आज लखनऊ में मिशन शक्ति” फेज-05 के तहत जनपद लखनऊ में कन्या पूजन (मेगा इवेंट) का भव्य आयोजन मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-05) के अंतर्गत आज दिनांक 30 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी लखनऊ के नेतृत्व एवं निर्देशन में कन्या पूजन कार्यक्रम (मेगा इवेंट) का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया। यह कार्यक्रम महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर, लोक बंधु चिकित्सालय, लखनऊ में आयोजित हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. बबीता सिंह चौहान, माननीय अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग, उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाणपत्र वितरित किए कार्यक्रम के दौरान श्री सुधाकर शरण पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ द्वारा 25 कन्याओं का चरण पखारकर, रोली-अक्षत लगाकर स्नेहपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया। उपस्थित कन्याओं को उपहार स्वरूप भेंट भी प्रदान किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में पात्र बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई।इस अवसर पर एसीपी कृष्णा नगर विकास कुमार पांडेय ने महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज-05 ...