संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
आज लखनऊ में मिशन शक्ति” फेज-05 के तहत जनपद लखनऊ में कन्या पूजन (मेगा इवेंट) का भव्य आयोजन मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-05) के अंतर्गत आज दिनांक 30 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी लखनऊ के नेतृत्व एवं निर्देशन में कन्या पूजन कार्यक्रम (मेगा इवेंट) का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर, लोक बंधु चिकित्सालय, लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. बबीता सिंह चौहान, माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए कार्यक्रम के दौरान श्री सुधाकर शरण पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ द्वारा 25 कन्याओं का चरण पखारकर, रोली-अक्षत लगाकर स्नेहपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया। उपस्थित कन्याओं को उपहार स्वरूप भेंट भी प्रदान किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में पात्र बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर एसीपी कृष्णा नगर विकास कुमार पांडेय ने महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-05 ...

लखनऊ के कमिश्नरेट थाना गौतमपल्ली अन्तरगत चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान

चित्र
लखनऊ के कमिश्नरेट थाना गौतमपल्ली अन्तरगत चलाया गया महिला मिशन शक्ति अभियान  वही  महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारियां दी गई  गौतमपलली  थाना की टीम ने मिशन शक्ति केंद्र,पिंक बूथ पिंक मोबाइल, एंटी रोमियो टीम आदि के बारे में बताया गया साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। मार्केट में खरीदारी करने आई हुई महिलाओं को इन नम्बरों के बारे में बताया गया आज देखा जा रहा है के महिलाओं पर अत्याचार की पुलिस चौकी और थाने पर आ रही है।इन्हीं सब चीजों को देखते हुए सरकार ने महिला हेल्प लाइन नंबर जारी किए अपने मोबाइल फ़ोन से कभी भी कहीं 24 अवर्स सेवा उपलब्ध अब डरने और घबराने की जरूरत नहीं है लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस आपके पास आपके साथ दिन के उजाले में य रात के अंधेरों में बस कोई भी समस्या हो तो उठाइए फोन और बस डायल करये नीचे दिए गए नंबर पर 1090,1098,181,1076,101,102,108,1121930 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया

नारी स्वावलंबन पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ मिशन शक्ति बुलेटिन-III हर महिला रहे सजग और सुरक्षित": थाना पारा के हंसखेड़ा इलाके में मिशन शक्ति ने चलाया जागरूकता अभियान

चित्र
नारी स्वावलंबन पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ मिशन शक्ति बुलेटिन-III हर महिला रहे सजग और सुरक्षित": थाना पारा के हंसखेड़ा इलाके में मिशन शक्ति ने चलाया जागरूकता अभियान। नारी का सम्मान है समाज की पहचान, मिशन शक्ति 5.0 दिला रहा है उनको नया मान उत्तर प्रदेश सरकार के दृष्टिकोण और पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट लखनऊ के मार्गदर्शन में 22 सितंबर 2025 से 'मिशन शक्ति 5.0' का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान नारी सशक्तिकरण को एक नई दिशा और गति प्रदान कर रहा हैमहिला सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख पहल, "मिशन शक्ति महिलाओं के लिए एक सुरक्षित आश्रय और सहायता प्रणाली के रूप में कार्य करता है जो घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण, या किसी भी प्रकार की हिंसा का सामना कर रही हैं लखनऊ पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद के सभी 54 थानों में विशेष 'मिशन शक्ति केन्द्र' स्थापित किए हैं। यह निर्णय श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस आयुक्त, लखनऊ के मार्गदर्शन में "मिशन शक्ति 5.0" ...

लखनऊ के नौबस्ता मोड स्थित क्लासिक मैरिज हॉल में गूंजा महिला सशक्तिकरण का मंत्र, मिशन शक्ति टीम ने किया जागरूक

चित्र
लखनऊ के नौबस्ता मोड स्थित क्लासिक मैरिज हॉल में गूंजा महिला सशक्तिकरण का मंत्र, मिशन शक्ति टीम ने किया जागरूक उत्तर प्रदेश सरकार के दृष्टिकोण और पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार, पुलिस आयुक्त महोदय, कमिश्नरेट लखनऊ के मार्गदर्शन में 22 सितंबर 2025 से 'मिशन शक्ति 5.0' का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान नारी सशक्तिकरण को एक नई दिशा और गति प्रदान कर रहा है।लखनऊ पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद के सभी 54 थानों में विशेष 'मिशन शक्ति केन्द्र' स्थापित किए हैं। यह निर्णय श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस आयुक्त, लखनऊ के मार्गदर्शन में "मिशन शक्ति 5.0" के तहत लिया गया है  क्लासिक मैरिज हॉल, नौबस्ता मोड, थाना सआदतगंज, लखनऊ के प्रबंधक व अन्य कर्मचारीगण प्रतिभाग-सहायक पुलिस आयुक्त, बाजारखाला, वरिन्द्र विक्रम सिंह थाना प्रभारी, सआदतगंज, संतोष कुमार आर्य महिला उप निरीक्षक महेश्वरी के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम एवं अन्य महिला बीट अधिकारी थाना सआदतगंज क्षेत्र के अधिकारियों एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा आयोजित यह जागर...

मिशन शक्ति 5.0 अभियान आज दिनांक 30.09.2025 को एन्क्राइट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सौसीरनखेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान

चित्र
मिशन शक्ति 5.0 अभियान आज दिनांक 30.09.2025  को एन्क्राइट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सौसीरनखेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ में मिशन शक्ति अभियान।। के अंतर्गत महिलाओं को जागरूक करने हेतु गोष्ठी आयोजित पुलिस सहायक विकास पाण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक बिजनौर एवं थाना बिजनौर पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूक करते हुए बाल एवं महिला से सम्बंधित पुलिस हेल्पलाइन नंबर जैसे 112, 1090, 181, 1076  एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरो के साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, पिंक बूथ, पिंक स्कूटी, साइबर क्राइम, यूपी कॉप एप, आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की विधिवत जानकारी दी गई साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में अवगत कराया गया एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलताः अंतर्राज्यीय मोबाइल-लैपटॉप चोरी गिरोह का पर्दाफाश

चित्र
लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलताः अंतर्राज्यीय मोबाइल-लैपटॉप चोरी गिरोह का पर्दाफाश। शहर में सक्रिय तमिलनाडु गिरोह के 05 चोर गिरफ्तार लाखों रूपये कीमत के 65 मोबाइल-15 लैपटॉप-02 टैबलेट बरामद, 82 इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स व 2 बाइक्स के साथ 5 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस / क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम का आईआईएम रोड पर त्वरित ऑपरेशन तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के हैं पांचो आरोपी लखनऊ, 30 सितम्बर 2025: लखनऊ पुलिस ने जनपद में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को दृढ़तापूर्वक कायम रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। ज़ोन-उत्तरी के डीसीपी की क्राइम/सर्विलांस टीम और थाना मडियांव की संयुक्त पुलिस टीम ने एक अत्यधिक सक्रिय अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह पर लखनऊ व आस-पास के जनपदों में मोबाइल फोन और लैपटॉप की सैकड़ों चोरियों का आरोप है  30.09.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम रोकथाम व तलाशी अभियान के तहत अजीजनगर चौराहे पर तैनात थी। इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर द्वारा तत्काल सूचना दी गई कि आईआई...

आज दिनांक 30.09.25 को अमीनाबाद की नजीराबाद की चौकी में बाजार में आई महिलाओं को बुलाकर महिला चौपाल का आयोजन किया गया

चित्र
आज दिनांक 30.09.25 को अमीनाबाद की नजीराबाद की चौकी में बाजार में आई महिलाओं को बुलाकर महिला चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार आजाद जी के नेतृत्व में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी , उप निरीक्षक रजत सिंह महिला आरक्षी अंबिका राजावत, महिला आरक्षी लवसी, व एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा, मय एंटी रोमियो टीम व नजीराबाद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह सेंगर उपस्थित रहे  महिलाओं को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना पर मिशन शक्ति केंद्र,पिंक बूथ पिंक मोबाइल, एंटी रोमियो टीम आदि के बारे में बताया गया साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,181,1076,101,102,108,1121930 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया

आज लखनऊ के मुमताज इन्टर कालेज में स्थित अंजुम अनाथालय में चलाया गया मिशन शक्ति का अभियान वही महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारियां दी गई

चित्र
आज लखनऊ के मुमताज इन्टर कालेज में स्थित अंजुम अनाथालय में चलाया गया मिशन शक्ति का अभियान वही महिला हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारियां दी गई  दिनांक 30 .09 .2025 को थाना अमीनाबाद के मुमताज इंटर कॉलेज में स्थित अंजुमन अनाथालय में जाकर मिशन शक्ति टीम उप निरीक्षक गौरव कुमारी ,उप निरीक्षक रजत सिंह ,महिला आरक्षी अंबिका राजावत,महिला आरक्षी लवसी व एंटी रोमियो टीम उप निरीक्षक केशव मिश्रा, महिला आरक्षी सरिता,महिला आरक्षी वंदना, द्वारा वहां रह रहे स्टाफ व बच्चों को मिशन शक्ति के बारे में व जरूरी हेल्पलाइन 1090,181,1930,1098,1076,101,102,108,112,upcop ऐप CEIR पोर्टल के बारे में समझाया गया। बच्चों को गुड टच बेड  टच व कोई भी समस्या होने पर पुलिस सहायता लेने हेतु समझाया गया येभी जानकारी दी गई के यदि आपके पास कोई भी अंजान व्यक्ति की काल आपके फोन पर आती है आपसे इन डाकुमेन्ट मांगे जाते हैं तो आप अपने आधार अपने पेन कार्ड अपने अकाउंट नम्बर नहीं देना है पहले सोचे समझे उसके बाद किसि भी अंजान व्यक्ति को बताए जानकारी न दे इसकी सूचना उपर दिए गये हुए नम्बर काल करके बताएं आपकी मददत की  जाएगी ...

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

चित्र
संचारी रोग नियंत्रण अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा दस्तक अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न लखनऊ, 29 सितम्बर 2025जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान आगामी 5 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलेगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोगों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों की जानकारी ली। जिला मलेरिया अधिकारी ने अवगत कराया कि स्मार्ट सिटी के सहयोग से जोनवार हॉट स्पॉट मैपिंग की गई है, जिनमें नगर निगम के जोन 4, 5 और 6 वर्तमान में संवेदनशील हैं। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जोनवार स्थित मेडिकल फैसिलिटी को चिन्हित कर वहां संचारी रोगों हेतु अलग से बेड आरक्षित किए जाएं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि नगर निगम के सभी जोनों की चिकित्सा इकाइयों में 10-10 बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने...
चित्र
मिशन शक्ति फेज-5: खीरी में 11वीं की छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष खीरी मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिला थाना खीरी में सोमवार को एक विशेष पहल की गई। इसमें भगवान दीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा हिमांशी चौधरी को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में हिमांशी ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और महिला संबंधी मामलों पर संवाद किया। उन्हें एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराधों की विवेचना और महिला सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई।इस दौरान छात्रा को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी दी गई मिशन शक्ति का मकसद अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है। साथ ही समाज और पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाना और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना 

नई दिल्ली में ऑल इंडिया कौमी तंजीम का केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन, संगठन को मिली नई दिशा

चित्र
नई दिल्ली में ऑल इंडिया कौमी तंजीम का केंद्रीय कार्यालय उद्घाटन, संगठन को मिली नई दिशा नई दिल्ली। ऑल इंडिया कौमी तंजीम का नया केंद्रीय कार्यालय सोमवार को भव्य रूप से उद्घाटित हुआ। उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब तारिक अनवर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया कार्यालय संगठन की एकता और राष्ट्र व समाज की सेवा के संकल्प का प्रतीक है। यह तंजीम के मिशन को नई गति और दिशा प्रदान करेगा कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों और पदाधिकारियों ने इसे ऐतिहासिक अवसर बताया। सभी ने एक स्वर में संगठन को सेवा और सद्भाव का केंद्र बनाने का संकल्प लिया इस मौके पर जिले से भी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं भेजते हुए कहा कि नया केंद्रीय कार्यालय संगठन को और अधिक मजबूत करेगा

शक्ति 5.0 के तहत थाना सआदतगंज क्षेत्रातर्गत कस्तरबा कन्या इण्टर कॉलेज में जागरूकता अभियान व रैली का आयोजन किया गया।

चित्र
शक्ति 5.0 के तहत थाना सआदतगंज क्षेत्रातर्गत कस्तरबा कन्या इण्टर कॉलेज में जागरूकता अभियान व रैली का आयोजन किया गया। नारी सुरक्षा अब सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी मिशन शक्ति' से बदली सोच हमारी लखनऊ पुलिस ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद के सभी 54 थानों में विशेष 'मिशन शक्ति केन्द्र' स्थापित किए हैं। यह निर्णय श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर, पुलिस आयुक्त, लखनऊ के मार्गदर्शन में "मिशन शक्ति 5.0 के तहत लिया गया है थाने पर आने वाली महिलाओं की समस्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है आयोजक-प्रधानाचार्या कस्तूरबा कन्या इण्टर कॉलेज श्रीमती मोनिका एवं समस्त स्टॉफ प्रतिभाग-सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला श्री वीरेन्द्र विक्रम,प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज सन्तोष कुमार आर्या,मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम ने आज दिनाक 29.09.25 को इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा स्कूल, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर महिला सशक्तिकरण हेतु / महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गई, जैसे कि 1090 महिला हेल्पलाइन, ...

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रामनगर मंडल के मडकावली केंद्र पर मनाया गया विजयदशमी का उत्सव

चित्र
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रामनगर  मंडल के मडकावली  केंद्र पर मनाया गया विजयदशमी का उत्सव संभल जनपद के बिकास खंड जूनावई के ग्राम पंचायत मड़कावली मैं कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अवनेश जी रहे और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख  भुवनेश  जी रहे भुवनेश जी ने विजयदशमी का उत्सव क्यों मनाया जाता है इसके बारे में और संघ की स्थापना कब हुई इसके बारे में सभी स्वयंसेवकों को बताया मुख्य वक्ता ने संघ द्वारा समाज में चलाए जा रहे पंच परिवर्तन के बारे में आधर्म  पर धर्म की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत और समाज के अंदर सामाजिक समरसता बनी रहे और पर्यावरण को किस तरह से बचाया जाए नागरिक कर्तव्य जैसे संबंधित विषय पर चर्चा की इसके बाद गांव में पथ संचलन निकाला गया गांव की माता बहनों नेऔर सम्मानीय लोगो फूल वर्षा करके स्वम सेवकों स्वागत किया  कार्यक्रम में  जिला  शह शारीरिक शिक्षण प्रमुख  हरिओम जी, जिला सज्जन शक्ति प्रमुख रोहतास जी , जूनवाई खंड के खंड चालक  रामावतार जी, खंड कार्यवाह लोकेश जी, जूनवाई ब्लॉक प्रमु...

महिला ने अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर थाना अमीनाबाद पुलिस का किया धन्यवाद और महिला के चेहरे पर दिखी मुसकान अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर

चित्र
लखनऊ की रस्सी बटान की रहने वाली महिला अमीनाबाद की मार्केट में खरीदारी करने आई थी वही उनका मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था वहीं मोबाइल फोन गुम होने की सूचना तत्काल अमीनाबाद थाने में दी वहीं उ0नि0 गौरव कुमारी ने अपनी टीमों को लगाकर तत्काल महिला का खोया हुआ मोबाइल बरामद करके महिला के सुपुर्द किया अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर महिला के चेहरे पर दिखी मुसकान और अमीनाबाद थाने की पुलिस टीम का किया धन्यवाद को नीलम गिरी पत्नी हिंदू राज निवासी रस्सी बटन मौलवी गंज अमीनाबाद का मोबाइल प्रताप मार्केट में कहीं खो गया था महिला ने थाने के मिशन शक्ति केंद्र पर आकर अपनी समस्या बताई ।मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए 1 घंटे में मोबाइल ढूंढ कर महिला को सुपुर्द कर दिया। महिला मिशन शक्ति टीम अमीनाबाद उप निरीक्षक गौरव कुमारी महिला आरक्षी अंबिका राजावत महिला आरक्षी लवसी

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद अन्तर्गत आज दिनांक 29.09.2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद के महिला डिग्री कॉलेज में जाकर शिक्षिकाओं और छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बरों के बारे जानकारी दी गई

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद अन्तर्गत आज दिनांक 29.09.2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद के महिला डिग्री कॉलेज में जाकर शिक्षिकाओं और छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बरों के बारे जानकारी दी गई  हेल्पलाइन,नंबर,1090,1098,181,1076,1930,101,102,108,upcop ऐप CEIR पोर्टल, मिशन शक्ति केंद्र पिंक बूथ पिंक मोबाइल एंटी रोमियो टीम व महिला अपराध के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ मिलकर विद्यालय में छात्राओं के ज्यादा आवागमन और दृश्यमान स्थानों पर मिशन शक्ति स्टीकर चिपकाए गए जिससे छात्राओं को  समय समय पर स्टीकर को देखकर हेल्पलाइन  याद  रहे ।इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार आजाद जी के नेतृत्व में मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी,उप निरीक्षक रजत कुमार , महिला आरक्षी अंबिका राजावत, महिला आरक्षी लवसी और एंटी रोमियो प्रभारी उप निरीक्षक केशव मिश्रा मय एंटी रोमियो टीम महिला आरक्षी सरिता ,महिला आरक्षी वंदना यादव, आरक्षी अमित गौतम व आरक्षी अखिलेश मल्ल द्वारा भाग लिया गया

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के अन्तर गत मे आज दिनांक 29.09.25को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आज थाना अमीनाबाद में अमीनाबाद इंटर कालेज में जाकर छात्रों को उनके व्यवहार आचरण के बारे में जानकारी दी गई

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद के अन्तर गत मे आज दिनांक 29.09.25को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आज थाना अमीनाबाद में अमीनाबाद इंटर कालेज में जाकर छात्रों को उनके व्यवहार आचरण  के बारे में जानकारी दी गई कौन से व्यवहार और कार्य अपराध की श्रेणी में आता है व उन्हें महिला सम्मान में कैसा आचरण करना चाहिए साथ ही साथ छात्रों को महिला अपराधों और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन1098,1090,181,1076,1930,101,112,102,108,एंटी रोमियो टीम,  पिंक बूथ पिंक मोबाइल,महिला शक्ति केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों को साइबर अपराध के बारे में साइबर अपराध से बचने के लिए क्या सावधानियों बरते आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में  मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी मय मिशन शक्ति टीम,उप निरीक्षक रजत कुमार, एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा मय एंटी रोमियो टीम के उपस्थित रहे.

लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज अन्तर गत मिशन शक्ति के तहत के,के,सी कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना हुसैनगंज अन्तर गत मिशन शक्ति के तहत के,के,सी कॉलेज की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी भी ये  मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल जारी है हुसैनगंज थाने की कमान एक दिन के लिए छात्रा प्रियांशी मिश्रा को सौंपी गई केकेसी कॉलेज LLB की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने थाना हुसैनगंज की एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह की मौजूदगी में प्रियांशी ने थाने का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली उन्होंने थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनीं हुसैनगंज थाना प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने प्रियांशी को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया मिशन शक्ति अभियान के इस अनोखे प्रयास से छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने का संदेश दिया गया

लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर भीषण हादसा : 5 की मौत, 10 घायल

चित्र
लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर भीषण हादसा : 5 की मौत, 10 घायल रविवार को जिले के लखीमपुर, सीतापुर मार्ग पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रोडवेज बस और ओमनी वैन की भिड़ंत में कुल पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। 10 लोग घायल हुए, जिनमें से तीन का उपचार जिला चिकित्सालय ओयल में चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है, जबकि सात गंभीर घायलों को राजधानी लखनऊ रेफर किया गया डीएम-एसपी पहुंचे जिला चिकित्सालय, घायलों का लिया हालचाल दुर्घटना की सूचना पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा तुरंत जिला चिकित्सालय ओयल पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायलों का हालचाल लिया और परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। चिकित्सकों से मेडिकल ट्रीटमेंट की जानकारी ली, और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए डीएम-एसपी ने लखनऊ रेफर किए गए सात घायलों के उपचार की व्यवस्था पर भी वार्ता की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर हृदय विदारक दुर्घटना हुई है, जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई है। 10 लोग घायल हैं। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए ह...

थरबरनगंज में खुलेआम जुआ, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल

चित्र
थरबरनगंज में खुलेआम जुआ, पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मिश्राना पुलिस चौकी के थरबरनगंज इलाके में हर रोज़ जुए की फड़ खुलेआम सज रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह अवैध गतिविधि लंबे समय से जारी है, लेकिन चौकी पुलिस की अनदेखी इसे और बढ़ावा दे रही है।रोज़ाना लगती है अवैध जुए की मंडी थरबरनगंज में दिम के उजाले में ही कुछ विशेष स्थानों पर जुआरी इकट्ठा होते हैं। बताया जा रहा है कि यहां ताश और सट्टे के जरिए रोज़ाना हजारों रुपए का खेल चलता है। कई बार स्थानीय लोग इस पर आपत्ति भी जता चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकताएं की गईं चौकी इंचार्ज की खामोशी पर सवाल मिश्राना पुलिस चौकी इंचार्ज की भूमिका संदेहों के घेरे में है। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की “मौन स्वीकृति” के बिना इतने बड़े पैमाने पर रोज़ जुए की फड़ चल पाना संभव नहीं न तो छापेमारी होती है न ही गिरफ्तारी की खबर न ही कोई स्थानीय रोकथाम युवाओं पर बुरा असर जुए की इस खुले खेल से स्थानीय युवाओं पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कई किशोर और बेरोजगार युवक इस अवैध गतिविधि में शामिल...
चित्र
आज लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की मार्केट में 28 9 2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों व बाजार में दुकानों पर कार्य करने वाली महिलाओं को आमंत्रित किया गया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार आजाद मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक गौरव कुमारी मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक केशव मिश्रा साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक राहुल कुमार चौधरी वरिष्ठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार चतुर्वेदी मिशन शक्ति टीम एंटी रोमियो टीम व थाने का स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं को अपने साथ हो रहे अपराधों व अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन जैसे 1090, 181, 1098, 1076 ,1930, 101, 102 ,108, 112 ,upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य थानाक्षेत्र में अरे कर रही महिलाओं को उनके कार्य स्थल पर सुरक्षित करना वह जागरूक करना था जिससे वह अपने प्रति हो रहे अपराधों के बारे में पुलिस को  बेझिझक बता सके तो पुलिस सहायता ले सकें महिला आरक्षी अंबिका राजावत, लवसी ,वंदना यादव, सरिता 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी का किया घेराव, FIR दर्ज करने की उठाई मांग

चित्र
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी का किया घेराव, FIR दर्ज करने की उठाई मांग लखीमपुर खीरी 27 सितंबर को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी के कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाज़ी की। कार्यकर्ताओं ने मांग उठाई कि 1 सितंबर को कांग्रेस कार्यालय पर हुई तोड़फोड़, लूटपाट और महापुरुषों के अपमान के मामले में एफआईआर दर्ज की जाए कांग्रेसजनों ने जिला प्रशासन को सोमवार 29 सितंबर दोपहर 2 बजे तक का समय देते हुए स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि भाजपा के दबाव में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो मंगलवार को वे कोर्ट की शरण में जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर भाजपा सरकार की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है।

लखनऊ की ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में मिशन शक्ति 5.0 नारी सुरक्षा अभियान का किया गया आयोजन ।

चित्र
लखनऊ की ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में मिशन शक्ति 5.0 नारी  सुरक्षा अभियान  का किया गया आयोजन । मिशन शक्ति कार्यक्रम मे एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा ने नारी सुरक्षा को लेकर महिलाओं को किया जागरूक तो वहीं नारी सुरक्षा को लेकर महिलाओं को सभी एमरजेंसी  हेल्पलाइन नम्बर की  दी जानकारी मिशन शक्ति कार्यक्रम मे एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा एसीपी बाज़ार खाला वीरेंद्र विक्रम और इंस्पेक्टर बाज़ार खाला ब्रजेश सिंह ने सभी महिलाओं को नारी सुरक्षा के बारे मे बताया 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना चौक पुलिस ने 18 लाख का सोना उड़ा ले जाने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना चौक पुलिस ने 18 लाख का सोना उड़ा ले जाने वाले अभियुक्त को भेजा सलाखों के पीछे  लखनऊ सोना लेकर फरार कारीगर हुआ गिरफ्तार आरोपी के पास से 18 लाख का सोना बरामद पिछले महीने कारीगर सोना लेकर हुआ था फरार चौक के सराफा बाजार से सोना लेकर हुआ था फरार चौक पुलिस ने कारीगर संजय को किया गिरफ्तार

नफ़रत नहीं, मोहब्बत चाहिए – मुल्क की सलामती का पैग़ाम

चित्र
नफ़रत नहीं, मोहब्बत चाहिए – मुल्क की सलामती का पैग़ाम बरेली की सरज़मीं पर अगर आज भीड़ इकट्ठा करने की कोशिश की जाती है और इसके पीछे तौकीर रज़ा जैसे लोग शामिल पाए जाते हैं, तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वरना यह मानने में हिचक नहीं कि कुछ तथाकथित धार्मिक ठेकेदार समाज में ज़हर घोलकर हिंदू–मुस्लिम के बीच टकराव करवाना चाहते हैं। ये लोग हमारे प्यारे मुल्क में 20-20 का खेल खेल रहे हैं, जबकि असल में इसका खामियाज़ा जनता और देश दोनों को भुगतना पड़ता है धर्म के ठेकेदारों को सबक सिखाने का वक़्त आज ज़रूरत है कि जो लोग अपने देश से मोहब्बत करते हैं, वो अपने-अपने धर्म के इन व्यापारियों को पहचानें और उन्हें सबक सिखाएँ। धर्म का असली मक़सद इंसानियत, भाईचारा और मोहब्बत है, न कि नफ़रत और टकराव मुल्क का मातम हम सबका मातम है धर्म के ठेकेदार जब अपने फ़ायदे के लिए भीड़ भड़काते हैं, तो असल मातम उनके घरों में नहीं होता। मरते-जीते हैं हम सब, और ज़ख़्मी होती है इस मुल्क की आत्मा। हमें समझना होगा कि देश की सलामती सबसे ऊपर है, धर्म के नाम पर हिंसा किसी भी क़ीमत पर क़बूल नहीं की जा सकती मोहब्बत का पैग़ाम ...

बाराबंकी में हाईवे किनारे मिली युवती की लाश ककरी गांव के पास झाड़ियां में पड़ी थी सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान

चित्र
बाराबंकी में हाईवे किनारे मिली युवती की लाश ककरी गांव के पास झाड़ियां में पड़ी थी सिर पर मिले गंभीर चोट के निशान  शनिवार सुबह बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर ककरी गांव के पास झाड़ियां में एक अज्ञात युवती का सव मिला युवती का सिर हाईवे की पटरी पर लटका हुआ था जिसे देखकर राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार हाईवे की पटरी के पास झाड़ियां में शव पड़ा था सड़क की ओर सिर झुका हुआ सबसे पहले गाव के लोगों को दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही लोनी कटरा पुलिस मौके पर पहुंची और सव को कब्जे में लिया पुलिस ने बताया कि यह बत्ती की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच प्रतीत होती है और उसने लोअर व शर्ट पहनी हुई थी फिलहाल युवती की सिनाक्त नहीं हो पाई है सव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यूवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं और उसके मुंह से खून बह रहा था इससे आशंका  जताई जा रही है की युवती की हत्या कर सव को यहां फेंका गया है पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की ज...

लखनऊ के अमीनाबाद की मार्केटों में चलाया गया फेस 5 के अन्तर्गत महिला मिशन शक्ति अभियान वही उ0नि0 गौरव कुमारी उ0नि0 केशव सिंह और महिला कांस्टेबल रही मौजूद

चित्र
लखनऊ के अमीनाबाद की मार्केटों में चलाया गया फेस 5 के अन्तर्गत महिला मिशन शक्ति अभियान वही उ0नि0 गौरव कुमारी उ0नि0 केशव सिंह और महिला कांस्टेबल रही मौजूद। लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद में भी चलाया गया ऐन्टी रोमियो अभियान वही ऐन्टी रोमियो की टीम की मुख्य अतिथि उ0नि0 गौरव कुमारी उ0नि0 केशव सिंह ऐसा साईं अवधैश कुमार चतुर्वेदी थाना अमीनाबाद के थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद और अमीनाबाद थाने की महिला कांस्टेबल ने अमीनाबाद की मार्केट में खरीदारी करने आई हुई महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में और महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया और कुछ एहम जानकारी देते हुए कहा आप अब सुरक्षित है डरने और घबराने की आवश्यकता नहीं है रात के अंधेरों में दिन के उजाले में कोई भी समस्या दिखाई देती है आपको तो तत्काल आप इन नम्बरों पर फोन करके बता सकती है जैसे की 112/1090/181/1930/1098/1076/101/102/108/इन नम्बरों पर कभी भी कहीं रहकर काल कर सकती है आपको फोन  करके आपके पास कोई भी अंजान व्यक्ति परेशान कर रहा आपको ब्लैक मेल कर रहा है तो डरने और घबराने की जरूरत नहीं है फोन निकालये और बस एक काल करके अपनी कम्पिलेन...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल से मोटर साईकिल चोरी के अभियुक्त को मय एक अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल से मोटर साईकिल चोरी के अभियुक्त को मय एक अदद मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया दिनांक 25.09.2025 को 30 नि० मो० रोशन, 30 नि० हरिओम सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में रामपुर पुलिया पर मामूर थे कि नवीपनाह की तरफ से एक व्यक्ति तेजी से मोटर साईकिल चलाते हुए आ रहा था। मोटर साईकिल को रोकने का इशारा किया गया तो वह व्यक्ति घबराकर मोटर साईकिल भगाने का प्रयास किया कि हम पुलिस वालो ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया।पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अनवर पुत्र स्व० शकूर नि० ग्राम मलहा थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ बताया तथा मोटर साईकिल के सम्बन्ध में कागजात माँगे गये तो दिखाने से कासिर रहा। पूछताछ में बताया कि यह मोटर साईकिल मैने काफी समय पहले मड़ियाँव से चोरी किया था तथा नम्बर प्लेट हटाकर चला रहा हूँ। बरामद मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त अनवर उपरोक्त को जुसके धुर्म धारा से अवगत कराते हुए दिनांक 25.09.2025 समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 260/25 धारा 317(2) बीएनएस पंजीक...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की उ0नि0गौरव कुमारी ने चलाया मिशन शक्ति अभियान

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद की उ0नि0गौरव कुमारी ने चलाया मिशन शक्ति अभियान   आज दिनांक 27 9 2025 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद के महिलाओ के अत्यधिक  आवागमन वाले स्थान मौलवीगंज बाजार में थाना प्रभारी श्री सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में मय मौलवीगंज चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष सोमवंशी व चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारी, मिशन शक्ति प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव कुमारी मय मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा मय एंटी रोमियो टीम के मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान और महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 1090,181,1098,1076,1930,101,112,102, 108आदि के बारे में जानकारी दी गई व पम्पलेट वितरण किए गए।  

लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा पुलिस ने वादिनी का शारीरिक शोषण करने वाले 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना इटौंजा पुलिस ने वादिनी का शारीरिक शोषण करने वाले 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार   23.09.2025 को विपक्षी द्वारा वादिनी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 183/25 धारा 64(1)/127(2)/351(3) बीएनएस पंजीकृत कराया गया प्रभारी निरीक्षक इटौंजा के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। प्रभारी निरीक्षक इटौंजा मय उ0नि0 श्री रमेश सिंह यादव मय हमराह पुलिस बल के अभियोग उपरोक्त के नामित / वांछित अभियुक्त की तलाश मे अर्जुनपुर चौराहे पर मौजूद थे थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं सार्थक प्रयास के उपरांत मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. विनोद पुत्र मुन्ने निवासी ग्राम लालपुर थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र 26 वर्ष को आज दिनांक 26.09.25 को  इटौजा अंडरपास से माल रोड पर जाने वाले तिराहे के पास से पकड़ा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है...

ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIPJA) का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन

चित्र
ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIPJA) का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन सीतापुरऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIPJA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रविन्द्र मिश्रा जी के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकारों का काफिला सीतापुर शहीद पार्क से नैमिष धाम स्थित राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में पहुँचा।राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के मंच पर पहुंचते ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट और नारों से गूंज उठा। संगठन के पदाधिकारी एवं पत्रकार सदस्यों ने फूल-मालाओं और जयकारों से उनका भव्य स्वागत किया।इस ऐतिहासिक रैली और स्वागत समारोह में शाहजहांपुर से आए जिला अध्यक्ष श्री अरविंद त्रिपाठी जी ने भी अपने साथियों संग बढ़-चढ़कर भागीदारी की और संगठन की ताकत को नई पहचान दिलाई कार्यक्रम स्थल पर AIPJA का जोश और अनुशासन देखते ही बन रहा था। एक तरफ जहां सैकड़ों पत्रकार गाड़ियों के काफिले के साथ संगठन की एकजुटता का संदेश दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत संगठन की मजबूती का प्रतीक बना।यह अधिवेशन पत्रकारिता की एक नई दिशा और संगठन की एकजुटता का शानदार उदाहरण बनकर सामने आया।

दक्षिणी दिल्ली में "हल्का तशनगान-ए-अदब" की 578वीं नशिस्त

चित्र
दक्षिणी दिल्ली में "हल्का तशनगान-ए-अदब" की 578वीं नशिस्त नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के ए-88 एलेट ऑफ कॉलेज में हल्का तशनगान-ए-अदब की 578वीं नशिस्त का आयोजन बड़े अदबी अंदाज़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर सहबा सुलतानपुरी ने की।इस मौके पर डॉ. लियाक़त अली, डॉ. अनवर सलीम, डॉ. इफ्तिख़ार इमाम सिद्दीकी समेत कई नामचीन शायरों और साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी ग़ज़लें, नज़्में और अशआर पेश किए, जिन्हें श्रोताओं से ख़ूब दाद मिली।वक्ताओं ने कहा कि हल्का तशनगान-ए-अदब का मक़सद नई पीढ़ी को साहित्य और शायरी से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि ऐसी नशिस्तें नौजवानों में अदब के प्रति रुचि और संस्कार जगाने का बेहतरीन ज़रिया हैं 50 से अधिक अदबी शख्सियतें रहीं मौजूद यह नशिस्त अदब की दुनिया में एक अहम पड़ाव मानी जा रही है। इसमें 50 से अधिक शायर, साहित्यकार और अदबी शौक़ीन शामिल हुए और कार्यक्रम को यादगार बना दिया ।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद बाद उ0नि0 गौरव कुमारी ने अपनी टीम के साथ महिला मिशन शक्ति के नंबर के बारे में जानकारियां दी।

चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना अमीनाबाद बाद की उ0नि0 गौरव कुमारी ने अपनी टीम के साथ महिला मिशन शक्ति के नंबर के बारे में जानकारियां दी। आज दिनांक 26.09.2025 महिला  मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत थाना अमीनाबाद में मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक गौरव कुमारी मय मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक केशव मिश्रा व मय एंटी रोमियो टीम के महिला डिग्री कालेज में छात्राओं को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर,1090,181,1098,1076,1930,101,102,108,112 upcop ऐप CEIR पोर्टल आदि के बारे जानकारी दी गई व पिंक बूथ, पिंक मोबाइल,मिशन शक्ति केंद्र,एंटी रोमियो टीम के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

आज दिनांक 26.09.2025 को मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग ठाकुरगंज में पश्चिमी जोन का मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

चित्र
आज दिनांक 26.09.2025  को मिशन  शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग ठाकुरगंज में पश्चिमी जोन का मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस उपायुक्त(पश्चिमी)  विस्वजीत सिंह कुशवाहा विशिष्ट अतिथि के रुप में  पुलिस उपायुक्त (महिला एंव बाल सुरक्षा एंव अपराध) श्रीमती ममता चौधरी, विशेष अतिथि श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त महोदय (पश्चिमी) धन्नजय कुशवाहा,  सहायक पुलिस आयुक्त(चौक)राज कुमार सिंह, एसडीएम महोदिया शिप्रा पाल व प्रधानाचार्या ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग श्रीमती प्रिस्सिला सैमसन मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में ईरा मेडिकल कालेज आफ नर्सिंग ठाकुरगंज की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में प्रतिभाग लिया महिला सम्मान समारोह में निम्न महिलाओं को सम्मानित किया गया दिप्ती सिंह(प्रधानाचार्या महिला ड्रिग्री कालेज अमीनाबाद)- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रिति बाजपेयी(समाज सेवी)-समाज सेवा क...

दिवाली के बाद मथुरा में ब्रज रज उत्सव, 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा आयो

चित्र
दिवाली के बाद मथुरा में ब्रज रज उत्सव, 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगा आयोजन  प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने शुरु की तैयारियां, सीईओ श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित मथुरा। दिवाली के बाद एक बार फिर ब्रजभूमि सांस्कृतिक रंगों और परंपराओं से सराबोर होगी। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने परम्परागत ब्रज रज उत्सव की तिथियां घोषित कर दी हैं। इस बार यह 11 दिवसीय आयोजन 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक मथुरा में धूमधाम से मनाया जाएगा बुधवार को परिषद कार्यालय सभागार में सीईओ श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उत्सव की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्सव में ब्रज के स्थानीय कलाकारों के साथ देश के प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी, जो सांस्कृतिक विविधता का परिचय देंगी मनोरंजन और आकर्षण के लिए झूले, खान-पान के स्टॉल, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और लोककलाओं का प्रदर्शन भी मेले का हिस्सा होंगे। बैठक में तय किया कि आयोजन की भव्यता बढ़ाने के लिए विशेष सजावट और व्यवस्थाएं की जाएंगी सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि ब्रज रज उत्सव केवल मनोरं...

काकोरी में विवादित टिप्पणी पर बवाल, दुबग्गा इंस्पेक्टर ने धर्मगुरुओं संग बुलाई बैठक

चित्र
काकोरी में विवादित टिप्पणी पर बवाल, दुबग्गा इंस्पेक्टर ने धर्मगुरुओं संग बुलाई बैठक लखनऊ दुबग्गा काकोरी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा फूट पड़ा नाराज़ भीड़ ने काकोरी कोतवाली का घेराव कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की मामले की गंभीरता को देखते हुए दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने दुबग्गा थाने पर आपात बैठक बुलाई। बैठक में ईदगाह के इमाम हजरत उमेर साहब, एडवोकेट सिराज अहमद, समाजसेवी रिज़वान सिद्दीकी ,फैयाज, वह जावेद,समेत कई सम्मानित मुस्लिम धर्मगुरु और गणमान्य लोग मौजूद रहे इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि यदि कोई भी व्यक्ति धर्म या आस्था के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक का मकसद क्षेत्र में अमन-चैन और भाईचारा कायम रखना है बैठक की निगरानी डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव और एसीपी काकोरी शकील अहमद ने की। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
चित्र
आज दिनांक 25.09.25 को कोतवाली दुबग्गा लखनऊ क्षेत्र में स्थित एम0सी0 सक्सेना कालेज मे पर श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी महोदय श्री शकील अहमद , प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा , महिला उप निरीक्षक नेहा वर्मा प्रभारी मिशन शक्ति, महिला उप निरीक्षक द्विव्या सिंह राठौर प्रभारी एण्टी रोमियो मय मिशन शक्ति टीम के द्वारा शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को मिशन शक्ति केंद्र के बारे में मिशन शक्ति केंद्र के कार्यों,उद्देश्य तथा इस केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के संबंध में जागरुक किया गया वा बच्चों महिलाओं को महिलाओ की सुरक्षा, नारी स्वलम्बन, साईबर जागरूकता आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन 181 वीमेन हेल्पलाइन  1098 चाइल्ड लाइन  1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 101 अग्निशमन सेवा 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 108 एंबुलेंस सेवा 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 1930 साइबर हेल्पलाइन एवं up cop आदि के साथ महिलाओ को समर्पित सरकारी योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया ।
चित्र
लखनऊ कमिश्नरेट थाना सहादतगंज में श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा थाना सआदतगंज में मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया मिशन शक्ति केंद्र में नियुक्त कर्मचरियों की ब्रीफिंग की गयी और थाने में उपस्थित महिलाओं की ब्रीफिंग की गयी उन्हें महिला हेल्पलाइन नम्बर और सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी 

मिशन शक्ति 5/ 25.09.2025मिशन शक्ति अभियान 5.0-एंटी रोमियो टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान

चित्र
मिशन शक्ति 5/ 25.09.2025मिशन शक्ति अभियान 5.0-एंटी रोमियो टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान  दिनांक 25.09.2025 पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ महोदय श्री अमरेंन्द्र कुमार सेंगर द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपदीय पुलिस को सक्रिय भागीदारी कर महिलाओं को जागरुक करने, उनके सशक्तिकरण एवम् सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं जिसके क्रम में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठायें जा रहे हैं।उक्त दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा दलों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों/बीट आदि में जाकर उनमें पड़ने वाले विद्यालयों/कस्बों/ग्रामों आदि जाकर जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 25.09.2025 को पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ महोदय के निर्देशन मे मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा कमिश्नरेट लखनऊ अंतर्गत धार्मिक स्थलों/कोचिंग सेंटरो/पार्क/विद्यालयों के बाहर एवम् भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करते...