1. ओम पति तिवारी उर्फ ओम तिवारी पुत्र महेन्द्र पति तिवारी निवासी ग्राम डिवलीडीह थाना खोडारे जनपद गोण्डा उम्र लगभग 31 वर्ष हाल पता सब्जी मण्डी के पास तकरोही थाना इन्दिरानगर लखनऊ को दिनांक ...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने सर्विलांस पश्चिमी जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तो के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आटो, मृतक का सामान (मोबाइल, 15000/- कैश, मृतक का बैग) बरामद।थाना नाका हिण्डोला पर वादी सचिन कुमार यादव उर्फ राकू, पुत्र स्वर्गीय गिरीश चंद्र यादव, निवासी रायगंज उत्तरी, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर द्वारा दी गयी लिखित सूचना जिसमें दो व्यक्तियों (एक आटो चालक व उसके दोस्त) द्वारा वादी के भाई के साथ मारपीट व लूट (वादी के भाई का बैग, मोबाइल, 15000/-रूपये कैश) कर हत्या कर दी गयी है। उक्त सूचना के आधार पर दिनांक 31.07.2025 को मु०अ०स० 141/2025 धारा 103(1),309 (6) बीएनएस बनाम अज्ञात ऑटो चालक व साथी पंजीकृत हुआ था,साक्ष्य संकलन व माल-मुलजिमान की पतारसी सुरागरसी के क्रम में थाना नाका हिण्डोला पुलिस टीम व पश्चिमी जोन सर्विलांस टीम द्वारा जीआरपी कट दुर्गापुरी के पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण (01-अमित त्रिवेदी पुत्र नीरज त्रिवेदी नि० काशीपुर थाना तम्बौर सीतापुर उम्र 20 वर्ष, 02-कन्हैया शुक्ला पुत्र संजय शुक्ला नि० शंकरपुर ...
एमडीकेपी लॉ कॉलेज मकनपुर में हो रहा पांच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण आज तीसरा दिन सुचारू रूप से संपन्न त्रिवेदीगंज बाराबंकी निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफ एल एन एवं एनसीईआरटी की पाठय पुस्तकों पर आधारित प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन करा रहे कक्षा प्रथम एवं द्वितीय के अध्यापकों का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी  राम नारायण यादव के नेतृत्व में मुख्य अतिथि  संतोष कुमार देव पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी की रूपरेखा से एमडी के पी ला कॉलेज मकनपुर बाराबंकी में चल रहा है जिसमें आज प्रशिक्षण के तीसरे दिन  रोहित कुमार आरपी हिंदी ने भाषा विकास पर तथा श्रीमती सावित्री गुप्ता ने गणित में अंक ज्ञान और शून्य की अवधारणा पर चर्चा की और आसिफ जी द्वारा बेहतरीन ढंग से अंको का जोड़ व घटाओ तथा देवेंद्र पांडे जी ने स्थानीय मान पर चर्चा कर इसे विकसित करने पर जोर दिया । इस प्रशिक्षण में  सुनील कुमार हरिशंकर इसरार अली अनुराग ने विशेष सहयोग प्रदान किया प्रशिक्षण में 100 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा किया गया जिसमें कार्यक्रम के सफल संचालन पर विश...
जलभराव से लोग परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान बाराबंकी जनपद के रामसनेहीघाट तहसील के नगर पंचायत में लोग जल भराव से परेशान है। नगर पंचायत के श्री साई नगर में 25 से 30 नवनिर्मित मकान है। अयोध्या लखनऊ मार्ग किनारे स्थित इस मोहल्ले के लोग प्रशासन की अनदेखी और जल भराव से काफी परेशान है। लोगों का कहना है कि सबके नए मकान बने हैं और जब बारिश होती है। तो काफी मात्रा में जल भराव हो जाता है। जिसके चलते जहां बच्चों का बुजुर्गों का लोगों का आना जाना मुश्किल हो जाता है। वहीं दूसरी ओर अब तक बाइक कार समेत अन्य सामान का लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। कई बार शिकायत करने के बावजूद ना तो तहसील प्रशासन नगर पंचायत की ओर से कोई ध्यान दिया गया है।न ही लोगों को समस्या से निजात मिल पाई है। स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि कुछ लोग अब यहां से मकान छोड़कर जाने को भी तैयार है स्थानीय निवासियों का कहना है कि पास में ही एक तालाब है। जब बारिश होती है तो तालाब में पानी भरता है। और जब तालाब ओवरफ्लो हो जाता है तो मोहल्ले में पानी भर जाता है। जिसका जमाव कई कई दिनों तक रहता है। जिसके कारण हम लोगों को परेशानी का सामना करना प...
रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 10 पुलिसकर्मियों की ससम्मान विदाई की गयी-  जनपद बाराबंकी में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से 10 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी स्थित सभागार में विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा सेवानिवृत्त हुए 1. निरीक्षक लेखा  लाल बचन सिंह, 2. उ0नि0 ना0पु0  शिवनाथ, 3. उ0नि0 ना0पु0 अविनाश चन्द्र उपाध्याय, 4. म0उ0नि0 ना0पु0 श्रीमती उषा देवी पाल, 5. उ0नि0 स0पु0  प्रभूनाथ यादव, 6. उ0नि0 ना0पु0  सुरेन्द्र प्रताप सिंह, 7. उ0नि0 ना0पु0  सैयद हसीन हैदर रिजवी, 8. आ0चालक श्रीप्रकाश, 9. कुक  शारदा प्रसाद मिश्रा 10. कुक  कृष्ण कुमार को फूलमाला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उक्त विदाई कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन  हर्षित चौहान व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
30.07.2025श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या व पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला आरक्षी के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर दी गई भावपूर्ण श्रृद्धांजलि  थाना सुबेहा में नियुक्त महिला आरक्षी विमलेश पाल की दुःखद मृत्यु होने पर रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र,  प्रवीण कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा महिला आरक्षी के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर दिवगंत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभाकी सिंदूरी गौतम बनी महिला मोर्चा की जो बुधवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के पद पर सिंदूरी गौतम निवासी सिसौंडा बहरामघाट तहसील रामनगर थाना रामनगर को मनोनयन पत्र देकर मनोनीत किया गया है और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिंदू महासभा विजय नारायण भट्ट द्वारा सिंदूरी जी को महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई,इसी के साथ सिंदूरी गौतम ने कहा कि हम अपने पद की गरिमा रखते हुए अपने पद का निस्वार्थ भाव से निर्वहन करुंगी, और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हम आशा करते हैं कि आप अपने पद कि गरिमा बनाये रखेंगे तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे इसकी खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों ने दूरभाष व उनके आवास पर पहुंचकर ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की नई दिल्ली।लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद  राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राजधानी में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।महापौर ने बताया कि  राजनाथ सिंह का स्नेह, मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व सदैव नई ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने लखनऊ के चहुंमुखी विकास में सहयोग के लिए रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुलाकात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना रहीमाबाद पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपी वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे एनबीडब्ल्यू, वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग व अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं पूर्व घटित घटनाओं का अनावरण किये जाने तथा अभियान के अन्तर्गत वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन व पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) लखनऊ के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद जनपद लखनऊ के कुशल नेतृत्व में मु0अ0सं0 123/2025 धारा 103 (1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित मुख्य अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी के क्रम में ग्राम बख्तौरीपुर मोड़ के पास मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित मुख्य अभियुक्त जालामऊ की तरफ से लखनऊ हरदोई हाइवे की तरफ जा रहा है इस सूचना पर हम पुलिस वालो ने ...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।और भेजा हवालात। कब्जे से कुल 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा व 1127/- रुपये मात्र बरामद 30.07.25 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गोयल बीट क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हैं जिसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति जिसके हाथ मे झोला है। पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया।पक़ेड़े गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व० दुलारे नि०-हालपता झोपड़पट्टी नियर केंद्रीय विद्यालय थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, मूलपता-ग्राम सिधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र-24 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 2.060 किलोग्राम नाजाय...
लखनऊ कमिश्नरेट थाना-वजीरगंज पुलिस ने चौदह वाहन चोरी करने वाले अभियुक्त को भेजा हवालात। 05 शातिर अभियुक्तों को 14 अदद चोरी की मोटरसाइकिलों/स्कूटी के साथ थाना वजीरगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार।वादी मुकदमा श्री आलोक पुत्र भगवान बक्श निवासी अलीपुर पहाडनगर टिकरिया बक्काश लखनऊ द्वारा  26/07/2025 को अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्पेलेण्डर नं0- यूपी 32 एनएफ 2973 से इलाज हेतु शारदा नरायण शिप्स हास्पिटल 29 शाहमीना रोड चौक निकट बुद्धा पार्क मेडिकल कालेज रोड लखनऊ आये थे तथा वंही से वादी मुकदमा की मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/25 धारा 303(2) भा० न्याय०सं० पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त के शीघ्र अनावरण हेतु व अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्तों की पतारसी सुरागरती करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 29.07.2025 को अभियुक्तगण 1. सैय्यद मोहम्मद युसुफ पुत्र स्वा० सैय्यद मोहम्मद जावेद उम्र 29 वर्ष निवासी 317 मधोर टोला रिजवी खां थाना कोतवाली शहर जनपद जौनपुर 2. आदित्य पुत्र जयसिंह उम्म्र 21 वर्ष निवासी ...
पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या हाल होगा महिला पुलिस कर्मी की मौत से पुलिस महकमे में मचा हड़कंम। जिले के मसौली थाना क्षेत्र के बिंदौरा गांव में बुधवार सुबह हाईवे किनारे एक महिला पुलिसकर्मी का तीन दिन पुराना शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था, और उसे कुत्ते और कौवे नोच रहे थे। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। सूचना मिलते ही मसौली पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी देकर जांच शुरू कर दी है।क्या है पूरा मामला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार सुबह बिंदौरा में लखनऊ-अयोध्या हाईवे किनारे एक महिला सिपाही का शव पड़ा देखा गया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में था और उसके पास ही पैंट पड़ी मिली, जिसे बाद में पुलिसकर्मियों ने पहनाया। महिला ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और उसका चेहरा जलाया गया था। उसकी वर्दी पर लगी नेम प्लेट पर विमलेश नाम लिखा था, लेकिन पीएनओ (पुलिस नंबर) अंकित नहीं था।सुबेहा थाने में तैनात थी विमलेश शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला पुलिसकर्मी की उम्र करीब 24 वर्ष बताई जा रही है और वह बाराबंकी के सुबेहा थाने में तैनात थ...
लखनऊ कमिश्नरेट  थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्त/ चोर को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से कीमती जेवरात, अन्य सामान व 20,000/- रुपये नगद बरामद।क्राइम ब्रांच लखनऊ व थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता  दिनांक 28.07.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं तलाश वांछित/वारण्टी में भिटौली तिराहे पर मौजूद थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी एक व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है जो कि एल्डिको रिगालिया के पास ककौली रोड पर लाल रंग की बाइक के साथ खडा है। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता है। मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्ति को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया।पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अमान पुत्र बशीर नि० करीमगंज थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 28 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 01 अदद पीली धातु की चैन वजन 10.00 ग्राम, 02 अदद सिक्के सफेद धातु के, 02 अदद हाथ फूल सफेद धातु वजन 36 ग्राम, 02 अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त बाइक संख्या UP32MZ6166 बरामद हुआ।बरामद माल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स...
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट मडियांवथाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों / चोरों को किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से कीमती जेवरात, अन्य सामान व 20,000/- रुपये नगद बरामद।थाना मडियांव पुलिस टीम की सफलता  28.07.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति एवं तलाश वांछित/वारण्टी में भिटौली तिराहे पर मौजूद थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि कुछ लोग चोरी के सामान के साथ कोयला ढलान के पास मौजूद है। यह लोग बन्द घरों में चोरी करते हैं यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। मुखविरखास द्वारा बताये गये व्यक्तियों को हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अजमल पुत्र अरशद निवासी एम डी मैरेज हाल के पास चोर घाटी थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रियाज पुत्र लियाकत निवासी रामनगर थाना सआदतगंज लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष बताया।पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से 02 अदद पीली धातु की चैन वजन 18.160 ग्राम, 04 अदद पीली धातु की अंगूठी वजन 10.300 ग्राम, 02 जोडी कान के टाप्स...
  पुलिस कमिश्नर थाना-महिगवांकुनौरा थाना महिगवां की विवादित भूमि पर शांति भंग के प्रयास करने वाले 25 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । दिनांक 27.07.2025 को थाना महिगवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुनौरा स्थित भूमि गाटा संख्या 313 (रकबा 1.5490 हेक्टेयर) पर कब्जेदारी के विवाद की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना महिगवां पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक श्री रामकुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुँची। मौके पर प्रथम पक्ष- श्री अरुण कुमार सिंह निवासी इन्दिरानगर, लखनऊ एवं द्वितीय पक्ष के बीच विवाद की स्थिति पाई गई। द्वितीय पक्ष के लगभग 40-50 व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन व मोटरसाइकिल आदि लेकर भूमि पर जबरन कब्जे का प्रयास किया गया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।स्थिति को शांत करने हेतु दोनों पक्षों को समझाया गया, किंतु द्वितीय पक्ष के व्यक्ति नहीं माने। शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा संज्ञेय अपराध की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को धारा 170 बी.एन.एस.एस. में दिनांक 28.07.2025 को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते ...
प्रशासन जनहित में हमेशा तत्पर, समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता : डीसी विक्रम सिं लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में डीसी विक्रम सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं मिली* फरीदाबाद, 28 जुलाई हरियाणा सरकार की पहल "समाधान शिविर" जिलावासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में आज सोमवार  को आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने की।डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों में नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस विभाग, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याएं प्राप्त हुईं। जिनके समाधान के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं।उन्होंने कहा कि शिविरो...
पीलीभीत बीसलपुर क्षेत्र के गांव भादरा में बनाया जा रहा शव दाह ग्रह चढा भ्रष्टाचार की भेंट बीसलपुर क्षेत्र पंचायत से बनाए जा रहे शव दाह ग्रह में घोटाले की बू वार्ड मेंबर ने खंड विकास अधिकारी से कि मामले की लिखित शिकायत शिकायत के बावजूद भी नहीं लिया गया संज्ञान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन शव दाह ग्रह में थर्ड क्लास की ईंट और दो सूती सरिया से कराया जाएगा घटिया निर्माण सूत्रों की माने तो क्षेत्र पंचायत में ठेके के नाम पर जाती है मोटी कमीशन वार्ड मेंबर प्रमोद कुमार ने मामले की खंड विकास अधिकारी से शिकायत की बीसलपुर विकासखंड के भदारा गांव का पूरा मामला बिरोध प्रदर्शन के बावजूद भी घटिया सामग्री से हो रहा शव दाह ग्रह का निर्माण बीसलपुर विकासखंड के गांव भादरा में क्षेत्र पंचायत के द्वारा शव दाह ग्रह का निर्माण कराया जा रहा है आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया है दो सूती सरिया एवं थर्ड क्लास की ईंट से निर्माण कार्य जारी है ग्रामीणों का आरोप है की घटिया क्वालिटी के सीमेंट का प्रयोग निर्माण कार्य का खेल चल रहा है जिससे कुछ ही दिनों में यह शवदाह ग्रह जर्जर हो जाएगा पूरे...
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ’ के साथ संवाद को सशक्त बनाएंगे मुकेश वशिष्ठ,मुख्यमंत्री द्वारा फरीदाबाद में मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में पुनर्नियुक्ति पर पत्रकारों ने दी बधाई फूल-माला और पगड़ी पहनाकर मुकेश वशिष्ठ का किया सम्मान,फरीदाबाद, 28 जुलाई।हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के द्वारा जिला फरीदाबाद से मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में श्री मुकेश वशिष्ठ की एक बार फिर से नियुक्ति पर जिला के पत्रकारों ने उन्हें सेक्टर -12 स्थित लघु सचिवालय के मीडिया कक्ष में फूलों की माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। पत्रकारों ने इस नियुक्ति को मीडिया और सरकार के मध्य संवाद के सेतु को और अधिक सुदृढ़ करने वाला निर्णय बताया है।जिला फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकारों, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संपादकों, संवाददाताओं तथा प्रेस क्लबों ने श्री मुकेश वशिष्ठ के पूर्व कार्यकाल को अत्यंत सफल, पारदर्शी और संवादपरक बताया। उन्होंने कहा कि श्री मुकेश वशिष्ठ की कार्यशैली में मीडिया के प्रति सदैव सम्मानजनक दृष्टिकोण और सकारात्मक संवाद रहा है, जिससे सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्य...
कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ही भाजपा की असली ताकत: सुरेंद्र पूनिया फ़रीदाबाद,28 जुलाई :भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार पारदर्शी और जनसरोकार आधारित शासन दे रही है। प्रदेश के युवाओं को ‘बिन पर्ची, बिन खर्ची’ नौकरी मिल रही हैं। जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के जन जन को सशक्त किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के दम से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ही संगठन की असली ताकत है। मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सभी कार्यकर्ता अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर इसे साकार करने का कार्य करें। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया का फरीदाबाद जिले में संगठनात्मक प्रवास रहा। बैठक में ज़िला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, ज़िला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, महापौर प्रवीण जोशी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता, पूर्व ज़िला अध्यक्ष राजकु...
प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गौ कथा सत्संग का कार्यक्रम लखनऊ  प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा गौ कथा सत्संग का कार्यक्रम अलीगंज स्थित गुलाचीन मंदिर में गोवत्स अश्वनी राम वंशज के द्वारा कथा की गई। कार्यक्रम की आयोजिक सुरभि श्रीवास्तव रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुलाचीन मंदिर से अनुराग गुरुजी,सुरभि संगीत महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजूलता श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष व सोशल मीडिया प्रभारी नितिन जैन, उत्तर मंडल 5 से भाजपा की सपना तिवारी, डॉक्टर उषा दीक्षित शामिल हुए। सभी भक्तजनों ने गौ कथा का श्रावनामृत अत्यंत भक्ति भाव के साथ किया ।शास्त्रों में वर्णित है कि गौ कथा को सुनने मात्र से ही मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है। इसलिए प्रकृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की गौ सेवा और गौ रक्षा के माध्यम से सनातन को मजबूत करने की मुहिम नित नवीन रूप से आगे बढ़ती ही जा रही है।
इस मंहगाई से लोगो की भरी हुई जेब हो रही है खाली लगाएंगे अपनी दुकाने चाहे चोक हो नाली। लखनऊ के अमीनाबाद में लगातार पैदल गश्त करके जाम को सुधारने के लिए अमीनाबाद थाने की टीम पैदल गश्त कर रही है वहीं नजीराबाद चौंकी के पीछे वारन्डे में नालियो पर लगी हुई है दुकानें जैसे की आप फुटेज में देख रहे है नगर निगम के आला अधिकारी क्यूं नजर अन्दाज कर रहे हैं इन नालियों पर दुकान लगाने के कारण नालियां हो रही है चोक बरसात के दिनों में चोक नालियों का कूड़ा बाहर दिखाई देता है  पर नगर निगम के आला अधिकारि की ढील सामने दिखाई दे रही है मना करने के बाद भी नालियों पर लगी हुई है दुकानें नगर निगम के आने पर नगर निगम की टीमों के मना करने पर भी नहीं मानते ये नालियों पर दुकान लगाने वाले इससे पहले भी नगर निगम की टीम ने इस नालियों पर दुकान लगाने वाले लोगों को मना किया  था उसके ब वजूद भी लगी हुई है नालियों पर दुकान वही चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सैंगर,थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद के मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं नालियों पर दुकान लगाने वाले जब ये नगर निगम और थाने के पुलिस आफिसर कि बातों को नहीं मान रहे हैं तो फिर ...
लखनऊ के फूलबाग शकरपुरी कालोनी में बिजली भिभाग की लापरवाही के कारण गई एक मासूम की जान । राजधानी लखनऊ थाना कैसरबाग क्षेत्र के फूल बाग शंकर पूरी कॉलोनी में खुले में ट्रांसफार्मर रखने की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई।ये हादसा उस वक्त पेश आया जब सुबह कुछ बच्चे मैच खेल रहे थे उसी दौरान गेंद जिस जगह ट्रांसफार्मर रखा हुआ था उसके अंदर चली गई।जिसका गेट खुला हुआ था तभी बहच्चा करंट की चपेट में आ गया था।जैसे ही परिवार के लोग बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे,वहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत्यु घोषित कर दिया।बच्चे के पिता फरीद जो कि दुबई में नौकरी करते हैं।मृतक के घर वालों ने बच्चे का पीएम कराने से किया इनकार।परिवार वालों से मिलने पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास महरोत्रा।मौक़े पर एसीपी रत्नेश सिंह,व कैसरबाग इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा,क्षेत्रीय पार्षद कामरान बैग भी मौजूद
दिनांक 26.07.2025थाना मसौली पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियोगों में बरामद और  कुल 700 लीटर कच्ची शराब का किया गया विनिष्टीकरण माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री गारिमा पन्त के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 26.07.2025 को थाना मसौली पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के विभिन्न अभियोगों में बरामदशुदा 700 लीटर कच्ची शराब के विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर कुमार सिंह, व श्रीमती इंगिता पाण्डेय प्रभारी आबकारी निरीक्षक नवाबगंज क्षेत्र-1 मय टीम की उपस्थित रही
बाराबंकी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भदौरिया केंद्रीय कार्यालय शिव मंदिर गणेशपुर बहराम घाट जनपद बाराबंकी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर हाकिम सिंह भदौरिया द्वारा शिवकुमार यादव ग्राम पारा ब्लाक रामनगर को जिला अध्यक्ष बहराइच पद पर मनोनीत किया गया एवं बंसी लाल यादव ग्राम पारा को तहसील प्रभारी सिरौली गौसपुर जनपद बाराबंकी पद पर मनोनीत किया गया एवं रामकिशुन यादव ग्राम पारा को ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर पद पर मनोनीत किया गया पप्पू यादव ग्राम पारा सदस्य व नवमी लाल ग्राम पारा सदस्य व राजेंद्र प्रसाद ग्राम पारा सदस्य व देवेंद्र ग्राम पारा सदस्य व बबलू यादव ग्राम पारा सदस्य व रामू ग्राम पारा सदस्य व पुत्तीलाल ग्राम पारा सदस्य व शिव भोला ग्राम पारा सदस्य मनोनीत किए गए इस अवसर पर मुख्य रूप से अवधेश यादव प्रभारी उत्तर प्रदेश मौजूद रहे
आजाद समाज पार्टी में हुआ राजनीतिक विस्तार, अबरार खान व बिंद्रा शाक्य हुए शामिल भविष्य के पंचायत व विधानसभा चुनावों को  लिया संकल्प लखीमपुर खीरी, 26 जुलाई 202आज समाज पार्टी (कांशीराम) ने आज जिला स्तरीय बैठक में अपनी राजनीतिक ताकत को और मजबूत किया। बैठक में समाजवादी पार्टी छोड़कर जिला पंचायत सदस्य अबरार खान तथा बहुजन समाज पार्टी छोड़कर बिंद्रा प्रसाद शाक्य ने भाई चंद्रशेखर आजाद की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय गौतम ने की और मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्णा जाटव मौजूद रहे। कार्यक्रम में पार्टी के जिला महासचिव सफीक अहमद, जिला कार्यालय प्रभारी पुतनी लाल कश्यप, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दाताराम वर्मा, जिला प्रभारी सेवक राम वर्मा (फौजी), संगठन मंत्री साहब लाल भार्गव, विधानसभा अध्यक्ष छंगालाल भार्गव, जिला प्रभारी सिद्धार्थ भारती व विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र भार्गव सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे आगामी पंचायत चुनावों में अधिक से अधिक जिला पंचायत स...
ऑनलाइन मंगाया ज़हर, दही में मिलाया ऊपर की तस्वीर में ये फिरोजाबाद की शशि हैं और निचे की तस्वीर में प्रेमी यादवेंद्र के साथ पुलिस कस्टडी में घूंघट डाले खड़ी है।शशि ने ऑनलाइन जहर मंगवाया, पति सुनील के खाने के साथ दी गई दही में मिलाया और उसे खिलाया। खाना खाने के बाद पति की तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने सामान्य तौर से इलाज करते हुए ठीक करके घर भेज दिया!शशि ने दोबारा अगले दिन खिचड़ी में जहर मिलाकर खिला दिया और सुनील मौत हो गई। परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने सामान्य मौत मानकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत के डेढ़ महीने बाद मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि बहू का चाल,चलन कुछ ठीक नहीं लग रहे हैं.उसके चेहरे पर पति की मौत का कोई गम नहीं है एक पड़ोसी आकर घंटों,घंटों घर के अंदर बैठा रहता है।शिकायत पर पुलिस फौरन ऐक्शन में आई जांच पड़ताल करने पुलिस घर गई कमरे में जहर की बची हुई पुड़िया मिल गई। पुलिस ने पत्नी शशि की वॉट्सएप चैट खंगाली तो पता चला वो पड़ोसी यादवेंद्र से प्रेम संबंध में हैं।इसी वजह से पति की हत्या की गई।
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि  2025' का आन-लाइन अनावरण  कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वीर परिवार सहायता योजना-2025' का आन-लाइन माध्यम से अनावरण किया गया  जम्मू-कश्मीर राज्य से शुरू हुई पहल के तहत देश के सभी सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को राज्य एवं जिला सैनिक बोर्ड एवं प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सामन्जस्म एवं समन्ध्रय से निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल के तहत लखनऊ राज्य एवं जिला सैनिक बोर्ड तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सामन्जस्म से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, लखनऊ में विधिक क्लीनिक का लोकार्पण मुख्य न्यायमूर्ति सूर्यकान्त, न्यायधीश, उच्चतम न्मायालय एवं चेयरमेन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय मंत्री, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार, उपराज्मपाल (जम्मू और कश्मीर), मुख्यमंत्री (जम्मू और कश्मीर), माननीय न्मायमूर्ति अरूण पल्ली, (जम्मू और कश्मीर), उच्च न्मायालय के मुख्य न्यायमूर्ति एवं अन्...
चलती कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला  ड्राइवर समय रहते भागा, जांच जारी फरीदाबाद: शहर में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब बड़खल मोड़ के पास चलती पोलो कार में अचानक आग लग गई। यह घटना करीब 3:30 बजे की है, जब एनएचपीसी की तरफ से आ रही ग्रे रंग की डीजल कार जैसे ही बड़खल मोड़ से लगभग 100 मीटर पहले सर्विस रोड पर पहुंची, उसमें से अचानक धुआं उठने लगा और चंद पलों में आग की लपटों ने कार को घेर लिया।ड्राइवर की सतर्कता से बची जान,धुआं उठता देख कार चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को सड़क किनारे रोका और भागकर अपनी जान बचा ली। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए नजदीकी बड़खल चौक ट्रैफिक पुलिस बूथ पर सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया।फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार का 70 से 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।ड्राइवर लापता, जांच शुरू,बड़खल ट्रैफिक पुलिस बूथ के कर्मचारी जगदीश चं...
लो वोल्टेज के 'झटके' से किसन व ग्रामीण क्षेत्र लोग परेशानबिजली उपकरण किसी काम के नहीं  बगरैन् क्षेत्र के लोगों में उम्मीद जगी थी कि बिजली आपूर्ति की स्थिति सुधरेगी, मगर अभी तक ऐसा कुछ होता नहीं दिख रहा है। विद्युत  उपकेन्द्र बगरैन  के ग्रामीण इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या विकराल रूप लेती जा रही।जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, वहीं विभाग भी इस समस्या का समाधान करने में फेल साबित हो रहा। स्थिति यह है कि तो 7 से 8 घंटे तो की सप्लाई दी जा रही जिससे किसानो की धान की फसल सूख रही है  लेकिन किसानो को  कोई लाभ उन्हें नहीं मिल रहा।बिजली रहने के बाद भी न तो पानी के लिए मोटर चल पाता है और पंखा भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहा इससे उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही क्षेत्र के  दर्जनों गांव में लो वोल्टेज की समस्या से लोग जूझ रहे हैं।गांव के लोग भी कम वोल्टेज आने की समस्या से परेशान है लो वोल्टेज से मोटर नहीं चलती है। इससे पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। वहीं, पंखा भी डोलता रहता हैं 
तेज धूप और गर्मी भी नहीं रोक सकी शिव भक्तों की आस्थाहर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा सिंगाही क्षेत्र सिंगाही, खीरी श्रावण मास के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को लेकर शिवभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। तपती धूप, उमस भरी गर्मी और जलते रास्तों के बावजूद शिवभक्तों के कदम नहीं रुके। "हर हर महादेव" के जयघोषों के साथ शिवभक्त लगातार अपने गंतव्य की ओर बढ़ते रहे।श्रावण मास में भगवान शिव का विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है, जिसमें श्रद्धालु विभिन्न पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इसी क्रम में सिंगहा कलां ग्राम पंचायत में कांवड़ यात्रा की विभिन्न टोलियों का स्वागत किया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने समस्त ग्रामवासियों की ओर से कांवड़ यात्रियों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुद्ध जल व शीतल पेय प्रदान कर जलपान कराया और कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई और सेवा शिव भक्ति के भाव से हर वर्ग ने भागीदारी निभाई।यात्रा में ग्राम के अनेक श्रद्धालु, महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व बच्चों ने बढ़-चढ़...
25 जुलाई 2025 लखनऊ।आज दिनांक 25.7.2025 को जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति / ₹1 में स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक  कलेक्ट्रेट स्थित, डॉ 0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आहूत हुई। जिला स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान निदेशालय स्तर से जनपद को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के निर्माण हेतु 02 इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष समिति के समक्ष 05 विकास खंडों से आए प्रस्ताव को रखा गया जिसके सापेक्ष समिति द्वारा विकासखंड गोसाईगंज की ग्राम पंचायत बक्कास व विकासखंड माल की ग्राम पंचायत नबीपनाह में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के निर्माण हेतु सहमति प्रदान की गई। उक्त के साथ ही निदेशालय स्तर से फ़ीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु जनपद को 02 इकाई के निर्माण हेतु स्थल चिन्हांकित करते हुए प्रस्ताव उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य प्रदान किया गया है जिस पर समिति के सम्मुख तीन विकास से प्राप्त प्रस्ताव को रखा गया जिस पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अधिशासी अभियंता (जल निगम  परियोजना निदेशक (डीआरडीए) जिला पंचायत राज अधिकारी की संयुक्त टीम गठित करते हुए प्रस्तावि...
डीसी ने किया शटल बस पिकअप प्वॉइंट्स का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा फरीदाबाद, 25 जुलाई।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित आगामी सीईटी (ग्रुप-सी) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए 5 प्रमुख पिकअप प्वॉइंट्स से लगभग 470 शटल बसों की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज स्वयं इन पिकअप प्वॉइंट्स का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीसी विक्रम सिंह ने एनआईटी फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड और बल्लभगढ़ बस स्टैंड का जायजा लिया। इसी कड़ी में डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड सहित सभी प्रमुख स्थलों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर लगने वाली अस्थाई दुकानें या तो परीक्षा के समय से पहले या बाद में संचालित हों अथवा परीक्षा की अवधि में पूर्ण रूप से बंद रहें, ताकि वहां भीड़भाड़ से बचा जा सके और यातायात व्यवस्था बनी रह...
लखनऊ कमिश्नरेट  पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करने वाली महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार ।   26.06.2025 को मा०न्यायालय से प्राप्त आदेश पर वादी श्री सुन्दरलाल पुत्र नौमीलाल निवासी ग्राम रहीमनगर डुडौली थाना जानकीपुरम लखनऊ की शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 144/25 धारा318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) BNS व श्री राजेश कुमार मिश्रा पुत्र श्री किशुनराज मिश्रा निवासी 24स तिवारीपुर, नहर रोड थाना जानकीपुरम लखनऊ द्वारा शिकायत पर मु0अ0स0 145/2025 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2) BNS पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना व०3०नि० जितेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सम्पादित की जा रही थी मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस टीम व थाना जानकीपुरम पुलिस द्वारा लगातार तलाश किया जा रहा था 24.07.2025 को मुखविर खास की सूचना पर उच्चधिकारीगणों से अनुमति प्राप्त कर मुकदमा उपरोक्त में नामित अभियुक्ता को जिला कारागार गोण्डा के पास से अन्तर्गत धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 व 145/25 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/351(2) बी0एन0एस0 में गिरफ्त...
उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन में मुन्ना लाल जाटव, गुड्डू जाटव, छोटेलाल जाटव, राजाराम जाटव और नेपाल सिंह सोलंकी बैठे  जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव मोरपाल प्रजापति, जिला महासचिव इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस उझानी  के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड, संघर्ष समिति के तेजेंद्र पाल कश्यप ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन  समाप्त कराया। धरना स्थल पर आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि संघर्ष समिति ने तय किया है कि हम सभी ग्रामवासी आंदोलनकारी जब तक कि जो हमारे ग्रामों की 20 वर्षों से व्याप्त समस्या लगातार हमारे गांवों में नगरपालिका उझानी का दूषित पानी आ रहा है जब तक इस पानी का प्रस्तावित विभाजन भैसोर नदी तक नहीं होता तब तक हम लोग आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं है अपितु सावन के बाद हम लोग सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे।  धरना स्थल पर योगेंद्र सिंह सोलंकी कमल प्रताप सिंह, नरेश कुमार, विष्णु प्रभाकर अमरजीत ,मोहनलाल गांधी, महेंद्र सिंह ,रामेश्वर सिंह, सोनकर, सौरभ, राजकुम...
समाजवादी पार्टी ने स्कूल को लेकर दिया ज्ञापन  स्कूल मर्जर के विरोध मे समाजवादी पार्टी महिला सभा एवं शिक्षक सभा का सामूहिक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धौलपुर हाउस पर एकत्रित हुए वहा से जिला मुख्यालय के लिये पैदल मार्च किया,कार्यकर्ताओ व महिला कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये,ज्ञापन मे मांग रखी की सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाये।प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू ने कहा की वर्तमान सरकार बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, एक तरफ सरकार गरीबो के हितो की बात करती है दूसरी तरफ ताना शाही आदेश कर जनता के लिये परेशानी खड़ी कर रहीं है।मुख्य रूप से उस्थित रहे, प्रदेश सचिव ममता टपलू, महिलासभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता यादव, शिक्षक सभा की जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रियका चौहान, श्याम भोजवानी,वीरेंद्र चौहान,पवन प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी, संतोष पाल, आदिल मिर्ज़ा, वेद चौधरी, नीटू यादव,महावीर सिंह,इमरान कुरैशी,सरिता यादव, निर्मला तोमर,नसीमा खातून,अफ़रोज़,आदि कई ल...
  समाजवादी पार्टी ने स्कूल को लेकर दिया ज्ञापन  आगरा से राष्ट्र नमन ब्यूरो चीफ परवेज़ कबीर की रिपोर्ट स्कूल मर्जर के विरोध मे समाजवादी पार्टी महिला सभा एवं शिक्षक सभा का सामूहिक ज्ञापन जिला मुख्यालय पर दिया गया, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धौलपुर हाउस पर एकत्रित हुए वहा से जिला मुख्यालय के लिये पैदल मार्च किया,कार्यकर्ताओ व महिला कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये,ज्ञापन मे मांग रखी की सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाये।प्रदेश सचिव व पूर्व प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू ने कहा की वर्तमान सरकार बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, एक तरफ सरकार गरीबो के हितो की बात करती है दूसरी तरफ ताना शाही आदेश कर जनता के लिये परेशानी खड़ी कर रहीं है।मुख्य रूप से उस्थित रहे, प्रदेश सचिव ममता टपलू, महिलासभा की जिलाध्यक्ष कुसुमलता यादव, शिक्षक सभा की जिलाध्यक्ष सुलेखा श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रियका चौहान, श्याम भोजवानी,वीरेंद्र चौहान,पवन प्रजापति, सुरेन्द्र चौधरी, संतोष पाल, आदिल मिर्ज़ा, वेद चौधरी, नीटू यादव,महावीर सिंह,इमर...
बांदा-पति ने धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या  घटना के बाद से पति बजरंगी प्रजापति मौके से फरार पत्नी शोभा के चरित्र पर शक करता था बजरंगी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन होता था विवाद सूचना पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हत्या आरोपी पति बजरंगी की तलाश में लगी पुलिस की टीमें मला पैलानी थाना अंतर्गत खप्टिहा कला गांव का है।
लखनऊ चिनहट में अवैध हुक्का बार पकड़ा गया लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रोड सेमरा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पीडीआरएफ टावर के ऊपर तृतीय तल पर कैफे दी फायर में नियम विरोधी अवैध हुक्का बार का संचालन हो रहा था। मौका पर पहुंचकर पुलिस ने तीन व्यक्तियों संदीप यादव पुत्र अनिल यादव निवासी नादरगंज अमौसी सरोजिनी नगर 22 वर्षीय, रोहित प्रजापति पुत्र पप्पू लाल प्रजापति निवासी जगतपुर रोहनिया जनपद वाराणसी 22 वर्षीय व अमित यादव पुत्र सिकंदर यादव निवासी गौसपुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर 28 वर्षीय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 6 हुक्का टूटे हालत में, 1 किलो और 8 डिब्बी 100 ग्राम ब्रेन फ्रीज़र, 16 डिब्बी अमेरिकन फ्रीजर, स्प्रिंग वॉटर लगभग 0.250 ग्राम जाफरान स्पेशल फ्लावर, 5 किलो के साथ 10 पीस हुक्का पाइप, 41 पीस हुक्का चिलम, 8 पैकेट के साथ 420 फिल्टर व एक डिब्बा एक्स्ट्रा पावर कॉलिन सिंगार बरामद किया और अवैध हुक्का बार को ताला लगा दिया