ऑटो बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल कलान। ऑटो बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो दंपति घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान लाया गया। जहां कलान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी दिनेश यादव द्वारा घायलों का उपचार किया गया। डॉक्टरों ने एक घायल व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया । कलान थाना क्षेत्र के ग्राम टड़ई निवासी महिपाल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कलान से अपने गांव टड़ई जा रहे थे। वैसे ही आदि देवी की तरफ से आ रहे ऑटो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों पति-पत्नी घायल हो गए जिसकी सूचना एंबुलेंस108 को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। वहीं महिपाल की हालत को गंभीर देखते हुए बदायूं रेफर कर दिया गया।
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा व 1127/- रुपये मात्र बरामद दिनांक 30.07.25 को थाना अलीगंज की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन गोयल बीट क्षेत्र मे मामूर थी। मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि केंद्रीय विद्यालय के पास सड़क के किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति हैं जिसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध लग रही है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुंचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा किया कि यह वही व्यक्ति जिसके हाथ मे झोला है। पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा कि संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया।पकडे गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछते हुये भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम अभिषेक पुत्र स्व० दुलारे नि०-हालपता झोपड़पट्टी नियर केंद्रीय विद्यालय थाना अलीगंज जनपद लखनऊ, मूलपता-ग्राम सिधौली थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र-24 वर्ष बताया। पकड़े गये व्यक्तियो के पास से 2.060 किलोग्राम नाजायज गाँजा कुल 1127...