सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा

ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ में चोरों का आतंक राजधानी में एक बार फिर से एक बार बन्द घरको बनाया चोरों ने निशाना   मुनशी पुलिया क्षेत्र में चोरों ने किया हाथ साफ सक्सेना इंटर कॉलेज के पास मकान में लाखों की चोरी 2 बजे दिन में घर बंद करके निकले थे जब वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा पाया पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुँची थाना गाजीपुर पुलिस कर रही जांच
UPSTF को मिली बड़ी सफ़लता STF ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार  STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 10 अवैध पिस्टल व 15  मैगजीन किया बरामद STF के द्वारा पकड़े गए अभियुक्त प्रशान्त राय उर्फ जीतू,राहुल ठाकुर,मुकुन्द प्रधान STF ने सभी अभियुक्तों को फरीदपुर रिंग रोड अण्डरपास के नीचे थाना सारनाथ जनपद वाराणसी से किया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना सहादतगंज पुलिस ने सहादतगंज क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों किया गिरफतार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना सहादतगंज पुलिस ने सहादतगंज क्षेत्र में युवक अली अब्बास की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों किया गिरफतार  हिमालय प्रजापति गिरफ्तार पुलिस ने कोठारी बंधु रोड से किया गिरफ्तार घटना में शामिल सोनू और सौरभ को भी किया गिरफ्तार।तीनों आरोपियों ने मिलकर अली अब्बास को पीट-पीट कर उतारा था मौत के घाट बेटी से प्रेम प्रसंग के चलते अली अब्बास को घर में बुलाकर मौत के घाट उतारा गया बीती देर रात हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम पुलिस ने तीनों आरोपी हिमालय प्रजापति और सोनू , सौरभ को गिरफ्तार किया हत्या में इस्तेमाल आलाकत्ल भी बरामद मृतक के पिता आरिफ जमीर ने कराई थी FIR दर्ज अली अब्बास हत्याकांड में बड़ा खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया सलाखों के पीछे थाना सआदतगंज क्षेत्र के जेडी चौकी के पास हुए अली अब्बास हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।डीसीपी पश्चिम विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में एसीपी बाजारखाला वीरेंद्र विक्रम व थाना प्रभारी सआदतगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल...

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी द्वारा मिशन शक्ति के 5वें चरण को प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 22 सितंबर, 2025 को मिशन शक्ति के पाँचवें चरण को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। यह ब्रीफिंग पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय द्वारा ज़ोन के सभी थानों की महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीम के लिए आयोजित की गई थी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन शक्ति 5.0 के मूल लक्ष्यों और कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। इसमें महिला बीट आरक्षियों और एंटी रोमियो टीमों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए, जिनमें शामिल हैं मीटिंग की पूर्व तैयारीः बैठकों को व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर ज़ोर दिया गया प्रेजेंटेशन और संवादः यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए कि प्रस्तुतिकरण स्पष्ट और प्रभावी हो, साथ ही लोगों के साथ बातचीत की गुणवत्ता (क्या करें और क्या न करें) पर भी विशेष ध्यान दिया जाए अन्य विभागों से समन्वयः यह सुनिश्चित करने के लिए कि मिशन शक्ति के उद्देश्य व्यापक रूप से सफल हों, अन्य सरकारी विभागों के सा...
केंद्रीय मंत्री के आगमन के लिए अपना दल एस पार्टी संगठन व कार्यकर्ताओं ने की समीक्षा बैठक बांदा आज बांदा में 5 अक्टूबर में होने वाली संगठन समीक्षा बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन की विशेष बैठक सर्किट हाउस नवाब टैंक बांदा में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कृष्णेंद्र पटेल मुख्य अतिथि कालिका प्रसाद निरंजन राष्ट्रीय सचिव बुंदेलखंड प्रभारी जी एवं आर बी सिंह राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी कुबेर पटेल मंगल सिंह पटेल, दिनेश पटेल और जिलाध्यक्ष चित्रकूट हेमराज सिंह की उपस्थित में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कहा गया जिसमें कुशल संचालन अजय सिंह ने किया सभी पदाधिकारियों ने संबोधन में बताया कि हम सब डाक्टर सोनेलाल पटेल जी की विचारों पर चलकर संगठन को आगे ले जाकर पंचायत चुनाव और 2027 चुनाव की तैयारी बूथ स्तर तक करे मुख्य अतिथि जी ने सभी सम्मानित साथियों को कार्यकर्ता को कार्यक्रम में लाने को कहा और बताया कि आप लोग संगठन में जुड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करें विशिष्ट अतिथि आर बी सिंह जी ने कहा की पार्टी की विचार धारा को गांव गली में जाकर लोगों को साझा करें जिससे 5 अक्टूबर में हो...

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ली निगम की बैठक

हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ली निगम की बैठक नगर निगम के सभी अधिकारी एक-एक वार्ड को ले गोद फरीदाबाद, 22 सितंबर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रहे हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अरावली गोल्फ क्लब  फरीदाबाद में विधायकों, पार्षद गण और नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्वच्छता के विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक ली इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान 2025 को गति देना और वार्ड स्तर पर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना थाबैठक में वार्ड-वार पार्षदों की समस्याओं को सुना गया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अधिकारी एक-एक वार्ड को गोद ले और प्रतिदिन उसका निरीक्षण करे, ताकि स्वच्छता अभियान को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्वच्छ शहर के सपने को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। यह अभियान शहर की स्वच्छता, नागरिकों के...

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे शारदीय नवरात्रि के पर्व पर “मिशन शक्ति फेज- 05 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस के समस्त थानों में संचालित *मिशन शक्ति केन्द्र* की महिला अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने- अपने क्षेत्रों में महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक कर उ0प्र0 शासन व उ0प्र0 पुलिस के स्तर से संचालित समस्त योजनाओं एवं प्रबन्धों की जानकारी दी गई। महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1. वीमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3. सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प ...

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर की घटना का किया गया सफल अनावरण।

लखनऊ कमिश्नरेट मलिहाबाद ब्लाइंड मर्डर ओला ड्राइवर की घटना का किया गया सफल अनावरण। ओला ड्राइवर की हत्या के मामले का सफल अनावरण; 03 शातिर हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार कब्जे से 01 अदद देशी पिस्टल 32 बोर, 04 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं लूटा गया मोबाइल फोन (मृतक का) बरामद थाना मलिहाबाद, क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता थाना मलिहाबाद लखनऊ पुलिस ने थाना मलिहाबाद क्षेत्र के एक ओला ड्राइवर की हत्या एवं उसके शव को छुपाने के घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है। इस मामले में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है। घटना में प्रयुक्त हथियार व मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 21.08.2025 को श्री रामचन्द्र यादव (निवासी ग्राम टिकरीखुर्द, थाना मलिहाबाद) ने अपने 35 वर्षीय पुत्र सर्वेश यादव (एक ओला ड्राइवर) के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना मलिहाबाद पर दर्ज कराई थी विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दिनांक 20 अगस्त, 2025 को शाम लगभग 04:00 बजे, सर्वेश यादव ने हरजतगंज क्षेत्र से इन्दिरा डैम के लिए चार युवकों (अभियुक्तों) की राइड स्वीकार की...

लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए

लखीमपुर खीरी बीजेपी कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ पर कांग्रेस ने दिखाई सख़्ती, FIR कराने के निर्देश दिए  लखीमपुर खीरी। कांग्रेस शहर अध्यक्ष रियाज़ अहमद “मोनू” ने 1 सितम्बर को कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाक़ात की। जानकारी के अनुसार, शहर कांग्रेस कार्यालय में भाजपा समर्थित हुड़दंगियों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया है प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रियाज़ अहमद “मोनू” से घटना का पूरा ब्यौरा लेने के बाद इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने शहर अध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए और पार्टी के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर कार्रवाई में सहयोग की अपील की कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सत्ता के दंभ में भाजपा कार्यकर्ता खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है इस घटना ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है और दोनों दलों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया है। कांग्र...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना नाका पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले मुनीम को गिरफ्तार किया  पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने वाला मुनीम अरेस्ट गिरफ्त में आया आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी ने बैंक का कर्ज़ चुकाने के लिए रच डाली झूठी लूट की कहानी अपने मालिक को 5 लाख रुपए की लूट होने की सूचना देकर हड़पना चाह रहा था रकम आरोपी द्वारा बताया गया कि बदमाशों द्वारा स्कूटी से जाते हुए रास्ते में सिर पर पत्थर मारकर गाड़ी गिरने के बाद की गई 5 लाख रुपए की लूट वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस ने पूरे मामले की गहराई से की तफ्तीश CCTV फुटेज के जरिए व सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने सच्चाई कबूली।पुलिस ने आरोपी मुनीम शशिभूषण तिवारी की निशानदेही पर 5 लाख रुपए बरामद करने के साथ झूठी लूट की घटना का किया खुलासा SHO नाका श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली कामयाबी।।

लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र सैंगर के दिन निर्देशन अनुसार अपराध व अपराधियों पर लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी को किया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र सैंगर के दिन निर्देशन अनुसार अपराध व अपराधियों पर लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी को किया  गिरफ्तार। माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैरजमानती वारंट वाद माननीय न्यायालय श्रीमान ए०एस०जे०-04 स्पेशल ई-सी एक्ट लखनऊ के वारण्ट केश सं0-3171/2023 अ0सं0-372/2022 धारा-397/412/120 बी भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जानकीपुरम लखनऊ से सम्बन्धित वांरटी/अभियुक्त नीरज कुमार उर्फ सूरज पुत्र भागवत कुमार निवासी - 113 सदरौना कालोनी कासीराम योजना थाना पारा लखनऊ को समय 17.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। वारंटी उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय से अग्रिम एंव विधिक कार्यवाही की जा रही है-नीरज कुमार उर्फ सूरज पुत्र भागवत कुमार निवासी 113 सदरौना कालोनी कासीराम योजना थाना पारा लखनऊ 

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-ठाकुरगंजदुष्कर्म करने के 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-ठाकुरगंजदुष्कर्म करने के 01 नफर आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 20.09.2025 को ठाकुरगंज पुलिसट टीम ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी मो० माशूक उर्फ पप्पू पुत्र अकबर अली निवासी हाल पता राजा पुत्र असलम के मकान में किराये पर शमनान गार्डेन कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थाई पता- अनसारी तकिया थाना हैदरगंढ़ जनपद बाराबंकी 42 वर्ष को समय करीब 09.50 बजे शमनान गार्डेन, कैम्पवेल रोड से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभि० के विरूद्ध थाना स्थानीय पर वादिनी मुकदमा की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने गाली गलौज करने व धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में दि0 18/09/2025 को मु0अ0सं0-0562/2 धारा 64(2)(एफ)/64(2)(एम)/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस थाना-ठाकुरगंज लखनऊ पंजीकृत किया गया था। उक्त पंजीकृत मुकदमें में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है मो0 माशूक उर्फ पप्पू पुत्र अकबर अली निवासी हाल पता राजा पुत्र असलम के मकान में किराये पर शमनान गार्डेन, कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ स्थाई पता- अनसारी तकिया, थाना हैदरगंढ़ जनपद बाराबंकी 42 वर्ष।मु0अ0...
नवागत मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) को लखनऊ स्थित मण्डलायुक्त कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया जानकारी के अनुसार श्री पंत ने दोपहर 12:30 बजे विधिवत रूप से पदभार संभाला। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत मण्डलायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और पारदर्शिता, समयबद्ध कार्यवाही तथा जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर देने की बात कही उन्होंने कहा कि लखनऊ मण्डल की प्राथमिकता जनसुविधाओं को बेहतर बनाना, विकास कार्यों की गति को तेज करना और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होगा आमजन में नवागत मण्डलायुक्त से सकारात्मक उम्मीदें जताई जा रही हैं।

मिशन शक्ति-5.0 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कोतवाली नगर परिसर स्थित “मिशन शक्ति केन्द्र का लोकार्पण किया गया

मिशन शक्ति-5.0 के  दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा कोतवाली नगर परिसर स्थित “मिशन शक्ति केन्द्र का लोकार्पण किया गया आज दिनांक 20.09.2025 को शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति-5.0 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना कोतवाली नगर परिसर में स्थित “मिशन शक्ति केन्द्र” का लोकार्पण किया गया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद बाराबंकी के समस्त थानों पर “मिशन शक्ति केन्द्रों” का लोकापर्ण किया गया। उक्त मिशन के दृष्टिगत महिला पुलिस कर्मयों द्वारा महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं एवं मुद्दों पर आमजन मानस में समझ बनाने, महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित प्रमुख कानूनों एवं महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया जा रहा है।

पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान प्रारंभ हुआ

पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान प्रारंभ हुआ  उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अभिजित मित्र के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 20 सितंबर, 2025 से 19 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता अभियान चलाकर, विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। जिसका शुभांरभ आज दिनांक 20 सितंबर 2025 को विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा किया गया । उन्होंने बताया कि प्लास्टिक नॉन डिग्रेडेबल केमिकल का बना होता है जो प्राकृतिक रूप से विघटित नहीं होते और लंबे समय तक पर्यावरण में बने रहते हैं । जिससे प्रदूषण फैलता रहता है। प्लास्टिक, प्रकृति तथा हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है । इसलिए हम सभी को प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए । प्लास्टिक की थैलियों या डिब्बों के स्थान पर हमें जूट, कपड़ा या पेपर के थैलों का प्रयोग करना चाहिए। जिससे हमारी प्रकृति, समाज तथा परिवार स्वस्थ बना रहे। विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. देश दीपक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में विश्वविद्...

थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने 12 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने 12 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार  नगद 89,000/50, 52 अदद ताश पत्ते व 02 अदद ताश की नई गड्डी बरामद। 18.09.2025 को थाना मडियांव की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित / अभियुक्तगण की तलाश में चौकी अजीज नगर क्षेत्र में मामूर थी कि रायपुर में सिटी लाइफ हास्पिटल के पीछे कृष्णा कालोनी में एक खाली प्लाट पर कुछ लोग ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है मुखबिरखास की सूचना पर मुखबिरखास द्वारा बताये गये स्थान से जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो 1 अभिषेक सोनी पुत्र शिवप्रकाश सोनी उम्र 28 वर्ष, 2-अजीज पुत्र सिकंदर उम्र 46 वर्ष, 3- इकरार पुत्र स्व० शाकिर अली उम्र-44 वर्ष, 4- मो० अहमद पुत्र सुलेमान उम्र-50 वर्ष, 5- अवधेश कुमार पुत्र राम प्रसाद उम्र 35 वर्ष, 06- मो० अरशद पुत्र अब्दुल वहीद उम्र-36 वर्ष, 07- संदीप पुत्र पुन्नेलाल उम्र 23 वर्ष, 08- राजू पुत्र विमल उम्र 39 वर्ष, 09- अरमान पुत्र जंगली, 10- मो० नदीम पुत्र अब्दुल व...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 01 किलो अवैध गांजा किया बरामद।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार कब्जे से कुल 01 किलो अवैध गांजा किया बरामद। झोला सहित) व 1000/ रूपये नगद बरामद दिनांक 18.09.2025 को थाना जानकीपुरम पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम तलाश वांछित /वारंटी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में शुक्ला चौराहे पर मामूर थे कि मुखबिरखास ने आकर सूचना दी कि एक महिला म0नं0 645B/348/2 वशिष्ठपुरम जानकीपुरम के घर के पास आने जाने वाले राहगीरो को अवैध गांजा बेच रही है। मुखविर खास खास द्वारा बताये गये स्थान म0नं0 645B/348/2 वशिष्ठपुरम जानकीपुरम लखनऊ पहुंचकर बताये गये महिला को पकड़ लिया गया पकड़ी गयी महिला से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम 1- सबिहा ईरफात पुत्री मो० रइस पत्नी सुनील यादव निवासी किराये का मकान 645B/348/2 वशिष्ठपुरम जानकीपुरम लखनऊ बताया। पकड़ी गयी महिला के पास से 01 किलो अवैध गांजा, कुल 1000/- रुपया नगद बरामद हुआ पकड़ी गयी महिला को उसके द्वारा कारित जुर्म व जुर्म धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट से अवगत कराते हुए दिनांक 18/07/2025 को हिरासत पुलिस में लिया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थ...
थाना सफदरगंज क्षेत्र से चार बच्चों के कहीं चले जाने की सूचना पर थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा चारों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया         वादिनी रानी पत्नी विपिन निवासिनी ग्राम बबुरिहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गयी की वह दिनांक 14.09.2025 को अपने बच्चों 1अंकित उम्र करीब 10 वर्ष, 2. राज उम्र करीब 06 के साथ थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर स्थित अपने मायके आई थी। दिनांक 18.09.2025 को सायं गांव के ही मंदिर के पास मेरें दोनो बच्चे मेरे भाई (वादी) पिन्टू के दोनों बच्चों 1. ठुन्नी उम्र करीब 10 वर्ष, 2. सनी उम्र करीब 05 वर्ष के साथ खेल रहे थे। चारों बच्चे कहीं चले गये हैं, अभी तक घर नहीं आये हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 455/2025 धारा 137(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 456/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। यह भी अवगत कराना है कि उक्त गुमशुदा बच्चे पहले भी आसपास के गांवों में घूमकर पैसे व खाना आदि मांगते थे।उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा 04 टीमों का गठन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्द...

गोमती नगर के भूखण्डों पर मिले अवैध कब्जे, जांच के लिए कमेटी गठित

गोमती नगर के भूखण्डों पर मिले अवैध कब्जे की की गई जांच के लिए कमेटी गठित की गई। एल डीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने विभूति खण्ड वास्तु खण्ड व विराज खण्ड की सम्पत्तियों का किया निरीक्षण अवैध कब्जों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान, कब्जामुक्त कराकर ई-ऑक्शन में लगाये जाएंगे भूखण्ड लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को गोमती नगर योजना के। व्यावसायिक व ग्रुप हाउसिंग भूखण्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ भूखण्डों पर अवैध कब्जे मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पूरे मामलेे में रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए जांच कमेटी गठित की गयी है, जोकि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देने के साथ अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई करेगी। जिसके बाद इन भूखण्डों को ई-ऑक्शन में लगाकर बेचा जाएगा उपाध्यक्ष ने सबसे पहले विभूति खण्ड के खाली भूखण्डो का निरीक्षण किया गया इसमें कई निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन के पास लगभग 3200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखण्ड पर झुग्गी बस्ती मिली यहां अवैध कब्जेदारों द्वारा कबाड़ मोटर सर्विस सेंटर बैटरी चार्जिंग केमिकल आदि का व्यवसाय किया जा रहा था 

बदायूं, कस्बा इस्लामनगर टाउन में रामलीला का शुभारंभ शिव पूजन एवं शिव विवाह से हुआ

बदायूं, कस्बा इस्लामनगर टाउन में रामलीला का शुभारंभ शिव पूजन एवं शिव विवाह से हुआ इस्लामनगर टाउन में रामलीला का शुभारंभ शिव विवाह एवं शिव पूजन से प्रारंभ हुआ रामलीला कमेटी अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता जी द्वारा किया गया, इस शुभ अवसर पर मोजूद रहे रामलीला कमेटी के सदस्य।सभासद मुकेश कुमार गुप्ता, ठाकुर राजबीर सिंह, प्रशान्त ठाकुर, संजीव कुमार गुप्ता, बंटी गुप्ता, राज स्टूडियो के संचालक राजपाल सिंह, गोपाल गुप्ता, पप्पू दादा, अन्नू ठाकुर, रामलीला कमेटी के कोषाध्यक्ष कल्लू शर्मा, रिंकू ठाकुर, एवं रामलीला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।एवं नगर के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने भी शिव विवाह पूजन के सहभागी बने।पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र कुमार लीडर, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, ठाकुर यशपाल सिंह, ठाकुर दीपक सिंह, एवं नगर के कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने एवं नगर जनता ने शिव विवाह पूजन का आशीर्वाद प्राप्त किया।शिव विवाह संचालक हरिद्वारी जी ने किया।

संभल के सिंघम ASP अनुज चौधरी का प्रमोशन के बाद स्थानान्तरित

संभल के सिंघम ASP अनुज चौधरी का प्रमोशन के बाद स्थानान्तरित संभल/विवादित स्थल जामा मस्जिद में हुए बवाल के बाद अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे संभल के सिंघम का पहले प्रमोशन लेकिन अबस्थानान्तरित।चाहने वालों ने फूल मलाई पहनाकर,बैंड बाजे के साथ की विदाई छलके आंखों में आंसू संभल पुलिस अधीक्षक  जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पुलिस लाइन बहजोई स्थित सभागार में जनपद सम्भल से अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद फिरोजाबाद में स्थानान्तरित होने पर अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चन्दौसी अनुज कुमार चौधरी को माल्यार्पण करते हुए स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी तथा जनपद में नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना/शाखा प्रभारी आदि अधिकारीगण मौजूद रहें।

गुमशुदा को पाकर दिखी माता पिता के चेहरे पर मुस्कान चौकी प्रभारी बजार खाला पुलिस का किया दिलसे धन्यवाद

गुमशुदा को पाकर दिखी माता पिता के चेहरे पर मुस्कान चौकी प्रभारी बजार खाला पुलिस का किया दिलसे धन्यवाद कोतवाली बाजार खाला ऐशबाग चौकी की पुलिस को सूचना मिलते ही SI दीपंकर शर्मा दिवान राम सिंह  की एक्टिविटी से गुमसुदा की सूचना प्राप्त होता ही युवक को 4 घंटो में खोजकर माँ बाप को किया सुपुर्द परिवार वालो के चेहरे पर आई मुस्कान और बाजार खाला पुलिस को किया धन्यवाद*बाजार खाला ACP वेरेन्द्र विक्रम कोतवाल ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में काम करने वाले ऐशबाग चौकी इंचार्ज अनुज सिंह SI दीपंकर शर्मा दिवान राम सिंह दिवान विनय सिंह हमेशा अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए एक्टिव रहते है

रामलीला महोत्सव में सीता हरण लीला का मंचन किया गया।

रामलीला महोत्सव में सीता हरण लीला का मंचन किया गया। बीसलपुर तहसील के गांव न्यूरानपुर मढ़ी पर चल रहे रामलीला महोत्सव में गुरुवार को सीता हरण लीला का मंचन किया  इस दौरान दिखाया गया- एक सुंदर सोने जैसा मृग माता सीता को दिखाई पड़ता है। उसे देखकर सीताजी भगवान राम से कहती हैं कि हे स्वामी इसे पकड़कर ले आइए। भगवान राम उस मृग को पकड़ने वन में चले जाते हैं मृग आगे आगे भागता है और तीर कमान लेकर भगवान राम उसके पीछे चलते हैं। मौका पाकर भगवान राम बाण चला देते हैं।इससे उसके मुंह से राम-राम की आवाज निकलती है जो कि माता सीता के कानों तक पहुंचती है।इधर, सीता जी लक्ष्मण से कहती है कि है लक्ष्मण मेरे स्वामी किसी संकट में हैं। आप जाकर पता लगाओ, लक्ष्मण जी कहते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता तब, सीता जी के कटु वचन बोलने पर लक्ष्मण जी एक रेखा खींचकर कहते हैं कि आप इससे बाहर मत निकलना मैं जाता हूं। इसके भीतर जो भी जाएगा वह भस्म हो जाएगा। इस प्रकार लक्ष्मण वन की ओर चले जाते हैं इधर साधु का वेश धारण कर लंकापति रावण माता सीता के पास आता है और लक्ष्मण रेखा से बाहर आकर भिक्षा देने के लिए कहता है। जैसे ही लक्ष्मण रेख...
दिनांक 18.09.2025पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया आज दिनांक 18.09.2025 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के सभी प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली गई एवं त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया एवं साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया। पेंशनर्स से बीट पुलिस अधिकारियों को उनके गांव के दौरे के दौरान सहयोग करने व पुलिस कार्यों पर जनता से फीडबैक और सुझाव देने के लिए भी आग्रह किया गया। मौके पर प्रतिसार निरीक्षक  राजेश कुमार आदि मौजूद रहें।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-इटौंजा महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी आटो चालक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

लखनऊ कमिश्नरेट थाना-इटौंजा महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी आटो चालक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार थाना इटौंजा पुलिस की कार्यवाही 16.09.2025 को वादिनी की बहन को विपक्षी द्वारा छाड़ फूंक दवाई कराने के नाम पर आटो में बिठा लेना एवं उतरने की कोशिश करने पर जबरन हाथ पकडने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर प्राप्त हुआ। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 74 बीएनएस पंजीकृत कराया गया प्रभारी निरीक्षक इटौंजा के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। उ0नि0 श्री रविन्द्र पाल वर्मा मय हमराह पुलिस बल के अभियोग उपरोक्त के अभियुक्त की तलाश में महोना चौराहे पर मौजूद थे थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं सार्थक प्रयास के उपरांत मुखबिर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. सरोज यादव पुत्र जालिम यादव नि० विश्रामपुरवा थाना महिगवां जनपद लखनऊ उम्र 30 वर्ष को आज दिनांक 17.09.25 को असनहा मोड़ के पास से पकड़ा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है वादिनी की बहन को विपक्ष...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग पुलिस ने 6 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग  पुलिस ने 6 किलो 950 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है मैकू सोनकर पुत्र स्व. सरवन सोनकर, निवासी शीशी बोतल वाली गली, घसियारी मंडी, लाटूश रोड, थाना कैसरबाग, उम्र करीब 30 वर्ष नैन्सी सोनकर पुत्री संतोष सोनकर, पत्नी संजय सोनकर, निवासी ताराचंद शीशी बोतल वाली गली घसियारी मंडी लाटूश रोड, थाना कैसरबाग, उम्र करीब 36 वर्ष पुलिस टीम ने आरोपियों से एक ई रिक्शा (UP 32 XN 0395) और अवैध गांजा बरामद किया बरामद गांजा अलग-अलग बंडलों में था जिसका कुल वजन 6 किलो 950 ग्राम पाया गया पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है लखनऊ कमिश्नरेट थाना कैसरबाग थाना इंचार्ज अंजनी कुमार मिश्रा पुलिस टीम में म0उ0नि0 सीमा यादव, उ0नि0 अरविन्द कुमार, उ0नि0 योगेश चंदेल, उ0नि0 विशाल म0का0 सुषमा मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे

लखनऊ में वजीरगंज क्षेत्र से बब्लू नाम के एक अभियुक्त को एस टी एफ ने किया गिरफ्तार बेटे की हत्या करके काट रहा था फरारी

लखनऊ में वजीरगंज क्षेत्र से बब्लू नाम के एक अभियुक्त को एस टी एफ ने किया गिरफ्तार बेटे की हत्या करके काट रहा था फरारी UPSTF को मिलीं बड़ी सफ़लता STF ने महानगर इलाके में बेटे की हत्या कर पुलिस अभीरक्षा से फरार हुआ शिवकुमार उर्फ बबलू को किया गिरफ्तारSTF ने लखनऊ के वजीरगंज इलाके से किया गिरफ्तार 24 मई 2025 को शिवकुमार उर्फ बबलू जिला कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार महानगर पुलिस ने मामूली विवाद में बेटे की हथौड़ा मारकर हत्या के मामले में किया था गिरफ्तार
सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। सुरेश विश्वकर्मा उर्फ पट्टे पुत्र स्व0 बिहारीलाल निवासी चन्दूरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 01.04.2025 को वादी की मां उम्र- करीब 62 वर्ष टीन शेड में सो रही थीं, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गयी। उक्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 207/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया पुलिस अधीक्षक बाराबंकी  अर्पित विजयवर्गीय द्वारा साक्ष्य संकलन कर घटना के सफल अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना मोहम्मदपुर खाला की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्याभियुक्त अनिल यादव पुत्र स्व0 परसादी निवासी ग्राम चन्दूरा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को आज दिनांक- 17.09.2025 को चन्दूरा बस स्टाप के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ एवं जांच से प्रकाश में आया कि अभियुक्त...

भारतीय किसान यूनियन कमेरा परिवार के सौजन्य से संगठन* विस्तार एवं स्वागत समारोह ब्लॉक

भारतीय किसान  यूनियन कमेरा परिवार के  सौजन्य से संगठन विस्तार एवं स्वागत समारोह ब्लॉक महासचिव संदीप सिंह रावत जी के निजी निवास पर किया गया जिसमें किसान यूनियन कमेरा परिवार के समस्त कार्यकर्ता ग्राम पुर े गौरिया का पुरवा ग्राम सभा दुंदीपुर में उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से  भारतीय किसान यूनियन कमेरा प्रदेश अध्यक्ष श्री  सुशील दीक्षित  जिला अध्यक्ष लखनऊ नरोत्तम पासवान जी तहसील अध्यक्ष श्री चंद्र रावत ब्लॉक अध्यक्ष राममिलन गौतम  व  सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आज मुख्य रूप से संगठन का विस्तार किया गया जिसमें संदीप सिंह रावत जी को मनोनीत पत्र देकर तहसील महासचिव हैदरगढ़ व बृजलाल को ग्राम सभा अध्यक्ष मौलाबाद ग्राम सभा महासचिव पवन वर्मा को बनाया गया ग्राम सभा अध्यक्ष सरवन कुमार को व ग्राम सभा महासचिव संतराम रावत को ग्राम सभा पूरे गौरिया का पुरवा से बनाया गया जिसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य  अंबर सेठ व डॉक्टर वासुदेव प्रधान लखौरा रवि शंकर यादव अरविंद बाजपेई तहसील प्रवक्ता हैदर गढ़  अविनेंद्र तिवारी तहसील उपाध्यक्ष  व ग्राम वासी मौजूद रहे

कनागत की दावत खाने जा रहे तब तक मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मोपेड सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी

कनागत की दावत खाने जा रहे तब तक मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर मोपेड सवार परिवार को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. शाहजहांपुर के मिर्जापुर क्षेत्र बहरिया गांव निवासी 18 वर्ष अमन पुत्र राजीव छोटे भाई 8 वर्ष देवेश छोटी बहन 4 वर्ष सुरभि और माता 40 वर्ष चंन्द्रकली के साथ अपनी ननिहाल कनागत खाने उसावा जा रहे थे इसी दौरान मुरादाबाद फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर पिडरा पुलिया के पास मोपेड सवार को ट्रक चालक ने पीछे से रौद दिया मोपेड पर सवार सभी लोग घायल हो गए तभी सूचना पर तत्काल मौके  एम्बुलेंस से  जरियनपुर ले जाया गया तभी सुरभि को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया पोस्टमार्टम को भेज दिया और सभी घायलों को तत्काल बेहतर उपचार के लिए फर्रुखाबाद लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया  

चारबाग़ में डग्गामार बसों का अवैध ठहराव, जाम की सबसे बड़ी समस्या

चारबाग़ में डग्गामार बसों का अवैध ठहराव, जाम की सबसे बड़ी समस्या लखनऊ चारबाग़ क्षेत्र में बसों का अवैध ठहराव लगातार जाम की मुख्य वजह बना हुआ है चारबाग़ चौकी इंचार्ज विश्वजीत सिंह अपनी टीम के साथ दिन-रात कार्रवाई करके  बसों को हटवाते हैं, लेकिन जैसे ही पुलिस हटती है, बस चालक दोबारा वाहन खड़ा कर देते हैं।वही दूसरी तरफ ई रिक्शा चालकों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है परिधान विभाग के कान के नीचे जू तक नहीं रेंग रही आला अधिकारी आदेश देकर शांत बैठ जाते हैं जाम का कारण बीच रोडो पर खड़ी हुई बसे एक जगह पर जमावड़ा लगाए गए ई रिक्शा चालक ऐसे लाह प्रवाही वाले आदेश लागू किए गये तो इस शहर का जाम कोई भी खत्म नहीं करा पिएगा।स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां कई बसें ऐसी भी खड़ी हो जाती हैं जिनका रूट चारबाग़ से जुड़ा ही नहीं है। इन अवैध बसों के कारण मुख्य मार्ग पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है और यात्रियों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों का कहना है कि यह समस्या अब बेकाबू होती जा रही है और इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाना जरूरी है।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत हुई मुठभेड के सम्बन्ध में

लखनऊ कमिश्नरेट थाना दुबग्गा क्षेत्रान्तर्गत हुई मुठभेड़ के सम्बन्ध में कराना है कि दिनांक 12.09.2025 को थाना क्षेत्र दुबग्गा के ग्राम सराय प्रेमराज मे गौकशी की घटना हुई थी जिसके अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के द्वारा क्राइम ब्रांच(पश्चिमी) व स्थानीय थाना पुलिस टीमों का गठन किया गया था पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी एवं सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त वासिम, इस्तियाक, मो अहमद,सुफियान, रियासत अली का नाम प्रकाश मे आया था जिनकी तलाश की जा रही थी आज दिनांक 15.09.2025 को समय करीब 11.00 बजे थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम समरथ नगर के सामने किसान पथ पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अभियुक्त पुनः गौकशी की घटना को अंजाम देने झाकड़ बाग की तरफ से किसान पथ सर्विस लाइन पर एक सफेद गाडी से काकराबाद की तरफ आ रहे है इस सूचना पर थाना दुबग्गा,थाना पारा एवं क्राइम ब्रांच (पश्चिमी) की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम समरथ नगर के सामने स्थित किसान पथ पर बने हुए अंडर पास के सामने सर्विस लाइन पर चेकिग की जा रही थी इसी दौरान एक सफेद कार आती दिखी जिस...

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्ष

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की  सतबीर मान ने वीसी के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराई रिपोर्ट फरीदाबाद, 15 सितंबर। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन, बीएलओ की नियुक्ति, मतदाता सत्यापन तथा विशेष श्रेणी के मतदाताओं से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजनीतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठकें सुनिश्चित की जाएं ताकि पुनरीक्षण कार्य में पारदर्शिता और सहभागिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को आवश्यकतानुसार नियुक्त कर उन्हें उनके कार्ड समय पर वितरित किए जाएं। इसके अतिरिक्त, जिन मतदाताओं की आयु सौ वर्ष या उससे अधिक है, उनकी विशेष वेरिफिकेशन की जाए ताकि उनकी उपस्थिति और विवरण मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज हो सके ने वर्ष 2002 में दर्ज मतदाताओं की संख्या और वर्तमान समय में स...

महिला आयोग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

महिला आयोग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन फरीदाबाद, 15 सितम्बर हरियाणा राज्य महिला आयोग (HSCW) 17 सितम्बर 2025 (बुधवार) को दोपहर 3:00 बजे बी.के. सिविल अस्पताल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हरियाणा राज्य महिला आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना तथा समुदाय की बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं तक सहज पहुँच सुनिश्चित करना है कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी और आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर जानकारी भी दी जाएगी, जिससे वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सकें। साथ ही इसी दिन अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा। इस पहल का मकसद पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना और स्थिरता के प्रति समाज को प्रेरित करना है महिला आयोग ने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाने और वृक्षारोपण अभियान को सफ...

वाराणसी के लंका में विगत दिनों हुए हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने साक्ष्य मिटाने कार्यवाही न करने का थाना प्रभारी लंका और रमना चौकी प्रभारी पर परिजनों नें लगाया आरोप

वाराणसी के लंका में विगत दिनों हुए हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने साक्ष्य मिटाने कार्यवाही न करने का थाना प्रभारी लंका और रमना चौकी प्रभारी पर परिजनों नें लगाया आरोप  बीते 22/23 अगस्त को नैपुरा नुआँव में रवि कुमार की मौत हो गई जहाँ पुलिस इसे दुर्घटना बता रही वहीं पीड़ित परिजन इसे हत्या बता रहे तथा साक्ष्य मिटाने और कार्यवाही न करने का लगाया सीधा आरोप पीड़ितों ने बताया की गांव के ही संदीप कुमार उसके पिताजी और दशरथ ने मिल कर रवि कुमार की हत्या की और पुलिस की सांठ गाँठ से इसे दुर्घटना दिखाया गया आज इसी सन्दर्भ में आज पुलिस आयुक्त वाराणसी से न्याय की गुहार लगाने के लिए दर्जनों महिलाओं संग परिजनों नें जिला मुख्यालय पर पत्रक देकर उचित कार्रवाई की मांग किया गया

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने रुपये के सरकारी कोष गबन के 15000/- रू0 पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार।

लखनऊ कमिश्नरेट थाना अलीगंज पुलिस ने रुपये के सरकारी कोष गबन के 15000/- रू0 पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार। सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम की सफलता डीसीपी उत्तरी क्षेत्र की सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने 52 लाख रुपये से अधिक के सरकारी कोष के गबन के मामले में एक वांछित पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पर 15,000/- रुपये का इनाम भी घोषित था डीसीपी उत्तरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत, दिनांक 14 सितंबर, 2025 को सर्विलांस टीम और थाना अलीगंज की संयुक्त टीम क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। गश्त के दौरान, टीम को एक विश्वसनीय सूचना स्रोत (मुखबिर) से जानकारी मिली कि वांछित अभियुक्त पुरनिया पुल के नीचे खड़ा है और शीघ्रता करने पर उसे पकड़ा जा सकता है तत्काल सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुँची। टीम को देखकर अभियुक्त तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेर लिया और उसकी पूछताछ की। उसने स्वयं को अजय कुमार वर्मा, पुत...

थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी / अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

थाना सैरपुर पुलिस टीम द्वारा पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।  14/09/2025 को आगन्तुक श्री संजय सिंह निवासी ग्राम नमाखेड़ा पो० जमीपुर थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा सूचना दी गयी कि मेरे द्वारा अपनी बेटी प्रिया सिंह उम्र 27 वर्ष का विवाह शैलेन्द्र सिंह के साथ 24 फरवरी 2018 को हुआ था दमाद शैलेन्द्र सिंह पुत्र शिव वीर सिंह उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी मोहिबुल्लापुर मकान नं0 533/133 थाना मड़ियाँव लखनऊ मूल निवासी म०नं0 532/5/4 चौधरी टोला अलीगंज थाना अलीगंज लखनऊ द्वारा बेटी प्रिया सिंह उम्र 27 वर्ष को प्रताड़ित किया जाता था दामाद द्वारा प्रताड़ना से परेशान होकर बेटी द्वारा रेल से कट कर दिनाँक 13/09/2025 को आत्म हत्या कर लेने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुआ था। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/2025 धारा 85/108 बी0एन0एस0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री राम देव द्वारा सम्पादित की जा रही थी। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गयी तत्पश्चात उच्चाधिकारीगण द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वाछिंत अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह प...

ई रिक्शा चालकों को लेकर क्यूं हो गये आला अधिकारी खामोश‌ क्यूं नहीं चलाया जा रहा है ई रिक्शा चालकों पर अभियान

ई रिक्शा चालकों को लेकर क्यूं हो गये आला अधिकारी खामोश‌ क्यूं नहीं चलाया जा रहा है ई रिक्शा चालकों पर अभियान। लखनऊ शहर में ई रिक्शा चालकों का आतंक नक्खास चौराहे पर चर्ख चौराहे पर चौंक चौराहे पर लगातार देखने को मिलता है कि ई रिक्शा चालकों का जमावड़ा लगा हुआ दिखाई देता है ,ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध अभियान भी चलाया जाता है पर कोई अभियान कुछ दिन के लिए लागू किए जाते हैं उसके बाद सब शांत होता हुआं नजर आता है न तो इनके रूट तय किये जा रहे न तो इनके डाकुमेन्ट की जांच की जा रही है आज पूरे शहर को जाम में उलझाकर रख दिया है यहि नहीं एक एक व्यक्ति के पास चार,चार ई रिक्शा मौजूद हैं कम उम्र के लोग भी धड़ल्ले से दौड़ा रहे ई रिक्शा न तो इनके पास लाइसेंस है न तो इनके पास कोई कागजात आला अधिकारियों को यदि इन्हीं सब रास्तों से निकलना पड़ता है तो ई रिक्शा चालक के जाम में फस फंसा कर निकलना पड़ता है सबसे बड़ी डील परिवहन विभाग की है जो इन लोगो पर लगाम लगाने में असमर्थ हैं वहीं यही ई रिक्शा चालक अपनी ई रिक्शा पर अपने ही मिलने वाले लोगो को सवारी बनाकर बैठा लेते हैं फिर कोई कमजोर हो या पैसे वाली सवारी को बैठाकर ...

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मडियांव पुलिस टीम द्वारा 5 अदद वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

लखनऊ कमिश्नरेट थाना मड़ियांव की पुलिस टीम द्वारा अपराध रोकथाम एवं देखरेख के दौरान क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार  करके की गई कार्यवाही दो चरणों की गयी। दिनांक 14.09.2025 को थाना मडियांव पुलिस की टीम ने दो वांछित अभियुक्तों, जिनके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी थे, को गिरफ्तार किया दिनांक 15.09.2025 को टीम ने तीन अन्य वांछित अभियुक्तों को उनके विरुद्ध जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया।वासुदेव यादव, पुत्र श्रीराम यादव, निवासी मानखेड़ा, थाना मडियांव, उम्र लगभग 35 वर्ष। इनके विरुद्ध थाना मडियांव के वाद संख्या 87/13, अ.सं. 152/13 धारा 380 आईपीसी (चोरी) का मामला दर्ज है व्यवसाय  खेती)सूरज पाल, पुत्र स्वर्गीय धनीराम, निवासी रौशनाबाद, थाना मडियांव, उम्र लगभग 36 वर्ष। इनके विरुद्ध भी थाना मडियांव के वाद संख्या 87/13, अ.सं. 152/13 धारा 380 आईपीसी का मामला दर्ज है। (व्यवसाय मजदूरी)अशोक कुमार मौर्या, पुत्र गनेश प्रसाद मौर्या, निवासी ग्राम खरगापुर जानकीपुरम विस्तार, थाना जानकीपुरम, उम्र लगभग 35 वर्ष। इनके विरु...